उत्तराखंड न्यूज़

उत्तराखंड न्यूज़

19/09/2025

श्रीकोट अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी ।

रुद्रप्रयाग....बसुकेदार में गुलदार का हमला, खेत में घास लेने गई महिला को किया घायल.....रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसी...
19/09/2025

रुद्रप्रयाग....
बसुकेदार में गुलदार का हमला, खेत में घास लेने गई महिला को किया घायल.....

रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील के ग्राम पंचायत डालसिंगी में शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला घास लेने खेत में गई थी, तभी अचानक गुलदार ने धावा बोल दिया। हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।

श्रीनगर गढ़वाल में मां धारी देवी मंदिर का रात का अद्भुत दृश्य जय मां धारी देवी हर हर महादेव,🌻❣️💐
18/09/2025

श्रीनगर गढ़वाल में मां धारी देवी मंदिर का रात का अद्भुत दृश्य जय मां धारी देवी हर हर महादेव,🌻❣️💐

18/09/2025

देवप्रयाग:-
आपदा पीड़ितों और क्षेत्र पंचायत सदस्य के बीच तीखी नोकझोंक--

सांसद अनिल बलूनी का इंतजार कर रहे आपदा पीड़ितों और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे बस अड्डे पर तनाव का माहौल बन गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पीड़ित पूर्व प्रधान से किसी बात पर कहासुनी हो गयी। और आपत्तिजनक बातें कहने लगे।

यह बहन छाम लोस्तु बढियारगढ़ निवासी कु. रक्षा राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडीयाल में कक्षा 9 की छात्रा है। चार-पांच माह से कि...
17/09/2025

यह बहन छाम लोस्तु बढियारगढ़ निवासी कु. रक्षा राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडीयाल में कक्षा 9 की छात्रा है। चार-पांच माह से किसी अज्ञात बीमारी से पीड़ित है जिसमें इसको सिरदर्द है और चल भी नहीं पा रही है साथ ही कमजोरी भी बहुत आ चुकी है जिस कारण इसका हीमोग्लोबिन और बीपी बहुत ही डाउन जा रहा है।

कल रात बड़े भाई Naresh P Dimri जी के फोन पर आज सुबह बहन को एम्स ऋषिकेश रेफर करवा दिया है,बहन के भाई वीरू भण्डारी जी से लगातार सम्पर्क में हूँ ,बेड भी उपलब्ध करवा दिया गया है,रक्त की कमी की पूर्ति कर रहे हैं...

ऋषिकेश एम्स में मदद हेतु अमन नेगी जी का धन्यवाद,शिक्षक बड़कोट मेडम जी,यशीष रावत भाई का धन्यवाद

बहन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कृपया आप सभी की मदद की आवश्यकता है🙏🏻🙏🏻

मदद हेतु यह स्केनर डाला गया है,यह बहन की मामी जी का है..



17/09/2025
16/09/2025

तोता घाटी पे दिख रही है दरार । आने वाले समय मे हो सकती है मुशीबत ।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर पिथौ...
15/09/2025

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके मद्देनजर पिथौरागढ़ जनपद के विकास खंड धारचूला, मुनस्यारी व डीडीहाट में 16 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को 1 से 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

वृद्धा से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी बादल सिंह को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया। 01.09.2025 को श्रीमती...
15/09/2025

वृद्धा से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी बादल सिंह को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
01.09.2025 को श्रीमती बिमला देवी ने थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 85 वर्षीय माताजी श्रीमती समोद्रा देवी के साथ ग्राम टीला निवासी बादल ने मारपीट व धमकी दी।
मामले में मु0अ0सं0 07/2025, धारा 115(2)/352/351(2)/333 BNS दर्ज कर विशेष टीम गठित हुई।
👮‍♂️ फरार आरोपी को 14.09.2025 को क्लेमेनटाउन, देहरादून से दबोचा गया।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

टिहरी की पुरानी तस्वीर (1989)
15/09/2025

टिहरी की पुरानी तस्वीर (1989)

दुखद समाचार:  #पिलखी अस्पताल में  #डिलीवरी के बाद रैफर हुई  #महिला ने देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में  #तोड़ा_दम, लोगों ...
15/09/2025

दुखद समाचार: #पिलखी अस्पताल में #डिलीवरी के बाद रैफर हुई #महिला ने देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में #तोड़ा_दम, लोगों में स्वास्थ्य विभाग को लेकर आक्रोश....

खबर सार: घनसाली से दुखद खबर है, बीते 6 सितंबर को पिलखी अस्पताल में डिलीवरी के बाद रैफर हुई तितराना नैलचामी की अनीशा रावत ने उपचार के दौरान बीती रात्रि को देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में दम तोड़ दिया है। आरोप है कि पिलखी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से अनीशा रावत की तबियत बिगड़ी है, डिलीवरी के दिन अनिशा के साथ गए महिलाओं ने भी आरोप लगाया है कि पिलखी में अनिशा को डिलीवरी के समय अत्यधिक रक्तचाप हुआ जिसके कारण बताया जा रहा की अनिशा के कई अंग खराब हो चुके थे, अनिशा की मौत से पूरे घनसाली क्षेत्र में लोगों में आक्रोश दिख रहा है। 😭😭😭😭😭

Address

Srinagar Garhwal
Srinagar Garhwal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when उत्तराखंड न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share