ख़ास मीडिया

ख़ास मीडिया विश्वसनीय ख़बरों का जांबाज़ अख़बार एवं बैव न्यूज़ चैनल

साध्वी प्रेम बाईसा के वीडियो को वायरल करने वाले मुख्य आरोपी जोगेंद्र सियाग बाटाडू को बोरानाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
19/07/2025

साध्वी प्रेम बाईसा के वीडियो को वायरल करने वाले मुख्य आरोपी जोगेंद्र सियाग बाटाडू को बोरानाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रात्रि समय मे शराब ठेके पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आदतन अपराधी सतपाल सिंह निवासी मलडखेडा, टिब्बी पुलिस द्वारा ...
19/07/2025

रात्रि समय मे शराब ठेके पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आदतन अपराधी सतपाल सिंह निवासी मलडखेडा, टिब्बी पुलिस द्वारा गिरफ्तार।

आरोपी के विरूद्व पूर्व मे विभिन्न थानो मे चोरी, लूट, आर्म्स के कई प्रकरण दर्ज।

तरीका वारदात- आरोपी मिर्ची पाउडर व पेट्रोल की सहायता से धुंआ कर वारदात को देता था अंजाम।

सिख धर्म के आठवें गुरु हरकिशन साहिब का प्रकाश पर्वसुखमणि साहिब का पाठ किया,छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर नशा मुक्ती की श...
19/07/2025

सिख धर्म के आठवें गुरु हरकिशन साहिब का प्रकाश पर्व

सुखमणि साहिब का पाठ किया,छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर नशा मुक्ती की शपथ ली
✍️राकेश आज़ाद
पीलीबंगा।कस्बे के वार्ड नंबर 2,लखूवाली स्थित गुरू हरकिशन पब्लिक शिक्षण समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सिख धर्म के आठवीं पातशाही बाला प्रीतम गुरु हरकिशन साहिब का प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया।गुरु ग्रंथ साहिब के विशेष रूप सजे दीवान के समक्ष सामूहिक रूप से सुखमणि साहिब के पाठ का श्रवण किया गया।इसके बाद गुरबाणी शबद कीर्तन किया गया।इसके उपरांत पौधारोपण किया गया व छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा भेंट कर उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी का प्रण लिया।इसके साथ ही मानस अभियान के तहत बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे न केवल खुद नशे से दूर रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे।अंत में सुख शांति व सरबत के भले की अरदास के पश्चात गुरु का अटूट लंगर बरताया गया,जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक दूसरे को गुरु पर्व की बधाइयां दी।व्यवस्थापक हरविंद्र सिंह ढ़िल्लों ने कहा कि गुरु हरकिशनजी की करुणा, सेवा और समर्पण की भावना हमें सदैव धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य निर्मला देवी सहित परविन्द्र कौर,रणजीत कौर,नवनीत कौर,गीता,तमन्ना,दीप्ति,रजनी, पिंकी,अर्शवीर कौर,मांगीलाल,अशोक कुमार,भीमसेन,योगेश कुमार,गगन‌ सिंह आदि मौजूद रहे।

19/07/2025

भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के बारे में सुप्रीम कोर्ट का आदेश :
जमीन के बदले जमीन दुर्लभ मामलों में ही दी जाए, सामान्यतः मुआवजा राशि देना पर्याप्त, भूमि मालिकों का पुनर्वास करना अनिवार्य नहीं ~

भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कुछ हालिया और महत्वपूर्ण आदेश :
पुनर्वास मौलिक अधिकार नहीं : सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है कि सार्वजनिक उद्देश्य के लिए भूमि अधिग्रहण के मामलों में, भूमि मालिकों को नगद मुआवजा देना पर्याप्त है। जमीन मालिकों को पुनर्वास का अधिकार के तौर पर दावा करने का हक नहीं है।

हरियाणा से जुड़े मामले में निर्णय करते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा कि जमीन के बदले जमीन देने की योजना दुर्लभतम मामलों में ही लागू की जानी चाहिए। सरकार निष्पक्षता और समानता के मानवीय पहलू के आधार पर अतिरिक्त लाभ प्रदान कर सकती है। पुनर्वास उन्ही मामलों में किया जाना चाहिए, जहां अधिग्रहण से भूमि पर निर्भर समुदाय की आजीविका नष्ट होने या विस्थापन जैसी परिस्थिति हो।
भूमि अधिग्रहण के मामलों में संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत आजीविका के अधिकार से वंचित करने की दलील स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है।
जब किसी सार्वजनिक उद्देश्य के लिए भूमि अधिग्रहित की जाती है तो संबंधित व्यक्ति कानून के स्थापित सिद्धांतों के अनुसार उचित मुआवजे का हकदार होता है।

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि संविधान निष्पक्ष मुआवजे की गारंटी देता है, लेकिन कानून या विशिष्ट नीतियों में दिए गए प्रावधानों से परे पुनर्वास की मांग नहीं की जा सकती।

कोर्ट ने यह भी कहा कि पुनर्वास केवल उन्हीं लोगों के लिए होना चाहिए जिनकी आजीविका या आवास भूमि से सीधे जुड़ा हुआ हो और जो अधिग्रहण के कारण पूरी तरह से बेसहारा हो गए हों।
* वास्तविक कब्जेदार को मुआवजा: पटना में राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि भूमि अधिग्रहण का मुआवजा केवल उन रैयतों (कब्जाधारियों) को दिया जाए जो संपत्ति के कब्जे में हैं।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, दीपक कुमार सिंह ने कहा कि यदि खतियान, जमाबंदी और कब्जे में अंतर है, तो केवल वास्तविक कब्जेदार को ही सरकार द्वारा किसी भी परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिया जाएगा।

