ख़ास मीडिया

ख़ास मीडिया विश्वसनीय ख़बरों का जांबाज़ अख़बार एवं बैव न्यूज़ चैनल

फोरलेन पर दर्दनाक हादसा,बाइक सवार 2 जनों को डफंर ने कुचला,गंभीर हालात में रैफर पीलीबंगा।हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग प...
26/12/2025

फोरलेन पर दर्दनाक हादसा,बाइक सवार 2 जनों को डफंर ने कुचला,गंभीर हालात में रैफर

पीलीबंगा।हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर खरलियां रोड़ तिराहे के पास अभी-अभी (करीब 10 बजे)हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए रैफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार दो जने फोरलेन मार्ग से बाईक पर गुजर रहे थे। तभी हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे डफंर ने लीला पेट्रोल पंप के पास खरलियां तिराहे पर बाईक में टक्कर मार दी।बाइक सवार सड़क पर जा गिरे ओर अनियंत्रित डफंर एक जने के ऊपर से गुजर गया।हादसे में गंभीर घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है।

छोटे साहिबजादों की शहीदी पर लगाया दूध का लंगर  पीलीबंगा।कस्बे के हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग तीन बत्ती चौक पर गुरुतेग...
25/12/2025

छोटे साहिबजादों की शहीदी पर लगाया दूध का लंगर

पीलीबंगा।कस्बे के हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग तीन बत्ती चौक पर गुरुतेग बहादुर साहिबजी सेवा संस्था की ओर से छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह के शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर गर्म दूध का लंगर लगाया गया।
संस्था के जगजीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी और उनके पूरे परिवार ने अपनी शहादत दे दी लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं किया।हमें गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए।श्री गुरु गोबिंद सिंह से बिछड़ने के बाद छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी को कैद कर सरहिंद के ठंडे बुर्ज में रखा गया था। बाबा मोती मेहरा ने छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की गर्म दूध की सेवा की थी।उसी याद में यह दूध का लंगर लगाया गया।
संस्था के सदस्य सर्वजीत सिंह कंग ने कहा कि सिख इतिहास कुर्बानियों से भरा है।आने वाली पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिले,इसलिए इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं।इस दौरान,गुरप्रीत सिंह बुट्टर,अमरजीत सिंह,सुखचैन सिंह,लखविंदर सिंह लक्खा,अंग्रेज सिंह,गुरप्रीत सिंह बाजीगर,लखविंदर सिंह भुल्लर ने सेवाएं दी।

पीलीबंगा।विद्युत लाइन का कार्य करते समय करंट से झुलसे एफआरटी कर्मचारी मुकेश के परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय के समक्ष लगा...
25/12/2025

पीलीबंगा।
विद्युत लाइन का कार्य करते समय करंट से झुलसे एफआरटी कर्मचारी मुकेश के परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय के समक्ष लगाया धरना
मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग।
फाईल फोटो-मृतक मुकेश

24/12/2025

एक अाैर घटना: दुष्कर्म के इरादे से 14 वर्षीय किशाेरी का घर से देर रात अपहरण,केस

पीलीबंगा‌| इलाके में नाबालिग लड़कियाें के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म प्रयास के मामले रुक नहीं रहे। पिछले दाे सप्ताह में एेसा चाैथा मामला सामने अाया है, जिसमें एक गांव से 14 साल की नाबालिग लड़की का‌ दुष्कर्म ‌के इरादे से अपहरण कर लिया गया। लड़की के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि 23 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे उसके परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। उसी दौरान उनके गांव के रहने वाले भरत कुमार ‌ने उसके मोबाइल पर फोन किया। उसकी नाबालिग बेटी के फोन उठाने पर भरत ने उसे घर के बाहर बुलाया। आरोप है कि घर के दरवाजे पर पहले से खड़े भरत पुत्र जगदीश, विक्रम उर्फ विक्री पुत्र काशीराम तथा पीयूष पुत्र रामेश्वरलाल ने उसकी बेटी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया अाैर दुष्कर्म के आशय से अपहरण ‌कर ले जाने लगे। उसकी बेटी के शोर मचाने पर परिजनों ने ग्रामीणों व पड़ोसियों की मदद से आरोपियों का पीछा किया। इस दौरान विक्रम व पीयूष भाग गए। उन्होंने भरत के घर से अपनी बेटी को बरामद किया। किशोरी ने परिजनों को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। फिलहाल पीड़िता के पिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पाेक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

