ख़ास मीडिया

ख़ास मीडिया विश्वसनीय ख़बरों का जांबाज़ अख़बार एवं बैव न्यूज़ चैनल

10/09/2025

हनुमानगढ़
पति ने तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर की हत्या
घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव।
टाऊन के सूर्यनगर में किराए के घर में रहता था दंपति।
परिजनों का फोन नहीं उठाने पर सामने आई वारदात।
वारदात के बाद से मृतका का पति भी है गायब
मृतका पूजा की तीन वर्ष पूर्व वीरेंद्र रावत से हुई थी शादी।
देर रात डीएसपी मीनाक्षी, टाऊन सीआई सुभाष पहुंचे मौके पर।
पति की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी।

राजस्थान में पास हुआ धर्मांतरण विरोधी कानून*नए कानून के प्रावधान, सजा सख्तधोखे से धर्मांतरण पर 7 से 14 साल तक की सजा, 5 ...
10/09/2025

राजस्थान में पास हुआ धर्मांतरण विरोधी कानून*

नए कानून के प्रावधान, सजा सख्त

धोखे से धर्मांतरण पर 7 से 14 साल तक की सजा,
5 लाख जुर्माना, महिला, नाबालिग, SC-ST, दिव्यांग के धर्मांतरण पर 10-20 साल की सजा,
10 लाख जुर्माना, सामूहिक धर्मांतरण-20 साल से आजीवन कारावास व 25 लाख जुर्माना,
झांसा देकर शादी, तस्करी, धमकी या दुष्प्रेरणा से धर्मांतरण पर 30 लाख तक जुर्माना और उम्रकैद,
पुनः दोषी पाए जाने पर उम्रकैद व 50 लाख रुपए जुर्माना, धर्मांतरण के लिए विदेशी/अवैध फंड लेने पर 10-20 साल की सजा व 20 लाख जुर्माना,
बिना कलेक्टर को सूचना दिए धर्म परिवर्तन करने पर 7-10 साल की सजा व 3 लाख जुर्माना, धर्माचार्य को 2 माह पहले नोटिस
अनिवार्य-उल्लंघन पर 10-14 साल की सजा व 5 लाख जुर्माना,
धर्म परिवर्तन के लिए उपयोग हुई संपत्ति जब्त होगी,
शादी धर्मांतरण के लिए हुई हो तो उसे कोर्ट से रद्द किया जा सकेगा।

09/09/2025

पूर्वी दिल्ली में एक महिला थार खरीदने पर इतनी उत्साहित हुई कि शोरूम की पहली मंजिल से शीशे को तोड़ते हुए सड़क पर कूदा दी। महिला ने सोमवार शाम निर्माण विहार स्थित महिंद्रा के शोरूम से 27 लाख रुपये की थार खरीदी। बताया कि शोरूम में ही पूजापाठ की। महिला को कार का पहिया नींबू पर चढ़ाना था, लेकिन महिला ने ज्यादा एक्सीलेटर दे दिया। कार में शोरूम का एक कर्मचारी भी बैठा हुआ था। एक्सीलेटर ज्यादा देने से कार शोरूम की पहली मंजिल से शीशे को तोड़ते हुए 15 फुट नीचे सड़क पर जा गिरी। कार गिरते ही उसके एयरबैग्स खुल गए।
बताया गया कि हादसे में महिला व कर्मचारी विकास घायल हो गए। दोनों को पास के मलिक अस्पताल में भर्ती करवाया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है। कोई शिकायत नहीं मिली और न ही किसी की तरफ से पुलिस कॉल हुई।

खाद्य सुरक्षा का गेहूं ले रहे अपात्र व्यक्तियों को रसद विभाग ने दिए नोटिस14,469 संभावित अपात्रों की सूची जारी, जल्द की ज...
09/09/2025

