News TV R Bharat

News TV R Bharat जगह

15/12/2022

खाद एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत को उस समय अपने विधानसभा में ही ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा और जब हुआ ग्राम पंचायत चिरागा के हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण योजना में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे दरअसल ग्राम पंचायत में महामाया कुदरगढ़ी अल्मुनियम प्लांट प्रस्तावित है इस अल्मुनियम प्लांट को लगातार ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योगपति के द्वारा 100 एकड़ से अधिक जमीन को उद्योग स्थापित करने के लिए लिया गया है जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं बता दें कि लगभग 15 गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने खाद्य एवं संस्कृति मंत्री को घेर लिया और जमकर नारेबाजी हुई वही दबी जवानों में कुछ लोगों ने कहा कि इस बार सत्ता परिवर्तन हो सकती है और लगातार 20 वर्षों से विधायक रहे अमरजीत भगत इस बार हार का सामना करना पड़ सकता है

अधिक वर्षा होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने किया ग्रामों का दौरा न्यूज़ टीवी R ...
22/08/2022

अधिक वर्षा होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने किया ग्रामों का दौरा

न्यूज़ टीवी R भारत के लिए दमोह से धीरज कुमार की रिपोर्ट

अधिक वर्षा, पानी भराव, तेज आंधी-तूफान के कारण हमारी विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाले सभी नदी, नाले उफान पर हैं! जिससे आम जनमानस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खबर मिलते ही आज सुबह-सुबह माननीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल_सिंह_ द्वारा ग्राम पंचायत तेजगढ़ खुर्द जाना हुआ। तेजगढ़ और बहेरा 2 गांव सम्मिलित हैं और तेजगढ़ से बहेरा के रास्ते में एक छोटा पुल है! जिस पर से बहेरा के लोग तेजगढ़ होते हुए दमोह के लिए आवागमन पाते है। समस्या तब बन जाती है जब बरसात में पुलिया के ऊपर 10 फ़ीट ऊचाई तक पानी बहता रहता है! आवागमन पूर्णता वर्जित हो जाता है जिससे बहेरा के लोगों को पगडंडी के सहारे घूम-कर बालाकोट के रास्ते दमोह आना पड़ता है। आज सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया कलेक्टर को अवगत कराया व समस्या का स्थाई निराकरण करने हेतु निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत बांसा में भी इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है कोपरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण से ग्राम पंचायत इमलिया लांझी और धनगौर हेतु आवागमन मार्ग बंद है। माननीय मंत्री जी ने इमलिया लांझी और धनगौर में अपने लोगों व कार्यकर्ताओ से मोबाइल फोन के माध्यम से बात की और यथा स्थिति का जायजा लेते हुए राशन, किराने की समस्या ना बन पाए इसके लिए समय-समय पर मोबाइल से कनेक्टिविटी बनाये रखने की सलाह दी। आश्वासन देते हुए कहा कि चौबीसों घंटे पूरी स्थिति का जायजा ले रहा हूं। अगर कहीं कोई भी समस्या आती भी है तो तत्काल उसका निराकरण करवाने की जिम्मेदारी मेरी है, आप चिंता ना करें, अपना और अपने लोगों का ध्यान रखें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है स्थिति कंट्रोल में है। रात्रि में तेज आंधी-तूफान चलने के कारण, लाइने और खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिनका भी सुधार कार्य चालू है, बहुत जल्द लाइन चालू हो जावेगी। बांसा में जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीपक सिंह परिहार जी, श्री शेरू सिंह परिहार जी, श्री शैलेंद्र तिवारी जी, श्री अमित जैन जी व पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

साथ में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजू ठाकुर जी, श्री देवी सहाय चौबे जी, श्री अभिषेक जैन जी, दमोह तहसीलदार श्री विकास अग्रवाल जी व संबंधित क्षेत्र के पटवारियों की उपस्थिति रही।

अधिक वर्षा होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने किया ग्रामों का दौरा न्यूज़  टीवी R...
22/08/2022

अधिक वर्षा होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने किया ग्रामों का दौरा

न्यूज़ टीवी R भारत के लिए दमोह से धीरज कुमार की रिपोर्ट

अधिक वर्षा, पानी भराव, तेज आंधी-तूफान के कारण हमारी विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाले सभी नदी, नाले उफान पर हैं! जिससे आम जनमानस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खबर मिलते ही आज सुबह-सुबह माननीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल_सिंह_ द्वारा ग्राम पंचायत तेजगढ़ खुर्द जाना हुआ। तेजगढ़ और बहेरा 2 गांव सम्मिलित हैं और तेजगढ़ से बहेरा के रास्ते में एक छोटा पुल है! जिस पर से बहेरा के लोग तेजगढ़ होते हुए दमोह के लिए आवागमन पाते है। समस्या तब बन जाती है जब बरसात में पुलिया के ऊपर 10 फ़ीट ऊचाई तक पानी बहता रहता है! आवागमन पूर्णता वर्जित हो जाता है जिससे बहेरा के लोगों को पगडंडी के सहारे घूम-कर बालाकोट के रास्ते दमोह आना पड़ता है। आज सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया कलेक्टर को अवगत कराया व समस्या का स्थाई निराकरण करने हेतु निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत बांसा में भी इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है कोपरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण से ग्राम पंचायत इमलिया लांझी और धनगौर हेतु आवागमन मार्ग बंद है। माननीय मंत्री जी ने इमलिया लांझी और धनगौर में अपने लोगों व कार्यकर्ताओ से मोबाइल फोन के माध्यम से बात की और यथा स्थिति का जायजा लेते हुए राशन, किराने की समस्या ना बन पाए इसके लिए समय-समय पर मोबाइल से कनेक्टिविटी बनाये रखने की सलाह दी। आश्वासन देते हुए कहा कि चौबीसों घंटे पूरी स्थिति का जायजा ले रहा हूं। अगर कहीं कोई भी समस्या आती भी है तो तत्काल उसका निराकरण करवाने की जिम्मेदारी मेरी है, आप चिंता ना करें, अपना और अपने लोगों का ध्यान रखें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है स्थिति कंट्रोल में है। रात्रि में तेज आंधी-तूफान चलने के कारण, लाइने और खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिनका भी सुधार कार्य चालू है, बहुत जल्द लाइन चालू हो जावेगी। बांसा में जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीपक सिंह परिहार जी, श्री शेरू सिंह परिहार जी, श्री शैलेंद्र तिवारी जी, श्री अमित जैन जी व पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

साथ में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजू ठाकुर जी, श्री देवी सहाय चौबे जी, श्री अभिषेक जैन जी, दमोह तहसीलदार श्री विकास अग्रवाल जी व संबंधित क्षेत्र के पटवारियों की उपस्थिति रही।

09/08/2022
16/04/2022
14/04/2022
14/04/2022

आप लोग बदतमीजी मत करिए बार-बार मुझे डिस्टर्ब मत करिए नहीं आप के खिलाफ में कोर्ट में जाऊंगा काफी दिनों से देख रहा हूं आप मेरे फेसबुक पर आकर बदतमीजी कर रहे हो यदि मैं आपके ग्रुप से नहीं जुड़ा तो आप मुझे छोड़ छोड़ कर परेशान ना करें फ्रॉड कहेंगे

Address

2nd Floor Flat No 4 Ridhi Sidhi Aangan
Sri Ganganagar
335001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News TV R Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News TV R Bharat:

Share