ख़ास मीडिया

ख़ास मीडिया विश्वसनीय ख़बरों का जांबाज़ अख़बार एवं बैव न्यूज़ चैनल

13/11/2025

थानेदार पर खुद के ही थाने में FIR दर्ज : सीआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल पर जबरन 1 लाख रुपए लेने का आरोप

बीकानेर।खाजूवाला थाने में इसी थाने के इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल शामिल है।
इन सभी पर धमकी देकर 1 लाख रुपए हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामला अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है।

खाजूवाला के न्यायालय अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को चक 25 बीडी निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र हरीसिंह ने इस्तगासा दिया था कि उसके साथ थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी जबरदस्ती कर रहे हैं। उसने एफआईआर में खाजूवाला थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत, कॉन्स्टेबल रामकुमार, मुकेश, रामनिवास, मोनू सिंह व हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर सिंह के साथ ही स्थानीय निवासी प्रेम शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

*पीड़ित ने FIR में लगाया आरोप:*

एफआईआर में बताया है कि वो चक 7 एस.एस.एम में शिवशक्ति होटल नाम से होटल का संचालन करता है। 1 जुलाई 25 को सुबह सवा 7 बजे अपने होटल पर बैठा था, तब ये सभी पुलिस की गाड़ी में होटल पहुंचे। उसे कहा गया कि तू थाने नहीं आ रहा है, ना ही तू थाने की बन्धी पहुंचा रहा है। अपने खिलाफ पूर्व में दर्ज सभी मुकदमों को झूठा बताते हुए नाजायज रूप से तंग करने की बात कही तो पुलिसकर्मी नाराज हो गए। यहां तक कहा कि बंधी उच्चाधिकारियों को पहुंचानी पड़ती है।
इस दौरान होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर अपने साथ ले गए। बाद में साथ में आए पुलिसकर्मी ने मामला शांत करने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड रखी।

*झूठा मामला दर्ज करने का आरोप:*

एफआईआर में आरोपी ने कहा है कि उसने अपने भाई से 1 लाख रुपए लेकर एक दुकान पर ये राशि पहुंचाई। रुपए देने के बाद भी उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया और डीवीआर भी वापस नहीं दिया। इस मामले में थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत से बात करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

पीलीबंगा निवासी दो युवक 19 किलो डोडा-चूरा सहित कोटा में गिरफ्तार पीलीबंगा/कोटा।मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ कोटा पुलिस ने ...
13/11/2025

पीलीबंगा निवासी दो युवक 19 किलो डोडा-चूरा सहित कोटा में गिरफ्तार

पीलीबंगा/कोटा।मादक पदार्थ तस्कर के खिलाफ कोटा पुलिस ने कार्रवाई की है। टीम ने चेकिंग के दौरान 19 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत सवा दो लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। ये नशे की खेप बैग में छिपाकर ले जाई जा रही थी।
कोटा पुलिस ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो महंगे एंड्रॉयड फोन और 5400 रुपए नगद बरामद किए हैं।
नयापुरा थाना सीआई विनोद कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम नयापुरा स्थित नागाजी का बाग के पास पहुंची। वहां दो व्यक्ति खड़े थे। उनके पास हैंड बैग व पिट्ठू बैग था।
दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। संदिग्ध लगने पर दोनों को पकड़कर पूछताछ की। तलाशी में उनके बैग से 19 किलो 170 ग्राम डोडा चुरा बरामद हुआ। जो ये लोग किसी से खरीदकर लाए ओर सप्लाई के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस ने मामले में देवेंद्र सिंह उर्फ शीशा सिंह (34) व रवि कुमार (32) निवासी पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है। देवेंद्र सिंह के खिलाफ हनुमानगढ़ जिले में 7 और रवि के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। आरोपियों से नशे की खेप खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

13/11/2025

आरटीआई_अधिनियम_में_मुआवज़े_का_अधिकार_पारदर्शिता_से_न्याय_की_दिशा_में_कदम

जयपुर, #लीगल_अम्बिट संवाद।

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (RTI Act, 2005) ने भारत में शासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है।
यह कानून केवल सूचना प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों को न्यायोचित राहत और मुआवज़े का अधिकार भी प्रदान करता है — जब सरकारी अधिकारी द्वारा सूचना देने में लापरवाही, विलंब या अनुचित व्यवहार किया जाता है।