खाद्य सुरक्षा का गेहूं ले रहे अपात्र व्यक्तियों को रसद विभाग ने दिए नोटिस

14,469 संभावित अपात्रों की सूची जारी, जल्द की जाएगी वसूली

हनुमानगढ़|गिव अप अभियान के तहत अपात्र व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए रसद विभाग ने तहसील के दुलमाना गांव में कई राशन कार्ड धारकों को नोटिस जारी किए हैं। विभागीय टीम ने पाया कि ये लोग अपात्र होते हुए भी खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गेहूं का लाभ ले रहे थे।प्रवर्तन निरीक्षक पीलीबंगा पुरुषोत्तम भाटीवाल और प्रवर्तन निरीक्षक मनीष सिंगला ने गांव में जांच की। इस दौरान रामस्वरूप कुलडिया पुत्र साहब राम (अधिक कृषि भूमि), हरजीत पुत्र लाल सिंह (चौपाइयां वाहन धारक) और बादल सिंह (चौपाइयां वाहन धारक) को नोटिस दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि निश्चित अवधि तक संबंधित व्यक्ति अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से नहीं हटाते हैं, तो उनसे अब तक लिए गए समस्त गेहूं की एवज में 30.57 रुपए प्रति किग्रा की दर से वसूली की जाएगी।
बताया गया कि खाद्य मंत्री के निर्देशानुसार विभाग लगातार ऐसे सभी कार्डधारकों को नोटिस दे रहा है जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ उठा रहे हैं। आमजन को स्वेच्छा से अपना नाम हटाने के लिए प्रेरित करने हेतु चलाए जा रहे गिव अप अभियान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है। अब तक पीलीबंगा तहसील में 9 हजार 972 लोगों ने स्वयं आगे बढ़कर अपना नाम खाद्य सुरक्षा से हटवा लिया है।
जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने बताया कि ऐसे सक्षम परिवार जिनके पास स्वयं के चौपहिया वाहन है, जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक है या जीएसटी रिटर्न वार्षिक 25 लाख से अधिक है की सस्पेक्टेड सूची तैयार की गई है। जिल में ऐसे सस्पेक्टेड 14,469 व्यक्तियों की जांच की जा रही है, अगर वे स्वयं आगे आकर गिव अप के तहत नाम नहीं हटवाते है तो नोटिस देकर वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

08/09/2025

एमडी वाले "बाबाजी"

एमडी ड्रग्स के खिलाफ राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई
हनुमानगढ़ पुलिस की एमडी ड्रग्स पर बड़ी कार्यवाई
एसपी हरी शंकर के निर्देशन में रतनगढ़ में जाकर की बड़ी कार्रवाई
डीएसटी टीम सीआई अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में पहुंची थी रतनगढ़
7 किलो 455 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ चार आरोपियों को पकड़ा
राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई हनुमानगढ़ पुलिस ने की
7 किलो 455 ग्राम एमडी ड्रग्स की 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है कीमत
रतनगढ़ थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

जिला पुलिस टीम का नशे पर बड़ा प्रहार,15 करोड़ मूल्य की 7 किलो 445 ग्राम एमडी बरामददो सगे भाई,बेटा और सहयोगी गिरफ्तार  हन...
08/09/2025

जिला पुलिस टीम का नशे पर बड़ा प्रहार,15 करोड़ मूल्य की 7 किलो 445 ग्राम एमडी बरामद

दो सगे भाई,बेटा और सहयोगी गिरफ्तार

हनुमानगढ़।रेंज में नशे के खिलाफ छिड़ी जंग में जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर की टीम ने प्रदेश में अब तक की एमडी नशा ज़ब्ती की बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नागौर जिले निवासी एमडी तस्करी के आरोप में दो सगे भाइयों,एक पुत्र ओर जोधपुर निवासी एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है चारों लोगों से करीब 15 करोड़ मूल्य की 7 किलो 445 ग्राम एमडी बरामद की है वहीं तस्करी के काम ली जा रही कार नंबर आर जे 21 सीसी 2639,आर जे 45 सीजी 9009 को भी जब्त किया है!कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर शुरू जिला के रतनगढ़ थाना एरिया में की गई जिसका प्रकरण रतनगढ़ थाना में दर्ज किया गया है!गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 50 वर्षीय नरसाराम पुत्र गुट्टा राम बिश्नोई, 40 वर्षीय श्रवण राम पुत्र गुट्टा राम बिश्नोई (दोनो सगे भाई), नरसाराम का 22 वर्षीय पुत्र राजेश (तीनों निवासी हिरणी ढाणी जैतपुर कला पी एस डेगाना जिला नागौर),50 वर्षीय स्वामी सत्यप्रकाश पुत्र श्याम बिश्नोई मंदिर भोपालगढ़ पी एस भोपाल गढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण के रूप में हुई है| इस से पूर्व निकटवर्ती समय में प्रदेश के फलोदी में 4 किलो,श्री गंगानगर में 738 ग्राम ओर जिले के ही संगरिया एरिया में 308 ग्राम एमडी बरामद करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है...!

