Janta Reporter

Janta Reporter हम हैं आपके आसपास ,हर खबर आपका शहर

06/09/2024

सोनीपत विधानसभा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी निखिल ने ऐसा क्यों कहा, कविता जैन है उनके घर की मेंबर?

06/09/2024

टिकट मिलने के बाद पवन kharkhoda ने क्या कहा.

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी सोनीपत के 4 सिटिंग एमएलए को दोबारा से दी गई टिकट.. सुरेंद्र पवार सोनीपत, जयवीर वाल्मीकि खरखो...
06/09/2024

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी सोनीपत के 4 सिटिंग एमएलए को दोबारा से दी गई टिकट..

सुरेंद्र पवार सोनीपत, जयवीर वाल्मीकि खरखोदा, जगबीर मलिक गोहाना और इंदुराज भालू बरोदा सीट के लिए प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी ने बनाए हैं..

28/12/2023

मुरथल टोल कर्मियों की गुंडागर्दी आई सामने,कार्रवाही न करने पर उठे सवाल

30/10/2023

Sonipat सोनीपत में ऐसा हुआ धमाका, घरों से बाहर निकले लोग, बम निरोधक टीम पहुंची, मामला दर्ज

26/07/2023

गन्नौर के घसोली-चंदौली गांव की यमुना नदी में गिरी आसमानी बिजली!ऐसा ख़तरनाक मंजर कभी नहीं देखा!

09/07/2023

नगर निगम प्रशासन की व्यवस्था ने शहर को डुबोया!
डूब गया सोनीपत!

08/07/2023

बारिश में सोनीपत के हालात

29/06/2023

कैथल-पंजाब के मलेरकोटला के भैंस व्यापारियों की घग्गर नदी की दल दल में फसने 40 भैंसों की मौत।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने क...
19/05/2023

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था. साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था...

19/05/2023

पंचकूला - बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता का हुआ देहांत

भारत सरकार का टीबी मुक्त अभियान 2025। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की पहल।जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत सरकार का टीवी मुक्त ...
18/05/2023

भारत सरकार का टीबी मुक्त अभियान 2025।
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की पहल।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत सरकार का टीवी मुक्त अभियान 2025 में भारत को टीबी से मुक्त करने की मुहिम छेड़ी हुई है इसी मुहिम के तहत सोनीपत से हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी ने अपनी फैक्ट्री अपनी यूनिट को टीवी मुक्त करने का ले लिया आज 18 मई 2023 को हिंदुस्तान युनिलीवर खेवडा सोनीपत में द यूनियन, टीबी यूनिट सोनीपत एवं उजाला सिग्नस हॉस्पिटल तीनों ने मिलकर हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं टीबी की स्क्रीनिंग का कैंप स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर आर्मिंडम चटर्जी स्टेटस टेक्निकल एडवाइजर, डाक्टर निकिता जो कि यूनियन की तरफ से उन्होंने वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को टीबी के लक्षण के बारे में बताया और यह भी बताया कि टीबी की जांच करनी कितनी जरूरी है कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डिस्टिक टीबी ऑफिस डॉक्टर तरुण यादव एवं उनकी टीम मौजूद रही हिंदुस्तान युनिलीवर की तरफ से यूनिट हेड अभिषेक जैन एवं यूनिट एच आर इंदर सिंह मौजूद रहे उजाला सिग्नस हॉस्पिटल की तरफ से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें हॉस्पिटल के हेड सुरेश कालरा ने बताया कि हमने यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच भी किया टीवी फ्री इंडिया बनाने में सोनीपत में उजाला सिग्नस हॉस्पिटल यूनियन डिस्ट्रिक्ट टीम के साथ करार हुआ है जिसमें की सोनीपत को जल्दी से जल्दी टीवी मुक्त किया जाना है।

Address

Sonipat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Reporter:

Share