24/12/2025

पीलीबंगा ‌के सरकारी अस्पताल की लाईट व्यवस्था फेल

24/12/2025

🔴 सूचना का अधिकार – अभिव्यक्ति की आत्मा है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि
सूचना का अधिकार, संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अभिन्न अंग है।
📌 State of U.P. v. Raj Narain, (1975) 4 SCC 428
➡️ जनता को शासन के हर कार्य की जानकारी पाने का मूल अधिकार है।
🔴 आरटीआई कोई कृपा नहीं, बाध्यकारी कानूनी दायित्व है
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरटीआई अधिनियम
👉 “सूचना उपलब्ध कराने हेतु बाध्यकारी कानून है,
न कि अधिकारियों की इच्छा पर आधारित व्यवस्था।”
📌 CBSE v. Aditya Bandopadhyay, (2011) 8 SCC 497
➡️ अधिकारी सूचना देने से बच नहीं सकते।
🔴 जवाबदेही से भागना सीधा कानून उल्लंघन है
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा—
👉 “RTI Act transparency and accountability को लागू करने का सशक्त साधन है।”
📌 Manohar Parrikar v. CIC, (2010) 2 SCC 688
➡️ जो अधिकारी जवाबदेही से भागता है, वह कानून का उल्लंघन करता है।
🔴 ‘गोपनीयता’ का अंधाधुंध बहाना अस्वीकार्य
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया—
👉 “सूचना छुपाना अपवाद है, सूचना देना नियम।”
📌 RBI v. Jayantilal N. Mistry, (2016) 3 SCC 525
➡️ मनमाने ढंग से सूचना रोकना असंवैधानिक है।
🔴 जानबूझकर देरी, गलत या भ्रामक सूचना देना दंडनीय
सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार—
👉 “RTI Act का उद्देश्य ही यह है कि अधिकारी समयबद्ध, सही और पूर्ण सूचना दें।”
📌 CIC v. State of Manipur, (2011) 15 SCC 1
➡️ देरी या गलत सूचना = दंड की कार्यवाही।
🔴 सूचना न देना लोकतंत्र को कमजोर करता है
सुप्रीम कोर्ट ने कहा—
👉 “Democracy cannot survive without transparency.”
📌 Union of India v. Association for Democratic Reforms, (2002) 5 SCC 294
➡️ सूचना रोकना लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।

कोई भी साथी प्रकरण की स्थिति/आवश्यकता अनुसार दृष्टांत के रूप में काम में ले सकते हैं।

हनुमानगढ़ में 29 दिसंबर से निःशुल्क क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविरजिला कलेक्टर ने किया पोस्टर विमोचन  हनुमानगढ़, 24 दिसम...
24/12/2025

हनुमानगढ़ में 29 दिसंबर से निःशुल्क क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर

जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर विमोचन

हनुमानगढ़, 24 दिसम्बर। राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 29 दिसंबर, 2025 से 7 जनवरी, 2026 तक दस दिवसीय निःशुल्क क्षारसूत्र अंतरंग शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर दुर्गा मंदिर धर्मशाला, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित होगा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शिविर के पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में रोगियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से होने वाली यह चिकित्सा आमजन के लिए लाभकारी है और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।

उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. तीर्थ कुमार शर्मा ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में भर्ती होने वाले रोगियों के लिए जांच, ऑपरेशन, भोजन, औषधियां, बेड-बिस्तर एवं फॉलोअप उपचार पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। शिविर में अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा क्षारसूत्र पद्धति से उपचार किया जाएगा, जो बवासीर, भगंदर व फिशर जैसे रोगों में प्रभावी माना जाता है।

शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा। वहीं ओपीडी सेवाएं प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त 0 से 14 वर्ष तक के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन सुवर्णप्राशन पिलाया जाएगा तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से आयुर्वेदिक काढ़ा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ. डी.सी. सारस्वा, डॉ. रामप्रताप बरोला, डॉ. पलक वेदी, डॉ. देवेन्द्र भांभू, नर्स मोनिका डूडी एवं रवि कुमार उपस्थित रहे। उप निदेशक आयुर्वेद विभाग ने आमजन से अपील की कि वे इस निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