*धारा 19(8)(b): #नागरिक_को_मुआवज़े_का_अधिकार*

RTI अधिनियम की धारा 19(8)(b) के अनुसार,

*“यदि सूचना न देने या गलत सूचना देने से किसी आवेदक को क्षति हुई हो, तो सूचना आयोग या अपीलीय प्राधिकारी यह आदेश दे सकता है कि आवेदक को उचित मुआवज़ा दिया जाए।”*

यह प्रावधान यह सुनिश्चित करता है कि नागरिक को केवल सूचना ही नहीं, बल्कि उस सूचना में हुई देरी या क्षति की न्यायोचित भरपाई भी मिले।

*जवाबदेही_तय_करने_की_शक्ति: #धारा_20*

जहां धारा 19(8)(b) मुआवज़े की बात करती है, वहीं
धारा 20(1) लोक सूचना अधिकारी (PIO) पर ₹250 प्रतिदिन (अधिकतम ₹25,000) तक का व्यक्तिगत जुर्माना लगाने का अधिकार देती है,
यदि उसने जानबूझकर सूचना देने से इनकार किया या गलत सूचना दी हो।

धारा 20(2) आयोग को यह अधिकार देती है कि वह संबंधित विभाग को निर्देश दे कि ऐसे अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
इससे सरकारी जवाबदेही केवल संस्थागत नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी सुनिश्चित होती है।

*संवैधानिक_दृष्टिकोण*

भारत का संविधान अनुच्छेद 19(1)(a) के तहत नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है,
और न्यायालयों ने बार-बार कहा है कि सूचना पाने का अधिकार इसी स्वतंत्रता का अभिन्न हिस्सा है।

“जब कोई अधिकारी नागरिक को सूचना देने में विफल रहता है, तो वह केवल एक प्रशासनिक गलती नहीं करता
बल्कि नागरिक के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है।”
महावीर पारीक, फाउंडर, लीगल अम्बिट

*न्यायिक_उदाहरण*

R.K. Jain v. Customs Department (CIC, 2009) — आयोग ने सूचना में अनुचित विलंब के कारण हुए नुकसान पर मुआवज़ा प्रदान किया।

CIC/OK/A/2006/00163 — गलत सूचना को नागरिक के मौलिक अधिकार का हनन माना गया और मुआवज़ा आदेशित हुआ।

इन मामलों से स्पष्ट है कि RTI केवल पारदर्शिता का नहीं, बल्कि न्याय और प्रतिपूर्ति का भी साधन है।

*“सूचना का अधिकार — जनता का शासन पर अधिकार”*

*मेरा_कहना_है*
“सूचना का अधिकार अधिनियम, नागरिकों को सरकार की जवाबदेही तय करने का कानूनी हथियार देता है।
जब सूचना देने में लापरवाही होती है, तो मुआवज़ा केवल आर्थिक राहत नहीं, बल्कि संवैधानिक न्याय का प्रतीक होता है।”

*निष्कर्ष*

RTI अधिनियम की धारा 19(8)(b) और 20 यह संदेश देती हैं कि नागरिक केवल सूचना के पात्र नहीं,
बल्कि अपने अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा और प्रतिपूर्ति के भी अधिकारी हैं।
यह कानून शासन में पारदर्शिता, ईमानदारी और नागरिक सशक्तिकरण की दिशा में भारत के लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींवों में से एक है।

लेखक:
महावीर पारीक
सीईओ एवं फाउंडर – लीगल अम्बिट (Legal Ambit)
राष्ट्रीय विधिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत

शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म,नगदी ओर आभूषण भी हड़पे,केस दर्ज  पीलीबंगा।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधव...
13/11/2025

शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म,नगदी ओर आभूषण भी हड़पे,केस दर्ज

