सोनपुर के भविष्य

सोनपुर के भविष्य in this page provided upload news

28/09/2024

सारण के छपरा में नाबालिक की मां ने JD public school के कर्मी पे लगाया रे ० प का आरोप; जांच जारी Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav Nitish Kumar

        छपरा हुआ कलंकित,एक नाबालिक बच्ची से रेप की घटना प्राइवेट स्कूल कैम्पस मे, छात्राये स्कूल मे भी सुरक्षित नहीं,सरक...
26/09/2024

छपरा हुआ कलंकित,एक नाबालिक बच्ची से रेप की घटना प्राइवेट स्कूल कैम्पस मे, छात्राये स्कूल मे भी सुरक्षित नहीं,सरकार ऐसे अपराधी और ऐसे स्कूल को कड़ी से कड़ी सजा दे,ताकि भविष्य मे कोई ऐसा करने का सोचे तक नहीं, Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav Nitish Kumar

 ाव_दुर्घटना_अपडेट कल जैतियां पावर हाउस के पास जो नाव दुर्घटना हुई थी उसमें लापता हुए 04 लोगों में से 03 लोगो का शव बराम...
20/09/2024

ाव_दुर्घटना_अपडेट

कल जैतियां पावर हाउस के पास जो नाव दुर्घटना हुई थी उसमें लापता हुए 04 लोगों में से 03 लोगो का शव बरामद हो गया है.
इनकी पहचान नागेंद्र राय, भीष्म कुमार और मृत्युंजय राय के रूप में की गई है. वहीं अभी लापता लोगों में शामिल मुकेश कुमार की खोजबीन जारी है. लापता मुकेश राय के पिता भूषण राय इस हादसे में करेंट लगने से झुलस कर घायल हो गए थे और इलाजरत है.

ये समस्त जानकारी गंगाजल पंचायत के पूर्व मुखिया पति देवेंद्र गोप ने दी ।।

20/09/2024

दो दिन से खारिका फीडर मे अभी तक बिजली नहीं है,लोग रातभर अँधेरे मे और दिनभर गर्मी मे रहने को मजबूर,ये है डिजिटल बिजली

सोनपुर के गंगाजल पंचायत के बबूरवानी (दुधैला मठ) के पास बिजली के पोल से टकराकर करेंट लगने से नाव हुई दुर्घटना ग्रस्त,16 ल...
19/09/2024

सोनपुर के गंगाजल पंचायत के बबूरवानी (दुधैला मठ) के पास बिजली के पोल से टकराकर करेंट लगने से नाव हुई दुर्घटना ग्रस्त,
16 लोग नाव पर थे सवार, जिसमें 2 लोग करेंट लगने से झुलस गए एवं 4 लोगों के लापता होने की है जानकारी, 10 सुरक्षित बचाएं गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतिया पावर हाउस के पास बाढ़ के पानी में नाव बिजली के पोल से टकड़ा गई जिससे करेंट लगने के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।।
पुर्व मुखिया पति देवेंद्र गोप ने दी घटना की जानकारी,

तस्वीर प्रतीकात्मक है ।।

19/09/2024

पानी के तेज बहाव में सड़क से बहा ट्रैक्टर ,
ट्रैक्टर पर सवार सभी सुरक्षित,
सबलपुर के योगी बाबा स्थान के पास की है घटना ।।

कोनहारा घाट श्मशान में दाह संस्कार के लिए नहीं बची एक इंच भी जमीन। 50.04 मीटर पर पहुंचा गंडक का जलस्तर, डेंजर लेवल के कर...
19/09/2024

कोनहारा घाट श्मशान में दाह संस्कार के लिए नहीं बची एक इंच भी जमीन। 50.04 मीटर पर पहुंचा गंडक का जलस्तर, डेंजर लेवल के करीब पहुंचा। बाढ़ में डूबा श्मशान, शवदाह गृह में दो से तीन घंटा तक अन्त्येष्टि के लिए करना पड़ रहा इंतजार।🙏🙏

18/09/2024

आप सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि आप लोग अपने बच्चों को गांव या घर के आस पास के नदी या पोखड़ के नज़दीक जानें से रोके उनको सावधान रखें, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकता है।। आसपास के नदियों का जलस्तर काफी बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर का सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे सोनपुर क्षेत्र के भरपुरा खरिका सबलपुर और भी कई पंचायत कि किसान भाइयों को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ सभी किसान भाइयों का सब्जी कि खेती बाढ़ कि चपेट में आने से भारी नुक्सान हुआ है।।

आपका अपना:- रितेश कुमार
🙏🙏🙏

Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav Tej Pratap Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Rabri Devi

08/12/2023

सोनपुर मेला थिलेथल

Address

Sonpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सोनपुर के भविष्य posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share