Team Harsh Chhikara

Team Harsh Chhikara TEAM HARSH CHHIKARA OFFICIAL PAGE.

ये हर्ष छिकारा का BACKUP पेज ?

19/09/2025

हरियाणवी कलाकार उतर कुमार सही है या ग़लत 🤝

13/09/2025

गाँव गाँव शेयर करके जरूर पहुँचाना!!

13/09/2025

रोहतक ग्रीवेंस मीटिंग का हाल देखिये, एक महिला और उसकी बेटी को बोलने नहीं दिया जा रहा ऊपर से बड़े ही बदसलुकाना ढंग से धक्के मारकर बाहर किया जा रहा है

मेरी सख्त आपत्ति है कि आपकी ग्रीवेंस जाए भाड़ में, किसी की सुनाई नहीं कर सकते तो मत करो, लेकिन एक लड़की और बूढ़ी औरत के साथ ऐसी बदसलूकी तो मत करो

और हैरानी की बात है कि ये सब हुआ सामने बैठे सांसद, विधायक, मंत्री, DC SP सबकी मौजूदगी में, अंततः नौबत ये आ गई कि पुलिस जब उन्हें (लड़की और महिला को) बिल्कुल पीछे लेकर जा चुकी थी तो वे विरोध में हद से ज्यादा चीखने चिल्लाने लगी और हंगामा कर दिया, ऊपर से मीडिया वालों ने उनकी कवरेज करी और मंत्री को जाकर टोका तब जाकर मंत्री ने उन्हें बुलाया

सवाल उठता है क्या ये होती है ग्रीवेंस ..?? सच पूछो तो एक ग्रीवेंस तो खुद थारे खिलाफ बैठनी चाहिए जो महिलाओं को भी पशुओं की तरह ट्रीट कर रहे हो

वैसे ग्रीवेंस की मीटिंग में मौजूद विपक्षी पार्टी के विधायक बी.बी. बत्तरा को notice कीजिये, मौके पर मौजूद होने के बावजूद अपनी आपत्ति दर्ज करवाना तो दूर मंत्री जी को सलामी ठोककर निकल लिये

वाह रे मेरे देश के नेताओ ! तुम चुल्लू भर पानी क्यों नहीं पी लेते

जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना, स्वार्थी नही !
11/09/2025

जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना, स्वार्थी नही !

10/09/2025

आभार न्यूज़ 24 नेशनल मीडिया आखिर कोई तो हमारी मेहनत को दिखा रहा है!!!

10/09/2025

बारिश के कारण घर गिरने से जवान औरत की नीचे दबकर मौत हो गई साथ में 14 साल की बेटी को काफ़ी गंभीर चोट आई है,,30 गज का मकान था जो खत्म हो चुका है पिता मजदूरी करता है छोटी छोटी 2 बेटियाँ 1 बेटा है इस दुख की घड़ी में आप वीडियो देखकर पूरी जरूर बताना क्या सही किया!!!

09/09/2025

मेरे पास ये नकद रूपिये है हम किसी की हैल्प करना चाहते है !!!

09/09/2025

एक माँ की ख़ुशी से ज्यादा और क्या ही चाहिए 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

08/09/2025

ये धनाना गाँव है गोवा मत समझ लेना_आखिर कहाँ सोई हुई है सरकार 🤝

08/09/2025

जुआँ गाँव पूरा पानी में डूब चुका है, लेकिन जब पंचायत मदद के लिए CM साहब के पास गई तो उन्हें कोई जवाब तक नहीं मिला।

गाँव वाले अपनी मेहनत और सामूहिक सहयोग से अपने खेत-खलिहान और गाँव को बचाने में जुटे हुए हैं।
इस कठिन समय में गाँव की किसानी को बचाने के लिए आपके साथ से टीम हर्ष छिकारा ने 51,000 रुपये का डीज़ल सहयोग दिया गया, ताकि पानी की निकासी और जमीन को सुरक्षित रखने के प्रयास जारी रखे जा सकें।

👉 यह वीडियो इस संघर्ष और गाँववासियों के साहस को दिखाता है।
🙏 आप भी इस मुहिम से जुड़ें और सहयोग दें

Address

Sonipat

Telephone

+918398888901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team Harsh Chhikara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Team Harsh Chhikara:

Share