पीलीबंगा।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला को शादी का झूठा झांसा देकर पंजाब निवासी एक युवक ने शारीरिक शोषण का शिकार बनाया।विश्वास में लेकर नगदी और गहने भी हड़प लिए।दो बच्चों की मां यह महिला कुछ समय पूर्व रिश्तेदारी में पंजाब गई,इसी दौरान आरोपी ने उसके जीवन में प्रवेश किया और झांसे में रखकर आरोपी ने लगातार उसका शोषण किया।
पीड़िता के मुताबिक उसके पत्ति की करीबन 5 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।पंजाब में रिश्तेदारी में रहने के दौरान उसकी मुलाकात फाजिल्का जिला अंतर्गत टालीवाला बोदला निवासी करनदीप सिंह दीवान सिंह रायसिख से हुई।कुछ समय बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखकर विश्वास जीता और दुष्कर्म किया।आरोपी ने अविवाहित होते हुए भी उससे नज़दीकियां बढ़ाई व शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।जरूरत पड़ने पर लिये रूपये व एक तोला वजनी स्वर्ण आभूषण भी आरोपी ऐंठ चुका है।
जब उसने शादी करने के लिये ‌कहा,तो आरोपी ने परिवारवालों से बात करने का कहके झूठे वादों से टालमटोल करता रहा।इसके बाद जब पीड़िता ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।पीड़िता ने जब आरोपी के भाई अमनदीप से बात की तो उसने भी आरोपी का साथ देते हुए उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया‌ है।जांच थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद कर रहे हैं।

13/11/2025

कब्जे की नीयत से जबरन ट्रैक्टर लेकर खेत में घुसे,रोकने पर काश्तकार से मारपीट,तारबंदी उखाड़ ले गए,केस दर्ज

पीलीबंगा।खेतीहर जमीन पर कब्जे की नीयत से घुसे आरोपियों ने काश्तकार के साथ मारपीट ‌कर जातिसूचक गालियां निकाली।मौके पर मौजूद लोंगो ने बीचबचाव किया तो आरोपी तारबंदी उखाड़ ले गए।ओर जाते हुए जमीन खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर गए।मामला थाना क्षेत्र के बड़ोपल गांव का है।कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज मुकदमे के अनुसार 22 एनडीआर निवासी मोहनलाल पुत्र बीरबल राम ने बताया कि वह चौंहिलावाली निवासी जमीन के मूल खेत मालिक सरस्वती देवी पत्नी हेतराम व उसके पुत्र महावीर की कृषि भूमि चौथे हिस्से पर लेकर काश्त करता है।बीते 12 अगस्त को वह अपनी कृषि भूमि की सार संभाल करने गया तो सुबह करीब 10 बजे बड़ोपल निवासी आयुष कस्वां पुत्र कृष्ण उर्फ पप्पू कस्वां,सुरेन्द्र गुणपाल पुत्र मनीराम,रोहिताश स्वामी पुत्र काशीराम,बिट्टू गिल,संदीप स्वामी पुत्र प्रेम स्वामी,जयकुमार छिम्पा पुत्र चेतराम,शंकरलाल सिंगाठिया सहित अन्य ने एकराय होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जमीन हड़पने की नीयत से उसकी काश्त की गई कृषि भूमि में जबरदस्ती घुसे ओर खेत की तारबंदी को उखाड़ने लगे।जब उसने रोका तो आरोपियों ने उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट की ओर जातिसूचक गालियां निकाली।और कहा कि ये भूमि हमारी है,हम इस पर कब्जा करेंगे।मौके पर संजय व प्रकाशचन्द्र ने बीच-बचाव कर आरोपियों से उसे छुड़वाया।जाते समय आरोपी कृषि भूमि की तारबंदी लोहे की तार व पोल उखाड़ कर ट्रॉली में लादकर ले गये।ओर कृषि भूमि खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर गए।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331, 332, 324(3), 303, 115(2) भारतीय न्याय संहिता व 2 (वी) (बीए), 3(1) (बीए) (एस) प्रकरण पंजीबद्ध किया है।जांच रावतसर वृताधिकारी सुभाष गोदारा कर रहे हैं।

हनुमानगढ़ ।पल्लू पुलिस द्वारा 1 किंवटल 685 ग्राम पोस्त तस्करी करते हुए 31 वर्षीय अमनदीप पुत्र गुरजीत जट्टसिख निवासी टिब्...
12/11/2025

हनुमानगढ़ ।
पल्लू पुलिस द्वारा 1 किंवटल 685 ग्राम पोस्त तस्करी करते हुए 31 वर्षीय अमनदीप पुत्र गुरजीत जट्टसिख निवासी टिब्बी हरिसिंहवाला जिला मानसा,19 वर्षीय सुमनप्रीत कौर पुत्री सुखमंदर सिंह मेहरासिख निवासी भाट पीएस नथाना जिला बठिंडा,33 वर्षीय राजेंद्र पुत्र बीकरसिंह जट्टसिख निवासी राजगढ़ कुबे पीएस मौडमंडी जिला बठिंडा को गिरफ्तार किया!आरोपियों परिवहन में प्रयुक्त की जा रही बिना नंबरी फॉर्च्यूनर को भी जब्त किया गया!मामले का अग्रिम अनुसंधान खुईया थाना प्रभारी राधेश्याम को सुपुर्द किया गया।