पुलिस टीम
बेहतर समन्वय और तालमेल स्थापित कर जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा चुरू जिले में अंजाम दी गई इस बड़ी कार्यवाही की मुख्य भूमिका में जंक्शन सिटी थाना तैनात हेड कांस्टेबल राकेश मीणा,गोलू वाला थाना तैनात कांस्टेबल संदीप यादव रहे! इन दोनों के अलावा टीम में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कार्यरत सी आई अशोक बिश्नोई, डीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुशील, सहायक उपनिरीक्षक शाह रसूल,हेड कांस्टेबल सुखदेव, कांस्टेबल अमित,कांस्टेबल हर्षवर्धन चौधरी,चालक नरेंद्र कुमार शामिल रहे |इनके सहयोग में कार्य करने वाली टीम में रतनगढ़ थाना प्रभारी दलीप सिंह और उनकी टीम बतौर सहयोगी शामिल रही।

08/09/2025

एसीबी ने घड़साना तहसीलदार बबीता, व ऑफिस कानूनगो रेशम सिंह के खिलाफ 15,000 रिश्वत की मांग करने का मुकदमा दर्ज

भूपेंद्र सोनी उप पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई
श्रीगंगानगर।
रावला निवासी परिवादी ने एसीबी चौकी श्रीगंगानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को बताया कि तहसीलदार घढ़साना वह ऑफिस कानून को द्वारा मेरे भी विरासत इंतकाल दर्ज करने के आदेश करने के नाम पर रिश्वत की राशि की मांग की जा रही है।

ट्रैप कार्रवाई के लिए परिवादी को भूपेंद्र सोनी उपपुलिस अधीक्षक से मिलवाया गया जिस पर ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया गया। परिवादी ने बताया कि चक 15 आरजेडी में उसके पिता के नाम से 21 बीघा जमीं रिकॉर्ड में दर्ज है पिता का 20-9-2023 को देहांत हो गया जिन्होंने रजिस्टर वसीयत मेरे में मेरे भतीजे के नाम करवा रखी है उक्त भूमि का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए मैं तहसीलदार गढ़साना को फरवरी में एक प्रार्थना पत्र दे रखा है लेकिन उसे पर तहसीलदार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया तहसील में पद स्थापित ऑफिस कानून को रेशम सिंह द्वारा विरासत इंतकाल दर्ज करने के लिए तहसीलदार के लिए ₹2000 प्रति बीघा के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है जिस पर रेप कार्रवाई का जाल बिछाकर रेशम सिंह व तहसीलदार बबीता की रिकॉर्डिंग की गई जिस पर विरासत इंतकाल के पटवारी के नाम आदेश करने के लिए₹20000 की डिमांड करना वसोदा ₹15000 में तय हुआ।
परिवादी द्वारा तहसीलदार बबीता से रेशम सिंह द्वारा पैसे की मांग की जा रही के बारे में बताना वह तहसीलदार को रुपए देने की बात करना सत्यापन के दौरान तहसीलदार व ऑफिस कानून को द्वारा रुपए की डिमांड करना पूर्णतया प्रमाणित होने पर तहसील कार्यालय गढ़साना में ट्रैप कार्रवाई करने के लिए 23/5/25 एसीबी ट्रैप कार्रवाई का जाल बिछाया गया। रेशम सिंह द्वारा परिवादी को शाम को 4:00 आने का कहा शाम को ट्रैप ट्रैप कार्रवाई करने का प्रयास किया आरोपीगंण को परिवादी पर शक होने पर ऑफिस कानून के द्वारा तहसीलदार बबीता से पटवारी के नाम विरासत इंतकाल दर्ज करने के आदेश जारी करवा कर परिवादी को दे दिए ।
तहसीलदार घढ़साना वह ऑफिस कानून को के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 वी भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (२)
के तहत ₹15000 विरासत इंतकाल दर्ज करने की मांग का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हनुमानगढ़।जिले में बारिश को लेकर तात्कालिक चेतावनी
06/09/2025

हनुमानगढ़।
जिले में बारिश को लेकर तात्कालिक चेतावनी

महिला से कानों की बाली लूटने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा  पीलीबंगा।महिला से बालियां लूटने के प्रकरण में एक आ...
06/09/2025

