22/08/2022
अधिक वर्षा होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने किया ग्रामों का दौरा
न्यूज़ टीवी R भारत के लिए दमोह से धीरज कुमार की रिपोर्ट
अधिक वर्षा, पानी भराव, तेज आंधी-तूफान के कारण हमारी विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाले सभी नदी, नाले उफान पर हैं! जिससे आम जनमानस को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खबर मिलते ही आज सुबह-सुबह माननीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल_सिंह_ द्वारा ग्राम पंचायत तेजगढ़ खुर्द जाना हुआ। तेजगढ़ और बहेरा 2 गांव सम्मिलित हैं और तेजगढ़ से बहेरा के रास्ते में एक छोटा पुल है! जिस पर से बहेरा के लोग तेजगढ़ होते हुए दमोह के लिए आवागमन पाते है। समस्या तब बन जाती है जब बरसात में पुलिया के ऊपर 10 फ़ीट ऊचाई तक पानी बहता रहता है! आवागमन पूर्णता वर्जित हो जाता है जिससे बहेरा के लोगों को पगडंडी के सहारे घूम-कर बालाकोट के रास्ते दमोह आना पड़ता है। आज सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया कलेक्टर को अवगत कराया व समस्या का स्थाई निराकरण करने हेतु निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत बांसा में भी इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है कोपरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण से ग्राम पंचायत इमलिया लांझी और धनगौर हेतु आवागमन मार्ग बंद है। माननीय मंत्री जी ने इमलिया लांझी और धनगौर में अपने लोगों व कार्यकर्ताओ से मोबाइल फोन के माध्यम से बात की और यथा स्थिति का जायजा लेते हुए राशन, किराने की समस्या ना बन पाए इसके लिए समय-समय पर मोबाइल से कनेक्टिविटी बनाये रखने की सलाह दी। आश्वासन देते हुए कहा कि चौबीसों घंटे पूरी स्थिति का जायजा ले रहा हूं। अगर कहीं कोई भी समस्या आती भी है तो तत्काल उसका निराकरण करवाने की जिम्मेदारी मेरी है, आप चिंता ना करें, अपना और अपने लोगों का ध्यान रखें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है स्थिति कंट्रोल में है। रात्रि में तेज आंधी-तूफान चलने के कारण, लाइने और खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिनका भी सुधार कार्य चालू है, बहुत जल्द लाइन चालू हो जावेगी। बांसा में जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीपक सिंह परिहार जी, श्री शेरू सिंह परिहार जी, श्री शैलेंद्र तिवारी जी, श्री अमित जैन जी व पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
साथ में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजू ठाकुर जी, श्री देवी सहाय चौबे जी, श्री अभिषेक जैन जी, दमोह तहसीलदार श्री विकास अग्रवाल जी व संबंधित क्षेत्र के पटवारियों की उपस्थिति रही।