11/11/2025

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर संशय बरकरार।

11/11/2025

दिल्ली का नया सीसीटीवी आया सामने।
आई20 कार में दिखा आ'तंकवा*दी मोहम्मद उमर।
#दिल्ली

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा धमाका: IAS भारती दीक्षित ने पति IAS आशीष मोदी के खिलाफ दर्ज कराई FIRराजस्थान की नौकरशा...
11/11/2025

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा धमाका: IAS भारती दीक्षित ने पति IAS आशीष मोदी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

राजस्थान की नौकरशाही में सनसनीखेज मोड़ आया है। जयपुर में तैनात IAS अधिकारी भारती दीक्षित ने अपने पति IAS आशीष मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए SMS अस्पताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

यह FIR दिनांक 7 नवंबर को दर्ज की गई, जिसमें भारती दीक्षित ने BNS की धाराएं 81, 308(2), 127(2), 140(3), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66(C) एवं 66(D) के तहत मामला दर्ज कराया है।

एफआईआर में भारती दीक्षित ने आरोप लगाया है कि आशीष मोदी ने उन्हें झूठ बोलकर और भावनात्मक रूप से फंसाकर विवाह के लिए विवश किया, और विवाह के बाद अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए अपने नागालैंड कैडर को राजस्थान कैडर में परिवर्तित करवा लिया।

एफआईआर में आगे आरोप लगाया गया है कि आशीष मोदी अत्यधिक शराब का सेवन करते हैं, गुंडे व असामाजिक तत्वों के साथ मेलजोल रखते हैं, शारीरिक उत्पीड़न करते हैं, और अन्य महिलाओं के साथ संबंध रखते हैं।

भारती ने यह भी दावा किया है कि आशीष मोदी ने उनके मोबाइल फोन को दो अन्य डिवाइसों से लिंक कर रखा था, जिससे वह गोपनीय जानकारियाँ चुराकर उन्हें ब्लैकमेल करते रहे।

एफआईआर में भारती दीक्षित ने स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए यह भी अनुरोध किया है कि आशीष मोदी को उनके आवंटित सरकारी मकान में प्रवेश से रोका जाए।

सीएस सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर, सामाजिक न्याय विभाग में नियुक्तिपहली बार किसी सीएस का बीच कार्यकाल तबादलाजयपुर दिल्ल...
11/11/2025

सीएस सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर, सामाजिक न्याय विभाग में नियुक्ति

पहली बार किसी सीएस का बीच कार्यकाल तबादला

जयपुर दिल्ली से सोमवार देर रात चौंकाने वाली खबर आई। प्रदेश ब्यूरोक्रेसी के मुखिया और राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया। उनका अभी करीब सवा साल का कार्यकाल बाकी था। पंत 1991 बैच के राजस्था बैच के आईएएस हैं। पंत को केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग में सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है। वहां आईएएस अमित यादव के 30 नवंबर को रिटायरमेंट को देखते हुए उन्हें लगाया है। क्रमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने उनकी केंद्र में नियुक्ति को मंजूरी दी है। राजस्थान में ऐसा पहली हुआ है जब किसी सीएस का बीच कार्यकाल में ही ट्रांसफर किया गया है।

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई  संगरिया में महिला गिरफ्तार, 8.64 ग्राम हेरोइन बरामद    हनुमानगढ़। जिले में नशे के खिलाफ ...
11/11/2025

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

संगरिया में महिला गिरफ्तार, 8.64 ग्राम हेरोइन बरामद

हनुमानगढ़। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक सफलता मिली है। संगरिया थाना पुलिस ने सोमवार को एक महिला को 8.64 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के कब्जे से मिली हेरोइन का वजन और शुद्धता जांच के लिए एफएसएल भेजी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ, सट्टा और अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में नियमित गश्त और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए जिले में लगातार सघन अभियान चलाया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

10/11/2025

श्रीगंगानगर।
प्रेमिका के घर के आगे प्रेमी ने खुद को किया आग के हवाले,मौत।

Address

Sri Ganganagar
SRIGANGANAGAR,HANUMANGARH

Telephone

+919414895956

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़ास मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ख़ास मीडिया:

Share