20/01/2023
सच्ची घटना~गैर मर्द के साथ पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर पत्नी को उतारा मौत के घाट। शव को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी में डालकर बगिया restaurent (अशोक यात्री निवास) में लेकर गया। रेस्तरां प्रबंधक दोस्त केशव कुमार के साथ मिलकर शव को तंदूर में डालकर जलाने की वारदात को दिया अंजाम। #राजधानी #दिल्ली की
सच्ची घटना
आने वाला वक्त न जाने किस रूप में हमारे सामने आएगा कोई नही जानता। मगर हम कुछ कर सकते है तो आने वाले वक्त की आहटो को भांप सकते है। ये भी तभी मुमकिन है जब हम अपनी आखों और कानों को खुला रखे। इसमें आपकी मदद करेगा हमारा चैनल सच्ची घटना। क्राइम की दुनिया की हर #सच्ची #घटना से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहे। सतर्क रहे।
इसी तरह की सच्ची घटनाओं को आपको सुनाने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। जुड़े रहे हमारे चैनल से।
.official
धन्यवाद