08/11/2025
सरचार्ज माफी :-31-8-2024 से पहले के बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा ब्याज माफी योजना चलाई गई है जिसमें 31-8-2024 से पहले के बकाया बिजली बिल का 9-05-2025 तक सारा ब्याज माफ है व बची हुई राशि एकमुश्त भरने पर 10% की छुट भी दी जाएगी। इसमें फैमिली आईं डी में इनकमं की कोई कंडीशन नहीं है यह योजना सिर्फ 11-11-2025 तक ही लागू रहेगी जिसके केवल पांच दिन बाकी हैं इसलिए जल्द ही योजना का लाभ उठाएं 💡
नोट:- जिनके कनैक्शन बिल न भरने के कारण कट चुके हैं वो भी स्कीम के तहत बिल जमा करवाकर दोबारा कनैक्शन लें सकते हैं