सुरम्या

सुरम्या नई सोच...नए इरादे
धर्म, अध्यात्म, शिक्षा और चिकित्सा को समर्पित

श्री दुर्गा मंदिर में दीपदान महोत्सव श्रीगंगानगर। विनोबा बस्ती स्थित श्री दुर्गा मंदिर में 19 अक्टूबर, रविवार को सायं 6....
17/10/2025

श्री दुर्गा मंदिर में दीपदान महोत्सव
श्रीगंगानगर। विनोबा बस्ती स्थित श्री दुर्गा मंदिर में 19 अक्टूबर, रविवार को सायं 6.15 बजे दीपदान महोत्सव मनाया जाएगा। दीपदान महोत्सव के लिए महिलाएं घर से एक-एक दीपक लेकर आएंगी। मंदिर में आकर्षक रंगोली सजाई जाएगी। श्री दुर्गा मंदिर में 20 अक्टूबर, सोमवार को दीपावली मनाई जाएगी तथा 22 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12.00 बजे मंदिर में गोवर्धन भगवान की आरती-पूजन के पश्चात् भक्तों को अन्नकूट भंडारा प्रसाद वितरित किया जाएगा। [प्रेस नोट]

श्री बाबा खेत्रपाल मंदिर में दीपावली मेला 18 से 21 अक्टूबर तक भरेगाश्रीगंगानगर। पुरानी आबादी रामनगर स्थित श्री बाबा खेत्...
17/10/2025

श्री बाबा खेत्रपाल मंदिर में दीपावली
मेला 18 से 21 अक्टूबर तक भरेगा
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी रामनगर स्थित श्री बाबा खेत्रपाल मंदिर में 18 अक्टूबर, शनिवार से 21 अक्टूबर, मंगलवार तक चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। पुजारिन श्रीमती कमला देवी ने बताया कि कार्तिक माह की तेरस से अमावस्या तक भरने वाले इस मेले में चारों दिन श्रद्धालुओं को अटूट भण्डारा प्रसाद वितरित किया जाएगा तथा बाबा खेत्रपाल के भक्तों द्वारा सवामणियां भी लगाई जाएगी।
भजन मंडलियों द्वारा बाबा खेत्रपाल की महिमा का गुणगान किया जाएगा। मंदिर में भक्तों के सहयोग से बाबा खेत्रपाल के सिंहासन को चांदी से सजाया जा रहा है। मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया है। [प्रेस नोट]

डांडिया रास महोत्सव में झूमे श्रद्धालु  श्रीगंगानगर। एसएसबी रोड गली नं. 10 स्थित श्री राधा वल्लभ धाम मंदिर (राधे की हवेल...
07/10/2025

डांडिया रास महोत्सव में झूमे श्रद्धालु
श्रीगंगानगर। एसएसबी रोड गली नं. 10 स्थित श्री राधा वल्लभ धाम मंदिर (राधे की हवेली) में डांडिया रास महोत्सव का हर्षोल्लासपूर्वक धूमधाम से आयोजन किया गया। पूजारी योगेश कौशिक ने बताया कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण के भजनों पर डांडिया खेला। इस मौके पर नंदिनी कौशिक द्वारा भगवान श्रीकृष्ण तथा राधा रानी का चाँद व बादलों द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया। तनु वर्मा, परी, यशवी सोनी, नाविका कौशिक, तपस्या कौशिक, भूमिका सोनी, निर्भय, तुषारिका, आंचल, मानसी, शिल्पी, कोमल, खुशी, प्रभजोत कौर, उषा लडवाल, लॉवी, नंदिनी कौशिक, सीमा कौशिक, डेजी, श्याम दीवानी सुनीता दूबे आदि ने राधा-कृष्ण नृत्य किया। कर अदभुत समां बांधा। मंगलवार सुबह शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में चांद की रोशनी में रखी खीर का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। [प्रेस नोट]

विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर श्रीगंगानगर में अष्टमी पर महा आरती  के फोटो.  पुजारी ऋषि राज शर्मा साथ में सहयोगी पंडित घनश्या...
30/09/2025

विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर श्रीगंगानगर में
अष्टमी पर महा आरती के फोटो.
पुजारी ऋषि राज शर्मा साथ में सहयोगी पंडित घनश्याम शर्मा

30/09/2025

विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर श्रीगंगानगर में
अष्टमी पर महा आरती करते पुजारी ऋषि राज शर्मा साथ में सहयोगी पंडित घनश्याम शर्मा

