SBT News

Executive Director : Sri Ganganagar, Rajasthan, India
Evening Newspaper "Sandhya Border Times" est. in 2000 is now running in its 23 year & is Most Prominent newspaper of the richest belt of India that is cotton belt SriGanganagar, Hanumangarh and Bikaner.

22/11/2025

कोटा नगर निगम ने शहरवासियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और विवाह प्रमाण पत्र के लिए लोगों को कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने निर्देश दिए हैं कि दस्तावेज पूरे होने की स्थिति में प्रमाण पत्र आवेदन के दिन ही जारी किए जाएं।

22/11/2025

राजधानी जयपुर में साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने प्रताप नगर और मालवीय नगर क्षेत्र में चल रहे दो हाईटेक फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी कर 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कॉल सेंटर पिछले कई महीनों से अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर अमेजॉन और एप्पल कस्टमर केयर के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे।

22/11/2025

श्रीगंगानगर के स्थानीय निकाय अधिकारियों की ओर से शहर के मास्टर प्लान में गड़बड़ी कर बड़े और चर्चित कॉलोनाइजर को मोटा फायदा पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव को तत्काल प्रभाव से इसकी जांच करवाकर टिप्पणी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

चट्टी....!
22/11/2025

चट्टी....!

22/11/2025

पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 24 एसटीजी में स्थित एक मकान से अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार निवासी पुष्पा कंवर पत्नी युवराज सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि बीती रात वह और उनका बेटा मदन कमरे में सो रहे थे।

22/11/2025

श्रीगंगानगर में कोडा चौक पर स्थित पेट्रोल पम्प वाले भूखंड को बेचने का झांसा देकर 22 लाख रुपए हड़पने के आरोप में पुरानी आबादी पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार कुंज विहार निवासी मनोज अनेजा पुत्र अशोक अनेजा ने रिपोर्ट दी कि वह कोडा चौक पर होटल व शेखावत ट्रेवल्स के नाम से व्यवसाय करता है।

22/11/2025

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ की बड़ी खबरें, सिर्फ एक मिनट में!

22/11/2025

22 नवम्बर : राजस्थान दोपहर 3.15 बजे की 15 बड़ी खबरें

22/11/2025

राजस्थान में नवंबर में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है, और इसका पहला असर सीधे-सीधे रसोई पर देखने को मिल रहा है। सब्जियों की मांग अचानक बढ़ गई है। साथ ही ठंड का असर फसलों पर पडऩे से खेतों से आवक भी कम हुई है। मांग और सप्लाई के इस असंतुलन ने सब्जियों के दामों में 30 से 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है।

22/11/2025

सीकर जिले में स्थित रींगस आदर्श रेलवे स्टेशन इन दिनों विकास की जगह बंदरों के आतंक के कारण चर्चा में है. यह स्टेशन देशभर से खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार है, लेकिन यहाँ उतरते ही तीर्थयात्री, विशेषकर बच्चे और महिलाएं, इन 'आतंकीÓ बंदरों के डर से सहमे हुए नजऱ आते हैं.

22/11/2025

अमृतसर में श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए कंबोडिया से आए दो यात्रियों के सामान से 1,22,400 विदेशी सिगरेट बरामद की हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन सिगरेटों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है।

22/11/2025

भारत ने डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पुष्टि की है कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यूरोपियन सेंट्रल बैंक की टीआईपीएस प्रणाली से जल्द ही लिंक हो जाएगा। इस फैसले से भारत और यूरोप के बीच पैसे भेजना पहले से कहीं अधिक तेज, आसान और किफायती हो जाएगा। यूरोप में बसे भारतीयों, छात्रों और पेशेवरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

Address

30-31 Rohit Udhyog, Opp Ramdev Mandir
Sri Ganganagar
335001

Opening Hours

Monday 9am - 4pm
Tuesday 9am - 4am
Wednesday 9am - 4am
Thursday 9am - 4am
Friday 9am - 4am
Saturday 9am - 4am

Telephone

+911542440810

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SBT News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SBT News:

Share