07/09/2025
गांव रायांवाली(सूरतगढ़) में सात आठ दिन पूर्व गांव के एक मंदबुद्धि युवक ने वाटर स्टोरेज डिग्गी में अपने प्राइवेट पार्ट धो लिया, जिसको गांव के वाटर वर्क्स के कर्मचारी ने देख लिया उसके बाद पूरी डिग्गी खाली करवाई गई, फिर सफाई को लेकर विगत सात आठ दिन से गांव के सोशल मीडिया और मौखिक तौर पर लगातार गांव के लोगों और जनप्रतिनिधियो से वार्तालाप किया गया लेकिन नतीजा शून्य रहा, उसके बाद गांव को प्यासा मरते देख गांव के जागरूक युवा महेंद्र स्वामी के नेतृत्व में सफाई करने में जुटे, सफाई का कार्य अंतिम चरण में है, एक दो दिन में गांव की जल सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी, श्रमदान करने वाले युवाओं को सैल्यूट।