Mehak Phoughat Vlogs

Mehak Phoughat Vlogs छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
इच्छाओं का क्या वो तो पल पल बदलती है..💞

झज्जर की बेटी सुरुचि फोगाट ने अपने कठिन परिश्रम, सादगी और देसी मिट्टी की ताकत से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है।स...
20/09/2025

झज्जर की बेटी सुरुचि फोगाट ने अपने कठिन परिश्रम, सादगी और देसी मिट्टी की ताकत से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है।

सिर्फ 19 वर्ष की उम्र में विश्व शूटर रैंकिंग में नंबर-1 बनना न सिर्फ एक खिलाड़ी की उपलब्धि है, बल्कि हरियाणा की हर बेटी और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सुरुचि की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का मान-सम्मान विश्व पटल पर ऊँचा किया है। उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ, आगे बढ़ो और देश की बेटियों के लिए हौसले की मिसाल बनो।

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान से लेकर राष्ट्र की एकता, अखंडता, गौरव और समृद्धि के प्रति समर्पित भारत के...
17/09/2025

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान से लेकर राष्ट्र की एकता, अखंडता, गौरव और समृद्धि के प्रति समर्पित भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Bharatiya Janata Party (BJP)Narendra Modi

16/09/2025

जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे बच्चों
#दक्ष_फौगाट और #जसमीत_रापडिया

तुम हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए हो और हम भाग्यशाली हैं कि तुम हमारे साथ हो। मैं कामना करती हूँ कि तुम्हारा साल खुशियों और सफलताओं से भरा रहे। मेरे प्यारे भतीजे व भतीजी आपका जन्मदिन भी उतना ही शानदार हो जितना आप हो ।
🎂🎂🎂💐💐💐

भारतीय महिला हॉकी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए और महिला एशिया कप 2025 में गर्व से रजत पदक घर लाने के लिए बधाई।पूरे...
14/09/2025

भारतीय महिला हॉकी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए और महिला एशिया कप 2025 में गर्व से रजत पदक घर लाने के लिए बधाई।

पूरे टूर्नामेंट में आपका टीमवर्क और अतुलनीय परिश्रम वास्तव में प्रेरणादायक रहा है। आप सभी को भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। आप ऐसे ही भारत का नाम रोशन करते रहे।

आप सभी समस्त देशवासियों को 'हिन्दी दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।
14/09/2025

आप सभी समस्त देशवासियों को 'हिन्दी दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।

ओलिंपियन पहलवान श्री बजरंग पूनिया जी के पिता श्री बलवान सिंह पूनिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।मैं ईश्वर से प्...
11/09/2025

ओलिंपियन पहलवान श्री बजरंग पूनिया जी के पिता श्री बलवान सिंह पूनिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।

भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई।मैं आपके सफल एवं सार्थक कार्यकाल की काम...
09/09/2025

भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई।

मैं आपके सफल एवं सार्थक कार्यकाल की कामना करता हूँ और राज्यसभा की गरिमा के संरक्षक के रूप में आपकी इस नई यात्रा हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।

 ीं_बार_रक्त_दान❤️रक्त दान ही जीवन दान हैआपका दिया रक्त, किसी की साँसों में जीवन भर दे, एक बूँद से ही, आशा का दीप प्रज्व...
07/09/2025

ीं_बार_रक्त_दान❤️

रक्त दान ही जीवन दान है

आपका दिया रक्त, किसी की साँसों में जीवन भर दे, एक बूँद से ही, आशा का दीप प्रज्वलित कर दे. निःस्वार्थ भाव से किया यह दान, सबसे है महान, बचा ले कई जिंदगियां, बन जाए जीवन का गान. इसलिए कहा गया रक्तदान ही जीवन दान है

आभार – पंजाब केसरी परिवार का, जिन्होंने मुझे सम्मानित किया!

बड़ा भाई चाहे जितना भी गुस्से वाला क्यों ना हो,लेकिन अपने छोटे भाई का ख्याल हमेशा खुद से ज्यादा रखता है 👬❤️🤗🙏💯🌟 #भाई_भाई...
30/08/2025

बड़ा भाई चाहे जितना भी गुस्से वाला क्यों ना हो,
लेकिन अपने छोटे भाई का ख्याल हमेशा खुद से ज्यादा रखता है 👬❤️🤗🙏💯🌟
#भाई_भाई_का_प्यार

आप सभी के सहयोग,आशीर्वाद और पुलिस प्रशासन की मदद से यह बिटिया परिवारजनों को सकुशल मिल गई सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद 🙏
29/08/2025

आप सभी के सहयोग,आशीर्वाद और पुलिस प्रशासन की मदद से यह बिटिया परिवारजनों को सकुशल मिल गई सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद 🙏

ये शाक्षी जो की हमारे गन्नौर की बेटी है, इसकी आयु 11 साल है  ये आज दोपहर 12.30 बजे से कन्या स्कूल के पास गनौर से लापता ह...
28/08/2025

ये शाक्षी जो की हमारे गन्नौर की बेटी है, इसकी आयु 11 साल है ये आज दोपहर 12.30 बजे से कन्या स्कूल के पास गनौर से लापता है जिसको भी ये लड़की दिखाई दे. कृपया इस नंबर पर संपर्क करें करे ! सभी भाईयों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस मैसेज को अपने हर ग्रुप में, हर जानकारी भेजें! आपकी एक छोटी सी कोशिश इस बेटी को अपने घर पर ला सकती है! 9499333620
9996447382 9466353767,9034008469

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।विघ्नविनाशक गणपति बप्पा का आशीर्वाद आप सभी के जीवन में सु...
27/08/2025

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

विघ्नविनाशक गणपति बप्पा का आशीर्वाद आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।

गणपति बप्पा मोरया!

Address

Ganaur
Sonipat
131101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mehak Phoughat Vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mehak Phoughat Vlogs:

Share