24/12/2025

FRT कर्मचारी को करंट लगा, मौत

पीलीबंगा।
कस्बे के बाल्मिकी चौक के निकट विद्युत लाइन को दुरुस्त करते समय करंट लगने से एफआरटी कर्मचारी झुलसा।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।
मृतक की पहचान
मुकेश पुत्र दलीप निवासी कालीबंगा के रूप में हुई।
सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची।
राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया शव।

24/12/2025

गोलूवाला के निकटवर्ती एक चक में स्थित कॉटन फैक्ट्री में आग लगी
3 एचडीपी की कॉटन फैक्ट्री में नरमें में आग लगने की जानकारी आयी सामने
पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी मौके पर मौजूद
दमकल सहित टेंकरो से बुझाई जा रही आग।

कम मात्रा में मादक पदार्थ बेचने वाले भी नहीं बख्शे जायेंगेएनडीपीएस एक्ट में जुड़ेगी बीएनएस की धारा 111 ओर 112जयपुर।पुलिस...
24/12/2025

कम मात्रा में मादक पदार्थ बेचने वाले भी नहीं बख्शे जायेंगे

एनडीपीएस एक्ट में जुड़ेगी बीएनएस की धारा 111 ओर 112

जयपुर।पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसने की बड़ी तैयारी कर ली है। नए कानून बीएनएस में कार्रवाई करने का प्रावधान है, लेकिन अब तक थाना पुलिस इस कानून का उपयोग नहीं कर रही थी।तस्करों के कम मात्रा में मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने पर बार-बार जमानत पर छूटकर फिर से तस्करी में जुट जाने के मामलों बाद स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने इसे गंभीर श्रेणी का अपराध बताते हुए सभी डीसीपी और थानाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है।
निर्देशों के अनुसार, बडे तस्करों के नेटवर्क से जुड़े वे लोग जो स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं को कम मात्रा में गांजा, स्मैक, हेरोइन, अफीम, चरस, एमडी सहित अन्य मादक पदार्थ बेचते हैं, उन्हें संगठित अपराध के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसे मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 और 112 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा, जिससे कम मात्रा में मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने वाले तस्करों की जमानत आसानी से नहीं हो सकेगी। धारा 111 में 5 वर्ष से आजीवन कारावास व 10 लाख रुपए जुर्माने और धारा 112 में 1 से 7 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

#संगठित_अपराध
ऐसे लोग भी,जो संगठित गिरोह के सदस्य होते हैं और गिरोह के लिए अपराध करने,कराने, मदद करने,वित्तीय सहयोग देने,संरक्षण देने या साजिश रचने में शामिल हों, भले ही उन्होंने खुद सीधे अपराध न किया हो,लेकिन गिरोह की गतिविधियों में उनकी भूमिका साबित हो।यदि अपराध अकेले नहीं,बल्कि गिरोह बनाकर,चेन सिस्टम के तहत और बार-बार किया जाए,तो वह संगठित अपराध माना जाता है।ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

23/12/2025

गोलूवाला श्री गुरुद्वारा साहिब मामले में बीबी हरमीत कौर ने की प्रेस वार्ता।
#हनुमानगढ़

पीलीबंगा पुलिस की सक्रियता ने शोहदों पर डाली नकेलनाबालिग से छेड़छाड़ व अपहरण के प्रयास मामले में मुख्य तीनों आरोपी गिरफ्...
23/12/2025

पीलीबंगा पुलिस की सक्रियता ने शोहदों पर डाली नकेल

नाबालिग से छेड़छाड़ व अपहरण के प्रयास मामले में मुख्य तीनों आरोपी गिरफ्तार
पीलीबंगा।
थाना प्रभारी जगदीश कड़वासरा की मय टीम कार्यवाही।
मंडी में नाबालिग छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों से आई 20 कार भी जब्त।
26 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र टोनीराम अग्रवाल ,24 वर्षीय गुरमीतसिह पुत्र दयालसिह रायसिख,27 वर्षीय सुरेन्द्रसिह पुत्र भोलासिह नाईसिख सभी निवासी वार्ड नं 02 खरलिया पुलिस थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ की हुई गिरफ्तारी।

Address

Sri Ganganagar
SRIGANGANAGAR,HANUMANGARH

Telephone

+919414895956

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़ास मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ख़ास मीडिया:

Share