Times Mail

Times Mail Official Page Times Mail
Website- http://hindi.timesmail.in/
Website English- http://timesmail.in/
(4)

21/08/2025

भाजपा के बड़े नेता को पटक-पटक कर मारा • दांत तोड़ा पैसा छीना चेन लूटा | BJP | Yogi | Modi | RSS

गज़ा से रिपोर्टिंग करने वाले तमाम पत्रकार, दुनियां के सबसे बहादुर पत्रकार है. अल जज़ीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ और उनकी ट...
12/08/2025

गज़ा से रिपोर्टिंग करने वाले तमाम पत्रकार, दुनियां के सबसे बहादुर पत्रकार है. अल जज़ीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ और उनकी टीम पर इसरायल ने मिसाइल से हमला कर उनका कत्ल कर दिया है.

तमाम पत्रकार इस वक्त अमेरिका के प्रॉक्सी इसरायल के निशाने पर है, जो गज़ा में ज़ायोनियों के नरसंहार को दिखा रहे हैं.

गज़ा में तमाम रिपोर्टर इस वक्त इसरायल के वाहियात चेहरे को दुनियां के बेनकाब कर रहे हैं. जिन पत्रकारों ने पश्चिमी के साम्राज्यवाद के आगे घुटने नहीं टेके, उनको अमेरिका के समर्थन वाले कठपुतली इसरायल ने मार दिया। पर अफसोस इन तमाम वाहियात हरकतों के पीछे खुद उसी अमेरिका का हाथ है जिसके नेता डोनाल्ड खुद को शांतिदूत कहते हैं.

इसरायल और अमेरिका ने अपने नापाक मंसूबे को छिपाने के लिए 2023 से अबतक 270 से ज़्यादा पत्रकारों की हत्याएं की है. इनमें 3 लेबनान और 2 इसरायल के पत्रकार भी शामिल है. सबसे ज़्यादा फलस्तीनी पत्रकारों की हत्या की गई है. क्योंकि वो अपनी मात्रभूमि गज़ा से रिपोर्टिंग कर रहे थे और गज़ा में अमेरिका के समर्थन से नरसंहार को दुनियां के सामने पेश कर रहे थे.

टाइम्स मेल की टीम गज़ा में शहीद कर दिए पत्रकार अनस अल शरीफ की हिम्मत, बहादुरी और जज़्बे को खिराज पेश करती है.

All the journalists reporting from Gaza are the bravest journalists in the world. Al Jazeera journalist Anas Al Sharif a...
12/08/2025

All the journalists reporting from Gaza are the bravest journalists in the world. Al Jazeera journalist Anas Al Sharif and his team were killed by Israel in a missile attack.

All the journalists are currently being targeted by America's proxy Israel, who are showing the genocide of the Zionists in Gaza.

All the reporters in Gaza are currently exposing the ridiculous face of Israel to the world. The journalists who did not bow down to the imperialism of the West were killed by Israel, a puppet supported by America. But sadly, the same America, whose leader Donald calls himself a peacemaker, is behind all these ridiculous acts.

Israel and America have killed more than 270 journalists since 2023 to hide their evil intentions. These include 3 journalists from Lebanon and 2 from Israel. Most of the Palestinian journalists have been killed. Because he was reporting from his homeland Gaza and was exposing the US-backed genocide in Gaza to the world.

The Times Mail team pays tribute to the courage, bravery and passion of journalist Anas al-Sharif who was martyred in Gaza.

07/08/2025

हलक़ में अटकी 56 इंच की ज़बान • सनम बेवफ़ा मोदी का यार | Asaduddin Owaisi | PM Modi | Trump | Russia

06/08/2025

मुस्लिम प्रिंसिपल को हटाने के लिए साजिश • श्रीराम सेना ने पानी टंकी में मिलाया ज़हर

05/08/2025

Maharashtra में Muslim समझ कर Hindu की Bakery फूंक दी • Pune का Yavat गांव में बवाल

भाई रे भाई गजब हो गया रे भाई.. 😍😍😍यूपी वाले भाई ने सावन के महीन में दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में बिरियानी खाने पहुंच...
04/08/2025

भाई रे भाई गजब हो गया रे भाई.. 😍😍😍
यूपी वाले भाई ने सावन के महीन में दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में बिरियानी खाने पहुंचे. वेज वालों दोस्तों ने वेट बिरियानी खाया. नॉनवेज वालों ने गोश्त वाली बिरियानी खाई. वेज और नॉनवेज वाले दोस्तों ने खूब दबा-दबाब कर बिरियानी खाया. जब बिल भरने की बारी तो एक वेज वाली थाली में हड्डी दिखाकर तमाशा करने लगे. गोरखपुर में ठूंस-ठूस कर बिरियानी चांपने के बाद हड्डी पर बवाल होने लगा.

