
20/09/2025
शारदीय नवरात्रा 22 सितम्बर से
श्रीगंगानगर। विनोबा बस्ती स्थित श्री दुर्गा मंदिर में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। शारदीय नवरात्रा 22 सितम्बर, सोमवार से प्रारम्भ होगा। घट स्थापना जोत व खेतरी पूजन का समय 22 सितम्बर, सोमवार को प्रात: 6 बजे से 7.30 बजे तक, प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक तथा 11.49 बजे से 12.38 बजे तक रहेगा। दुर्गाष्टमी 30 सितम्बर, मंगलवार को 3100 ज्योतों की महाआरती के साथ मनाई जाएगी। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिदिन प्रात: 5.30 बजे एवं सायंकाल 8 बजे आरती प्रारम्भ होगी तथा सायंकालीन आरती के पश्चात् श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी प. ऋषि शर्मा, पं. मनोज दुबे तथा पं. घनश्याम मिश्रा के सानिध्य में यजमानों द्वारा कन्या पूजन किया जाएगा। [प्रेस नोट]