सनातन युवा सेना

सनातन युवा सेना आओ हम मिलकर जरूरतमंद सभी भाई बहिनों का सहयोग करें, जुड़ने के लिए 8875539468 पे अपना विवरण व्हाट्सएप करें। हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दें।

बिना किसी इन्वेस्टमेंट के प्रोजेक्ट लेने का सुनहरा अवसर, चाहे एनजीओ नया हो या पुराना। इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली (आपका अपना ...
22/09/2025

बिना किसी इन्वेस्टमेंट के प्रोजेक्ट लेने का सुनहरा अवसर, चाहे एनजीओ नया हो या पुराना।

इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली (आपका अपना परिवार) अब आपके एनजीओ/संस्था को बिना किसी इन्वेस्टमेंट के दे रहा है प्रोजेक्ट।
👉 आपको सिर्फ़ समाज सेवा और अपनी टीम के साथ कार्य करने की लगन चाहिए।

✅ प्रोजेक्ट पूरी तरह से सामाजिक कल्याण और जनहित पर आधारित है।
✅ संस्था को कोई आर्थिक निवेश नहीं करना पड़ेगा।
✅ प्रशिक्षण और पूरा मार्गदर्शन हमारी ओर से मिलेगा।
✅ महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता अभियान में आपकी संस्था की सक्रिय भूमिका होगी।

🤝 यह मौका है अपनी संस्था को बड़े स्तर पर ले जाने का और एक बड़े मिशन से जुड़कर समाज में वास्तविक बदलाव लाने का।

📞 जुड़ने और अधिक जानकारी के लिए आज ही संपर्क करें!
(👉9649722247)


































28/10/2024

धनतेरस, दीपावली व भाई दूज की हार्दिक शुभ कामनाएं।

जरूरी सूचना इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जो ल...
25/08/2024

जरूरी सूचना

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि जो लोग इस 1 अगस्त 24 से पहले से संस्था में ज्वाइन हुए हैं और अगस्त माह में निष्क्रिय रहें हैं उन्हें संस्था उनके पद से 1 सितम्बर से हटाने जा रही है वो सिर्फ एक आम सोशल वर्कर के तौर पर संस्था में रहेंगे । वे संस्था द्वारा दिए गए पहचानपत्र, स्टिकर, रसीद बुक , बैनर, फार्म, रिपोर्ट शीट इत्यादि तुरंत प्रभाव से अपने आप संस्था के मुख्य कार्यालय में जमा करवा कर पावती ले लेवें अन्यथा संस्था 7 सितम्बर तक ये सामान संस्था के मुख्य कार्यालय में जमा नहीं करवाए जाने पर उन्हें डिफाल्टर घोषित कर देगी जिसके जिम्मेदार वे खुद होंगे । जो लोग अगस्त में किसी कारण वश निष्क्रिय रहे लेकिन अभी 1 सितंबर से कार्य शुरू करना चाहते हैं वे संस्था संचालक के 8875539468 नंबर पे व्हाट्सएप द्वारा 30 अगस्त से पहले सूचना दे सकते हैं ताकि उन्हें निष्काशित न किया जाए । ये सूचना प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी पर लागू होती है। जो भी सक्रिय रहना चाहते हैं तुरन्त व्हाट्सएप द्वारा सूचना जरूर भेजें व प्रत्येक स्टेट हैड / जिला इंचार्ज को आदेश दिया जाता है की वो अपने सभी फील्ड ऑफिसर तक यह सूचना जरूर पहुंचाएं ।
आदेशानुसार संस्था संचालक

आप भी सनातन युवा सेना में शामिल हों sanatanyuvasena.org
07/07/2024

आप भी सनातन युवा सेना में शामिल हों sanatanyuvasena.org

07/07/2024

कब बंद होंगी यें लूट?? वीडियो जरूर देखें। जनहित में जारी।

06/07/2024

फ्रॉड करने वालो से सावधान, इस वीडियो को पूरा जरूर देखें व आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके एक शेयर करने से किसी बहिन या भाई की खून पसीने की कमाई लूटने से बच जाएगी. सनातन युवा सेना द्वारा जनहित मेँ जारी। sanatanyuvasena.org

जय श्री राम जी sanatanyuvasena.org
13/06/2024

जय श्री राम जी sanatanyuvasena.org

तुरन्त आवश्यकता है संस्था को प्रत्येक जिला में जिला इंचार्ज की, इच्छुक महिला पुरुष दोनों संपर्क करें।
08/05/2024

तुरन्त आवश्यकता है संस्था को प्रत्येक जिला में जिला इंचार्ज की, इच्छुक महिला पुरुष दोनों संपर्क करें।

आप भी श्री प्रकाश सारण की तरह अपने जिले में कार्य कर अपना व अपने परिवार का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं साथ में 25000 रुप...
13/04/2024

आप भी श्री प्रकाश सारण की तरह अपने जिले में कार्य कर अपना व अपने परिवार का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं साथ में 25000 रुपए प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाता है नियमानुसार कार्य करने पर। जुड़ने के लिए अपना रिज्यूम 8875539468 पे व्हाट्सएप करें। Visit us sanatanyuvasena.org

सनातन युवा सेना से जुड़े व अपना भविष्य बनाएं ।
11/04/2024

सनातन युवा सेना से जुड़े व अपना भविष्य बनाएं ।

सीखेगा तो बढ़ेगा इण्डिया, हमारी संस्था द्वारा विभिन्न जिलों/तहसील व ग्रामीण क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर सिखलाई सेंटर खुलवा...
11/04/2024

सीखेगा तो बढ़ेगा इण्डिया, हमारी संस्था द्वारा विभिन्न जिलों/तहसील व ग्रामीण क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर सिखलाई सेंटर खुलवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं आप आवेदन करने के लिए अपना विवरण लिखकर 8875539468 पे व्हाट्सएप कीजिए। महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
नोट : हमारी संस्था द्वारा खोले गए सेंटर से प्रशिक्षण लेने वाली महिला को ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आर्थिक सहायता बिना ब्याज के दी जायेगी। जिसे वे काम चलने पर आसन किस्तों में लौटा सकेंगी।

Address

श्री गंगानगर राजस्थान 335062
Sri Ganganagar
335001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सनातन युवा सेना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share