निष्पक्ष और न्यायसंगत मुआवजा :
7 मई 2025 को, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा यांत्रिक तरीके से निर्धारित नहीं किया जा सकता है, बल्कि समानता, इक्विटी और न्याय के विचारों से निर्देशित होना चाहिए। कोर्ट ने जोर दिया कि समान स्थान और विकास क्षमता वाली भूमि को समान मुआवजा मिलना चाहिए, जब तक कि स्पष्ट, वस्तुनिष्ठ अंतर इसे उचित न ठहराएं।

विलंब पर मौजूदा बाजार मूल्य : जनवरी 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया था कि यदि सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के लिए मुआवजे के भुगतान में देरी होती है, तो इसके एवज में जमीन के मालिक मौजूदा बाजार मूल्य को पाने के हकदार होंगे। यह आदेश उन कई किसानों और अन्य लोगों को राहत देगा जो लंबे समय से अपनी जमीन के मुआवजे का इंतजार कर रहे थे।

अपील में देरी से मुआवजा वंचित नहीं : 25 अप्रैल 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि अपील दायर करने में हुई देरी भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत भूमि मालिकों को न्यायसंगत और उचित मुआवजा देने से इनकार करने का वैध कारण नहीं हो सकती। कोर्ट ने कहा कि भूमि से वंचित लोगों को उनके खोए हुए भूमि के लिए जो मुआवजा न्यायसंगत, उचित और वाजिब है, उसे देरी के कारण नकारा नहीं जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि भूमि अधिग्रहण में भूमि मालिकों को उचित और पर्याप्त मुआवजा मिले, और यह भी स्पष्ट कर रहा है कि पुनर्वास का दावा हर मामले में मौलिक अधिकार नहीं है।

17/07/2025

राहत के लिए बनाया,जनता के लिए बन गया आफत।
पीलीबंगा।
नहर नहीं,यह पीलीबंगा के निकट लखूवाली बस स्टैंड स्थित रेलवे लाईन का अंडर ब्रिज है।
बरसात के बाद हालात।
#हनुमानगढ़

17/07/2025

राहत के लिए बनाया,जनता के लिए बन गया आफत।
पीलीबंगा।
नहर नहीं,यह पीलीबंगा के निकट लखूवाली बस स्टैंड स्थित रेलवे लाईन का अंडर ब्रिज है।
#हनुमानगढ़

भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक, हर शिकायत पर होगी कार्रवाई : एसीबी  हनुमानगढ़। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो ...
17/07/2025

भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक, हर शिकायत पर होगी कार्रवाई : एसीबी

हनुमानगढ़। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ द्वारा गुरुवार को ग्राम जोड़किया में जनजागरूकता एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, किसानों और युवाओं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करना और सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना रहा।

जनसंवाद के दौरान पालावत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्यप्रणाली, आय से अधिक संपत्ति, पद के दुरुपयोग, ट्रैप कार्रवाई और आकस्मिक चेकिंग की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमजन किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन 9413502834 के माध्यम से कर सकते हैं। साथ ही एसीबी चौकी का संपर्क नंबर 01552-260776 भी साझा किया गया। उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे न केवल स्वयं जागरूक बनें, बल्कि अन्य ग्रामीणों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करें और शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याए सुनी और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को बेझिझक दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। इसी क्रम में एसीबी टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़किया में विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्यप्रणाली और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया। विद्यार्थियों से भ्रष्टाचार विरोधी संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के स्थापना दिवस (15 जुलाई) के अवसर पर जारी किए गए पोस्टरों को ग्राम पंचायत, पटवार भवन, कृषि कार्यालय जोड़किया सहित जंक्शन में जिला कलेक्टर कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय, जिला परिषद, सिंचाई विभाग और अन्य शासकीय कार्यालयों में चस्पा किया गया। कार्यक्रम में एसीबी टीम के राजेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक संदीप, हेडकांस्टेबल रामजस, महिला कांस्टेबल गुरप्रीत सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#हनुमानगढ़

17/07/2025

जयपुर-प्रशासन में होगा बड़ा फेरबदल
IPS और RAS की ट्रांसफर लिस्टें तैयार
शुक्रवार-शनिवार को जारी हो सकती लिस्टें
IAS में पिछली लिस्ट में संशोधन की चर्चा
बदले जा सकते कुछ सचिवों के विभाग
दो दर्जन जिलों में बदले जा सकते कलेक्टर
कई मौजूदा कलेक्टर्स को हटाया जाएगा फील्ड से
IPS में डीजी से लेकर एसपी स्तर तक की लिस्ट
पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण फेरबदल
ACB की कमान फिर से सौंपी जा सकती किसी डीजी को
इस कुर्सी के लिए आधा दर्जन IPS दौड़ में शामिल
RAS की बताई जा रही जम्बो ट्रांसफर लिस्ट
लिस्ट में लगभग 200 नामों की संभावना।

17/07/2025

पीलीबंगा में सड़के तालाब बनी,मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालत।

17/07/2025

पीलीबंगा।
जोरदार बारिश से जलमग्न हुई सड़के,कई वार्डो में घरों में घुसा पानी।

Address

Sri Ganganagar

Telephone

+919414895956

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़ास मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ख़ास मीडिया:

Share