महिला से कानों की बाली लूटने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पीलीबंगा।
महिला से बालियां लूटने के प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
32 वर्षीय पंकज सेतिया पुत्र सतपाल सेतिया निवासी वार्ड 26,गली नंबर 19 हनुमानगढ टाऊन हाल वार्ड 33 गुरुनानक नगर,हनुमानगढ टाऊन के रूप में हुई आरोपी की पहचान।
विगत 26 अगस्त को 60 वर्षीय भूरीदेवी पत्नी कालूराम कुम्हार निवासी ढाबा हाल निवासी वार्ड 22 दुलमानी से छीनी थी दो अज्ञात लुटेरों ने कान में पहनी बालियां।
मामले में दूसरा अभी भी फरार।
सब इंस्पेक्टर सुमन,कांस्टेबल हीरालाल,सुभाष की टीम ने की कार्रवाई।

06/09/2025

घग्घर क्षेत्र में 06.09.2025 को रात 8 बजे पानी आवक की स्थिति
गुलाचिका - 51733 क्यूसेक
खन्नौरी - 14450 क्यूसेक
चांदपुर - 15,300 क्यूसेक
सरदुलगढ़ - 45,500 क्यूसेक
ओटू हैड - 27,300 क्यूसेक
आरडी 629 साईफन - 19074 क्यूसेक
नाली बेड - 6000 क्यूसेक
जीडीसी - 13024 क्यूसेक

06/09/2025

घग्घर तटबंधों का प्रभारी सचिव ने किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

हनुमानगढ़, 6 सितम्बर। घग्घर में अत्यधिक पानी की आवक को लेकर प्रशासन और राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। तटबंधों की मजबूती और आमजन की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला प्रभारी सचिव एवं खेल एवं युवा मामले विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने शनिवार को टिब्बी क्षेत्र में घग्घर तटबंधों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. पवन ने जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के साथ शून्य आरडी, घग्घर साइफन और 24 आरडी के बीच पट्डो का पैदल चलकर जायजा लिया। उन्होंने घग्घर से इंदिरा गांधी नहर में पानी डायवर्जन के लिए बनाए गए पानी डायवर्जन चैनल की भी स्थिति देखी।

प्रभारी सचिव ने मौके पर ग्रामीणों से संवाद कर पानी की आवक, प्रशासनिक तैयारियों और तटबंधों की मजबूती के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप रूस्तगी, अधीक्षण अभियंता रामा किशन, टिब्बी एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार हरीश टाक सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

अफवाहों पर ध्यान ना दे आमजन, भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाहीबड़ोपल-पीलीबंगा डिप्रेशन संख्या 5 का अवैध बंध...
06/09/2025

अफवाहों पर ध्यान ना दे आमजन, भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

बड़ोपल-पीलीबंगा डिप्रेशन संख्या 5 का अवैध बंधा टूटा, स्थिति सामान्य

पीलीबंगा, 6 सितम्बर। बड़ोपल-पीलीबंगा डिप्रेशन संख्या 5 (पचार वाली डेर) में किसानों द्वारा बनाए गए अवैध बंधे के टूटने की सूचना पर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि किसानों द्वारा घग्घर क्षेत्र के अंदर अवैध अतिक्रमण कर, अस्थाई बंधा बनाकर खेती की जाती है, उस क्षेत्र को डिप्रेशन प्वाइंट कहते है। जिसके टूटने से क्षेत्र के वास्तविक तटबंध तक पानी चला जाता है। यह घग्घर का अधिकृत बहाव क्षेत्र ही है, जहां अधिक पानी की आवक पर स्टोर किया जाता है।
जानकारी के अनुसार यह बंधा डिप्रेशन के बीच पानी के प्राकृतिक बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से बनाया गया था। आज सुबह पानी का स्तर बढ़ने के कारण यह बंधा टूट गया। प्रशासन ने बताया कि यह अवैध निर्माण होने के कारण स्वाभाविक रूप से टिक नहीं सका और दबाव बढ़ते ही टूट गया।
मौके का शनिवार को सहायक अभियंता गोवर्धन मीणा, सहायक अभियंता संदीप कुमार तथा तहसीलदार पीलीबंगा नवीन गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से किया निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है।
प्रशासन ने किसानों व आमजन से अपील की है कि वह भ्रामक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान ना दे।अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा।

Address

Sri Ganganagar
SRIGANGANAGAR,HANUMANGARH

Telephone

+919414895956

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़ास मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ख़ास मीडिया:

Share