सावन के महीने में धर्मभ्रष्ट करने का इल्ज़ाम लगने लगा. खाने वाले भी हिन्दू. पचाने वाले हिन्दू. और रेस्टोरेंट चलाने वाला भी हिन्दू. इतना छीछा लेदर होता देखकर रेस्टोरेंट वाले भी इनकी चालाकी समझ गए. सीसीटीवी खंगाला गया तो पता चला कि हिन्दू भाईयों ने हिन्दू रेस्टोरेंट वालों को ही चूना लगाने की योजना बनाई थी. नॉनवेज वाली टेबल से दोस्त हड्डी ली और अपनी थाली डाल कर धर्मभ्रष्ट और सावन की नौटंकी करने लगा. अब मामला पुलिस का है. काश दुकान अब्दुल की होती. तो सावन के महीने इनका रौद्ररूप देखने को मिलता.

अब घटना को विस्तार समझें. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है. जहां शास्त्री चौक के पास 'बिरयानी बे' रेस्टोरेंट है. जहां वेज बिरयानी में हड्डी मिलने का दावा करते हुए कुछ नौजवानों ने हंगामा किया. इससे पहले भी इसी रेस्टोरेंट में ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है.

घटना 31 जुलाई की रात की है, जब 12-13 लोग बिरियानी का ज़ायका लेने आए. कुछ ने वेज तो कुछ ने नॉनवेज ऑर्डर किया. एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का आरोप लगाया और धार्मिक भावनाएं आहत करने की बात कही. रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने सफाई देते हुए बताया कि वेज और नॉनवेज दोनों पकवान अलग-अलग बनाए जाते हैं, फिर एक ही थाली में हड्डी कैसे आ सकती है?

उन्होंने आरोप लगाया कि युवक जानबूझकर झूठा आरोप लगाकर पैसा बचाना चाहते थे और इसलिए झगड़ा किया. पुलिस मौके पर आई, सीसीटीवी फुटेज देखे और आरोप लगाने वालों को रेस्टोरेंट से बाहर कर दिया. बाद में रेस्टोरेंट मालिक ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जिसमें युवक खुद नॉनवेज प्लेट से हड्डी उठाकर वेज थाली में डालते हुए दिखाई दे रहा है.

रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि वे लंबे समय से ईमानदारी से बिजनेस कर रहे हैं और किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना उनका इरादा नहीं है. अब वे पुलिस में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि झूठे आरोप लगाने वालों को सजा मिल सके.

03/08/2025

मोदी राज में भगवा गुंडों से बेटी बचाओ • मुस्लिम बेटी के परिवार पर ही केस | PM Modi CM Yogi | BJP

03/08/2025

America को Saudi Arabia का ज़ोरदार तमाचा • Trump के सीने पर चढ़कर Palestine को दर्जा

29/07/2025

मुल्ला पांच हज़ारी की खातिरदारी, दलालों से सावधान मुसलमानों

सपा सरबराह अखिलेश यादव की बीवी और एमपी डिम्पल यादव पर ग़लत ज़बान इस्तेमाल करने वाले भाजपा के समर्थक मौलाना साजिद रशीदी क...
29/07/2025

