
23/07/2025
हरियाली अमावस्या पर भोले बाबा की पूजा-अर्चना के साथ जन सहयोग से प्रभु प्रेम ट्रस्ट लगाएगा विशाल भण्डारा (लंगर)
Contact @ 095717 85185
- कढ़ी, आलू की सब्जी, तंदूरी रोटी और खीर का लगाया जाएगा भंडारा
- धर्मप्रेमी दानदाता आटा, दाल, चावल, नमक, मसाले आदि भी भण्डारे में भिजवा सकते हैं।
- वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पकड़ा जाएगा भोजन
- धर्मप्रेमी जनता से अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन खिलाने की अपील
श्रीगंगानगर। इलाके की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा संचालित भण्डारा (लंगर) सेवा के द्वारा हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में 24 जुलाई, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक कढ़ी, आलू की सब्जी, तंदूरी रोटियों और खीर का लंगर सरकारी अस्पताल के नजदीक स्थित प्रभु प्रेम भवन में जरूरतमंदों को खिलाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सदावर्ती कमल अरोड़ा बताया कि प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक अमावस्या के अवसर पर जन सहयोग से लंगर-भंडारा लगाया जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाली अमावस्या के अवसर पर जरूरतमंदों को अन्नदान करने से भगवान भोलेनाथ की अपार कृपा मिलती है। इस अवसर पर भोले बाबा की पूजा-अर्चना भी की जाएगी। साथ ही उन्होंने शहर के गणमान्य लोगों एवं आमजन से प्रभु प्रेम ट्रस्ट भंडारा (लंगर) सेवा से अधिकाधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस माह गुरुवार, 24 जुलाई, दोपहर 12 बजे यह लंगर जनसहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संस्था के सेवादार, सदस्य, पदाधिकारी एवं इलाके के गणमान्य नागरिक अपनी-अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने आमजन से अधिकाधिक संख्या में संस्था से जुड़ने की अपील की है।