अष्टमी पर दुर्गा मंदिर मेँ श्रद्धालुओं की भीड़ 3100 जोतों से होगी मंदिर मेँ महाआरती श्रीगंगानगर। विनोबा बस्ती दुर्गा मंदि...
30/09/2025

अष्टमी पर दुर्गा मंदिर मेँ श्रद्धालुओं की भीड़
3100 जोतों से होगी मंदिर मेँ महाआरती
श्रीगंगानगर। विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर मेँ अष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की खूब भीड़ है। दुर्गा माँ की प्रतिमा के दर्शनों, पूजा, आराधना और प्रसाद अर्पित करने के लिये श्रद्धालुओं को खूब इंतजार करना पड़ रहा है। अनेक सेवादार मंदिर मेँ सेवा दे रहे हैं। रात लगभग आठ बजे मंदिर मेँ पुजारी ऋषि राज शर्मा 3100 जोत से माँ दुर्गा की महाआरती करेंगे। इसके लिये आवश्यक तैयारी की जा रही है। मंदिर के द्वार से लेकर गर्भ गृह के निकट तक साथ ही मंदिर परिसर मेँ जिधर देखो उधर श्रद्धालु नजर आ रहे हैं।
मंदिर के दोनों तरफ से बेरिकेड्स लगा ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। मंदिर की ओर किसी वाहन को लाने नहीं दिया जा रहा। इस कारण मंदिर के आस पास की गलियों मेँ ट्रैफिक की आवा जाही बढ़ी है। मंदिर के बाहर प्रसाद विक्रेताओं के यहाँ भी खूब ग्राहकी हैं। हालांकि इस बार नारियल महंगा है, इस कारण से नारियल की बिक्री कुछ कम हुई बताते हैं। मंदिर मेँ दर्शन के लिये आने वालों को प्रसाद मेँ चुनरी, नारियल आदि दिया जा रहा है। मंदिर के बाहर दो तरफ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद आने वाले को दिया जायेगा। ये व्यंजन प्रसाद वितरण करने का सिलसिला महाआरती के आस पास शुरू होगा। [समाप्त]

30/09/2025

श्रीगंगानगर के श्री दुर्गा मंदिर में अष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की लाइन. मंदिर के गेट पर भी भीड़.
कुछ देर बाद होगी मंदिर में महा आरती

30/09/2025

विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर श्रीगंगानगर में
दुर्गा अष्टमी पर श्रद्धालुओं का आगमन निरन्तर हो रहा है।
सुबह से नर नारी बच्चे मां दुर्गा जी की पूजा आराधना के लिये पहुंच रहे हैं ।
अनेक महिलाओं द्वारा मंदिर में कन्याओं का पूजन कर उन्हें मिष्ठान खिला भेंट दी जा रही है।
आज रात को पुजारी ऋषि शर्मा 3100 जोरों से दुर्गा मां की महा आरती करेंगे। ऐसी आरती श्रीगंगानगर में किसी और मंदिर में नहीं होती है।

संगीतमय भजन संध्या आयोजितश्रीगंगानगर।  ‘जागृति’ संस्था की ओर से नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में संगीतमय भजन संध्या का गणगौ...
29/09/2025

संगीतमय भजन संध्या आयोजित
श्रीगंगानगर। ‘जागृति’ संस्था की ओर से नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में संगीतमय भजन संध्या का गणगौर नगर में किया गया। भजन संध्या में ढोलक, मजीरे, खड़ताल, डफली आदि वाद्य यंत्रों के साथ महिलाओं ने माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की। भजन संध्या में बीकानेर-श्रीगंगानगर मूल की मातृशक्ति ने भक्ति रसधारा प्रवाहित करते हुए ‘चलो बुलावा आया है...’, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये...’, ‘तारां री चुनरी...’, ‘मेहंदी रची थारे हांथा में’ आदि पंजाबी-राजस्थानी भजनों द्वारा सारा भक्तिमय बना दिया।
डॉ. पी.सी. आचार्य ने नवरात्रि पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नवरात्रि को आध्यात्मिक और आंतरिक यात्रा बताते हुए शारीरिक व मानसिक शुद्धि पर्व बताया। भजन संध्या के अंत में माँ भगवती को फल-फूल, सेव, केले, नारियल तथा लड्डुओं का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। [प्रेस नोट]

Address

मुखर्जी नगर
Sri Ganganagar
335001

Telephone

919414246080

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सुरम्या posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सुरम्या:

Share