सपा सरबराह अखिलेश यादव की बीवी और एमपी डिम्पल यादव पर ग़लत ज़बान इस्तेमाल करने वाले भाजपा के समर्थक मौलाना साजिद रशीदी की मंगल के दिन पिटाई कर दी गई है. एक न्यूज़ डिबेट शो में शरीक होने के लिए नोएडा पहुँचे रशीदी पर स्टूडियो में ही हमला कर दिया गया. मौलाना का कहना है कि ये हरकत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने की है. साजिद रशीदी ने दिल्ली की एक मस्जिद में सांसद डिम्पल यादव के पहनावे को लेकर एक बयान दिया था जो काफ़ी विवादित था. इसी वजह से रविवार को उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. पर कानूनी होने के बाद भी इस तरह से मारपीट की उम्मीद नहीं की गई थी. मौलाना अक्सर टीवी डिबेट में जाते हैं. मौलाना भले ही मुस्लिमों की नुमाइंदगी न करते हो. पर मीडिया ने उनको मुस्लिम बनाकर पेश किया है. आज मौलाना की बहुत पूछ है. लेकिन इनका सवाल अपनी जगह काफी खास माना जाएगा. इनकी भाषा को मुस्लिम समाज भी स्वीकार नहीं करता है. लेकिन इनका उठाया गया सवाल नकारा नहीं जा सकता. विदेशों में जाने वाले बीजेपी के नेता अपनी बेटियों को मस्जिद के तौर तरीके के हिसाब से ही मस्जिद में ले जाते हैं. भारत में धार्मिक स्थलों को सियासी अखाड़ा बना दिया गया. मस्जिद में जाने से किसी को नहीं रोका जा सकता. खुले सर जाना भी मस्जिद का मज़ाक बनाने जैसा है. इसकी ज़िम्मेदारी नेताओं से ज़्यादा उन ईमाम और आलिमों की है. जो मस्जिद की ज़िम्मेदारी को संभालते हैं.

दुश्मन को कमज़ोर समझना कभी कभी भारी पड़ जाता है. जिस हमास को मारने के लिए इसरायल ने अपनी फौज को गज़ा में भेजा था. वो दो ...
28/07/2025

दुश्मन को कमज़ोर समझना कभी कभी भारी पड़ जाता है. जिस हमास को मारने के लिए इसरायल ने अपनी फौज को गज़ा में भेजा था. वो दो टांग पर चल कर जाते हैं और कंधे पर लौट कर आते हैं. लेकिन घर के बजाए. इसरायल के मिलिट्री कब्रिस्तान में आ रहे हैं. गज़ा में फलस्तीनियों का कातिल और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल नेतन्याहू अपनी सेना की ज़िन्दगी को खतरे में डाल रहा है. जिस अमेरिका के दम पर इसरायल ने गज़ा में अपनी फौज उतार दी है. वही अमेरिका दुनियां के कई देशों से मुंह छिपाकर भागा है.

शनिवार की शाम ग़ज़ा के दक्षिणी हिस्से में हुए एक धमाके में दो इसराइली सिपाही मारे गए और एक अफ़सर ज़ख़्मी हो गया — ये बात इसराइली फ़ौज ने इतवार सुबह बताई. जो सिपाही मारे गए, मरने वालों में मेंटेनेंस कोर के अफ़सर भी शामिल है. ये इसरायल की गोलानी ब्रिगेड की रिकॉन यूनिट में तैनात थे. शुरुआती जाँच में इसरायली फ़ौज ने बताया कि ये सब एक बख़्तरबंद गाड़ी में थे, जो ख़ान यूनुस में चल रहे ऑपरेशन के दौरान एक धमाके की चपेट में आ गई.

इनको मारने की ज़िम्मेदारी गज़ा सरकार की मिलिट्री विंग अल-कस्साम ब्रिग्रेड ने ली है. हमास के सैनिकों ने इनकी बख्तरबंद गाड़ी के चिथड़े उड़ा दिए हैं. लेकिन इसरायल की सेना अभी भी हमास से लड़ने के बजाए गज़ा के आम लोगों से लड़ रही है जो हमास के खौफ को दिखाने के लिए काफी है. इसरायली सैनिकों के मारे जाने से आईडीएफ बहुत दुखी है. उसके गला फाड़ कर रो रहे हैं. तस्वीरे प्रतिकात्मक और काफी प्रभावशाली है.

जाँच में ये भी सामने आया है कि हमास के लड़ाके शायद एक सुरंग से निकलकर आए और गाड़ी के साइड में बम लगाकर चले गए। उस वक़्त गाड़ी में फ़ौजी मशीनों की मरम्मत करने वाली टीम मौजूद थी।

इस धमाके में कैप्टन आमिर साद और सिपाही इनोन वाना की मौत हो गई, और गोलानी ब्रिगेड का एक अफ़सर ज़ख़्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अब 'मौडरेट' यानी मध्यम बताई गई है।

Address

Sonitpur District

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Mail posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Times Mail:

Share