13/02/2025
"तू बंदा दस कदो बनेगा" tu Banda das kado banega हनी वी का नया गाना डार्क लेवल Dark Label वैलेंटाइन डे Valentine day पर रिलीज होगा Sri Ganganagar News पंजाबी सिंगर Punjabi Singer हनी वी Honey Vee का नया पंजाबी दोगाना डार्क लेवल वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रहा है, गाने का ऑडियो सभी ऑडियो प्लेटफार्म Spotify itunes apple Music instgram reel पर उपलब्ध है, गाना रिलीज होने से पहले ही स्पॉटिफाई और इंस्टाग्राम रील पर ट्रेंड trending music कर रहा है, गाने की लाइन "तू बंदा दस कदो बनेगा" पर इंस्टाग्राम पर अनेको रीलस बन रही है, गाने को हनी वी ने लिखा और गाया है जबकि गाने को फीमेल सिंगर जशनमीत Singer Jashanmeet ने साथ में गाया है, गाने का वीडियो दिल्ली Delhi NCR और उसके आसपास एनसीआर में शूट किया गया, गाने में अभिनय में मुख्य किरदार हनी वी, प्रिया सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, फहीम खान राणा, राजीव मुन्ना वर्मा, दीपाली ने किया है, गाने का वीडियो 14 फरवरी वैलेंटाइन के दिन यूट्यूब सहित अन्य टीवी चैनलों पर उपलब्ध हो जाएगा, उल्लेखनीय है की हनी वी श्री गंगानगर के करणपुर तहसील के गांव जगते वाला Jagte Wala Village in Karanpur के रहने वाले हैं, पिछले दो दशकों से फिल्म एंड म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय है l, उनका पहला एल्बम "नशा जवानी दा" 2003 में रिलीज हुआ था, 2010 से वह काम के सिलसिले में दिल्ली शिफ्ट हो गए, उन्होंने प्रसिद्ध टेलीविजन नेटवर्क ज़ी न्यूज़ Zee News Media में टेलीविजन एंकर Television Host के रूप में भी कार्य किया है, उनके निर्देशन एवं सहायक निदेशक के रूप में कई हिंदी और पंजाबी फिल्में भी आ चुकी हैं उन्होंने श्रीगंगानगर के इतिहास पर 2012 में एक डॉक्युमेंट्री Documentary भी बनाया था,