BhupatiRajj Hiravat- Raju Sri Dungargarh

BhupatiRajj Hiravat- Raju Sri Dungargarh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BhupatiRajj Hiravat- Raju Sri Dungargarh, Media/News Company, Sri Dungargarh.

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव प्राप्त करने वाली कु. महिमा दुगड़ को हार्दिक बधाई। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे को ...
27/10/2024

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव प्राप्त करने वाली कु. महिमा दुगड़ को हार्दिक बधाई। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे को आप पर नाज है। आपकी यह सफलता इस क्षेत्र में जाने युवक-युवतियों के लिए प्रेरणास्पद है।💐💐

22/10/2024

श्रीडूंगरगढ़ के सुविख्यात ज्योतिषी, मंत्र-यंत्र के सिद्धस्त पुरुष श्री भार्गव दादा ने कहा था कि जिस दिन शारदीय नवरात्रि शुरू होती है, उसी दिन दीपावली मनाई जाती है। इस संदर्भ में उनके कहे कथनानुसार दीपावली 31अक्टूबर गुरुवार को मनाई जानी चाहिए।

अपने भीतर के रावण रूपी दुर्गुणों को मनोबल के साथ करना होगा स्वाहा, यही दशहरे की सच्ची सार्थकता-राजू हिरावतलोग दौड़े-दौड़े ...
12/10/2024

अपने भीतर के रावण रूपी दुर्गुणों को मनोबल के साथ करना होगा स्वाहा, यही दशहरे की सच्ची सार्थकता-राजू हिरावत

लोग दौड़े-दौड़े रावण देखने जा रहे थे। हर कोई कह रहा था "राक्षस रावण का आज रामजी वध करेंगे"। रावण दहन कमेटी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी थी। वक्त आया उस पल का जब रोचकता के साथ रावण के दहन होते देखने ही वाले थे। तभी रावण ने एक जोरदार आवाज लगाई। उस आवाज से हर कोई हैरान होकर डर गया कि ये रावण अचानक बोल कैसे गया? यह तो पटाखों से भरा एक पुतला मात्र है। लोग यह सोच ही रहे थे कि रावण फिर बोला "आप सभी मुझे यहां जलाने के लिए आये हो, मुझे इसकी कोई दिक्कत नहीं है। परन्तु इतनी भीड़ में कोई एक भी राम जैसा पुरुषोत्तम, न्याय प्रिय, सत्यवादी और विलक्षण व्यक्ति है जो मुझे मारने योग्य हो?" एकबारगी पूरी भीड़ में सन्नाटा छा गया। रावण फिर बोला कि "मैं जानता हूँ कि आप सभी मेरे दहन को देखने आए हो और मेरा दहन करके ही जाओगे। परन्तु यह सिर्फ आप लोगों का मनोरंजन मात्र है। मेरे दहन करने के बाद अगर आप श्रीराम की तरह मर्यादा पुरुषोत्तम बन पाए तो यह मेरे दहन की सार्थकता होगी।" लोगों को दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान की वह सब बातें याद आने लगी जिसने हर एक व्यक्ति को अंदर तक झकझोर दिया था। लोग संवदेनशील होकर खुद को बदलने की सोच ही रहे थे तभी झांकी में राम का स्वरूप धरकर आये एक व्यक्ति ने तीर चलाया और पटाखों से भरे रावण का शानदार आतिशबाजी के साथ दहन हो गया। लोग दर्शकों की तरह तालियां बजाने लगे और अपने-अपने घरों की ओर लौट आए। शहर में दो-तीन दिन बातें चली कि इस बार तो रावण काफी ऊँचा बनाया और राम बनकर आया युवक काफी आकर्षक लग रहा था। तो कुछ लोग कह रहे थे कि आजकल मोबाइल युग ने रावण दहन का क्रेज खत्म कर दिया है। लोग घर बैठे ही लाइव देख लेते हैं।
उधर, दूर कहीं रावण की उन बातों को उस वक्त दहन वाले स्थान पर एक पक्षी भी सुन रहा था और उसने जाते हुए लोगों की बातें भी सुनी। उसने ऊपर आसमान की ओर देखकर अपना माथा पकड़ लिया।

11/10/2024

छैने की मिठाई, काजू-बादाम की मिठाई, घेवर, जलेबी के विशेषज्ञ हलवाई और हेल्पर सम्पर्क करें।
9414587266
(आकर्षक वेतन और आवास व भोजन साथ में)

सरकारें पेड़ लगाने का अभियान चलाती है और सरकारें ही पेड़ काटने का प्रोजेक्ट चलाती है। सैंकड़ों वर्ष पुराने पेड़ों की भरपाई क...
10/10/2024

सरकारें पेड़ लगाने का अभियान चलाती है और सरकारें ही पेड़ काटने का प्रोजेक्ट चलाती है। सैंकड़ों वर्ष पुराने पेड़ों की भरपाई क्या नए पौधे कर पाएंगे? विकास के नाम पर यह कैसा दूषण? जनता को जागरूक होना पड़ेगा अगर उन्हें संतुलित इकोसिस्टम चाहिए। वरना, यूहीं विकास की बलिवेदी पर लाखों पेड़ और उन पर आश्रित लाखों जीव मौत के ग्रास बनते जाएंगे।

28सितम्बर को आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा में अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने से विधायक यूनुस खान ने आहत होकर...
07/10/2024

28सितम्बर को आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा में अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने से विधायक यूनुस खान ने आहत होकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र...

सूरत
24/09/2024

सूरत

30/08/2024

*रविवार से शुरू हो रहा है जैन समाज का पर्युषण महापर्व,*
*9 दिनों तक चलेगा नवाह्निक कार्यक्रम*

11/07/2024

मेरे जन्मदिवस पर मिलकर, कॉल पर, सोशल मीडिया पर अपना स्नेहिल साथ, आशीर्वाद देने वाले सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार। आप सभी अपना स्नेहिल साथ और आशीर्वाद सदैव बनाए रखना।

Address

Sri Dungargarh

Telephone

+919414587266

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BhupatiRajj Hiravat- Raju Sri Dungargarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share