SBT News

Executive Director : Sri Ganganagar, Rajasthan, India
Evening Newspaper "Sandhya Border Times" est. in 2000 is now running in its 23 year & is Most Prominent newspaper of the richest belt of India that is cotton belt SriGanganagar, Hanumangarh and Bikaner.

10/10/2025

10 अक्टूबर : राजस्थान शाम 7.15 बजे की 15 बड़ी खबरे

10/10/2025

अलवर में पर्यटकों के लिए जल्द ही एक बड़ा आकर्षण केंद्र बनने जा रहा है। चिडिय़ाघर के मास्टर प्लान को सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह 104 हैक्टेयर क्षेत्र में बनेगा। यहां 81 प्रजातियों के 443 जानवर देखने को मिलेंगे, जिसमें लुप्तप्राय 13 प्रजातियों के 74 जानवर भी पर्यटक देख सकेंगे। इस प्रोजेक्ट पर 158 करोड़ रुपए खर्च होंगे

10/10/2025

राजस्थान में अब बिना अनुमति के भूजल दोहन के लिए ट्यूबवेल और कुएं नहीं खोदे जा सकेंगे.कॉमर्शियल, मल्टी स्टोरी, इंडस्ट्रीज में बिना अनुमति ट्यूबवेल नहीं खोद सकेंगे. भू-जल दोहन के लिए राजस्थान भू-जल प्राधिकरण से मंजूरी लेनी होगी.

10/10/2025

श्री कल्याण भूमि समिति, पदमपुर रोड श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी ने समिति के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल की अध्यक्षता में कल्याण भूमि के साथ लगती संस्था की खाली भूमि पर महाकाल मंदिर बनाने का निर्णय किया, जिसकी अनुमानित लागत 7 करोड़ की अधिक की आएगी जो कि विभिन्न चरणों मे बनाया जाएगा।


10/10/2025

वर्षा जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए श्रीगंगानगर यूआईटी की पाताल तोड़ कुएं बनाने की योजना भी पानी में बहती हुई नजर आ रही है। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यूआईटी ने बाइपास के नजदीक स्थित गौतमबुद्ध नगर में पांच पाताल तोड़ कुओं का निर्माण अगस्त में भारी बारिश आने के बाद करवाया है, ताकि बारिश का पानी इन कुओं के माध्यम से जमीन में छोड़ा जा सके।

10/10/2025

राजस्थान सरकार ने राज्यभर के सरकारी स्कूलों में दीपावली अवकाश की तारीखों में बदलाव कर दिया है। पहले यह अवकाश 16 से 27 अक्टूबर तक निर्धारित था, लेकिन अब इसे बदलकर 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक कर दिया गया है।

10/10/2025

इस दौरान वहां लगे विद्युत खंभे से चिंगारियां निकलने लगी तथा जोरदार धमाका हुआ। गनीमत रही कि नजदीक फायर बिग्रेड दफ्तर होने से फायर फाइटरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, अन्यथा जीएसएस बिल्डिंग को भारी नुक्सान हो सकता था।

10/10/2025

श्रीगंगानगर के राजियासर पुलिस इंदिरा गांधी नहर की 285 आरडी के निकट नहर में पूरे परिवार सहित नहर में डूबने की धमकी झूठी निकली। पूरा परिवार सकुशल है। धमकी देने के बाद तिरवेदर व उसका परिवार खाटूश्याम मंदिर चला गया था। वहां से हनुमानगढ़ पहुंचा। यहां से परिवार के लोग बीती रात पूरे परिवार को लेकर अपने गांव आ गये

10/10/2025

श्रीगंगानगर के गांव बुधरावाली में रहने वाले युवाओं को छात्रवृत्ति दिलाने का झांसा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाये और फिर उन खातों में फ्रॉड की करोड़ों रुपयों की राशि ट्रांसफर करवा कर निकलवा ली। इन खातों में पैसा ट्रांसफर होने पर बैंक खाताधारकों के खिलाफ गुजरात व पश्चिम बंगाल में मुकदमे दर्ज होने के बाद पीडि़तों ने अब साइबर पुलिस थाना में कई जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

10/10/2025

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ की बड़ी खबरें, सिर्फ एक मिनट में!

10/10/2025

10 अक्टूबर : राजस्थान दोपहर 3.15 बजे की 15 बड़ी खबरें

10/10/2025

रेलवे ने जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू हुई वंदेभारत के गुरुग्राम स्टेशन पर आवाजाही के समय में आंशिक बदलाव किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण के अनुसार जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस वर्तमान में जोधपुर से रवाना होकर दोपहर एक बजे गुरुग्राम स्टेशन पहुंच रही है और एक मिनट के ठहराव के बाद दिल्ली कैंट के लिए रवाना हो रही है।

Address

30-31 Rohit Udhyog, Opp Ramdev Mandir
Sri Ganganagar
335001

Opening Hours

Monday 9am - 4pm
Tuesday 9am - 4am
Wednesday 9am - 4am
Thursday 9am - 4am
Friday 9am - 4am
Saturday 9am - 4am

Telephone

+911542440810

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SBT News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SBT News:

Share