
20/09/2025
झज्जर की बेटी सुरुचि फोगाट ने अपने कठिन परिश्रम, सादगी और देसी मिट्टी की ताकत से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है।
सिर्फ 19 वर्ष की उम्र में विश्व शूटर रैंकिंग में नंबर-1 बनना न सिर्फ एक खिलाड़ी की उपलब्धि है, बल्कि हरियाणा की हर बेटी और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सुरुचि की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का मान-सम्मान विश्व पटल पर ऊँचा किया है। उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ, आगे बढ़ो और देश की बेटियों के लिए हौसले की मिसाल बनो।