श्रीनगर न्यूज़

श्रीनगर न्यूज़ news

दुःखद खबर, नहीं रहे सबको हसाने वाले घनानंद भाईउत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई जी नहीं रहे
11/02/2025

दुःखद खबर, नहीं रहे सबको हसाने वाले घनानंद भाई
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई जी नहीं रहे

श्रीनगर के विकास कार्यों की जिम्मेदारी अब नवनियुक्त महापौर आरती भंडारी व 40 पार्षदों के हवाले।-----------नए नगर निगम बोर...
07/02/2025

श्रीनगर के विकास कार्यों की जिम्मेदारी
अब नवनियुक्त महापौर आरती भंडारी व 40 पार्षदों के हवाले।
-----------
नए नगर निगम बोर्ड के गठन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।।
श्रीनगर शहर पूरे गढ़वाल का हर दृष्टि से केंद्र बिंदु है। इसलिए श्रीनगर का विकास पूरे गढ़वाल के विकास का नई दिशा देता है। उम्मीद है आरती भंडारी के नेतृत्व में जनता द्वारा चुने गए सभी पार्षद श्रीनगर सहित पूरे गढ़वाल की उम्मीद में खरा उतरेंगे।

साभार वरिष्ठ पत्रकार अतुल ममगाई

श्रीनगर की मीना और रविन्द्र कंडारी ने किया कमालकेरल में उत्तराखंड का नाम किया रोशनसीनियर एथेलेटिक्स में जीते पदकश्रीनगर ...
03/02/2025

श्रीनगर की मीना और रविन्द्र कंडारी ने किया कमाल
केरल में उत्तराखंड का नाम किया रोशन
सीनियर एथेलेटिक्स में जीते पदक

श्रीनगर डांग निवासी मीना कंडारी w/o रविन्द्र कंडारी ने केरल में आयोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में
10000 किमी रेस में स्वर्ण पदक जीता
5000 किमी रेस में स्वर्ण पदक
1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल
रविन्द्र कंडारी ने 1500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता
रविन्द्र कंडारी रा.इ.का मुछियाली में जीव विज्ञान के प्रवक्ता हैं।

किसी भी दल में शामिल नहीं होंगी नव निर्वाचित मेयर आरती भण्डारीस्पष्ट किया की निर्दलीय रूप में जनता ने चुना है निर्दलीय र...
29/01/2025

किसी भी दल में शामिल नहीं होंगी
नव निर्वाचित मेयर आरती भण्डारी
स्पष्ट किया की निर्दलीय रूप में जनता ने चुना है निर्दलीय रहकर करूंगी श्रीनगर का विकास...

देवप्रयाग के आयुष की कप्तानी मेंखेलेंगे विराट कोहलीदेवप्रयाग के आयुष बडोनी दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी करेंगे, विराट क...
29/01/2025

देवप्रयाग के आयुष की कप्तानी में
खेलेंगे विराट कोहली
देवप्रयाग के आयुष बडोनी दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी करेंगे, विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेलेंगे ।उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले आयुष बडोनी दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी करने जा रहे है। देवप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिलोड़ गांव निवासी विवेक बडोनी के पुत्र आयुष बडोनी ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। आयुष बडोनी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इससे पहले वह भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष बडोनी खेल भी चुके है। जिसमे उन्होंने कई मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. आयुष बडोनी का परिवार अब दिल्ली में रहता है, लेकिन उनकी जड़ें देवप्रयाग के सिलोड़ गांव में हैं। आयुष बडोनी की क्रिकेट यात्रा ने उनके परिवार और गांव के लोगों को गौरवान्वित किया है। आयुष बडोनी की उपलब्धियों ने देवप्रयाग और आसपास के क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों में एक और नई ऊर्जा पैदा कर दी है। क्रिकेट प्रेमी विकास पंचपुरी, मनमोहन रावत , सुरेश जोशी का कहना है कि 30 जनवरी से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ वो दिल्ली की ओर से खेलने जा रहे हैं. जिसमे महान क्रिकेट विराट कोहली भी उनकी कप्तानी में खेलेंगे। ऐसे में ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा की दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को किस प्रकार समझते है।

26/01/2025

क्या यही दिन देखने के लिए उत्तराखंड
राज्य का निर्माण हुआ था
भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिन हमारे राज्य के दो जनप्रतिनिधियों के बीच जो कृत्य देखा जा रहा है वह शर्मशार करने वाला है। बताया जा रहा है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार को कुंवर प्रणव सिंह चैपिंयन ने गाली लिख दी। जिसके विरोध में उमेश कुमार दो हाथ करने के लिए चैपियन के घर पहुँच गए वे भी गाली गलौच पर उतर आए। वही इस गाली का जवाब चैपिंयन अपने लोगो के साथ गोली से देने पहुँच गए। समाज के पैरोकारी करने वाले इन लोगो को कौन बताए कि इस देश मे कानून का राज है। अब बुलेट का नही बैलेट का जमाना आ गया है। खैर इन्हें इस बात से क्या लेना देना लेकिन राज्य के आम जन मानस को यह सोचना चाहिए कि इस राज्य के निर्माण में हमारे लोगों ने अपना बलिदान दिया है। हमारी मां बहनों के साथ दुराचार जैसी घटनाएं हुई है। जिसके बाद यह राज्य बना है। यहाँ इस तरह की कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे।

शिव की नगरी माँ धारी की भूमि श्रीनगर गढ़वाल 💐🌸💐
26/01/2025

शिव की नगरी
माँ धारी की भूमि श्रीनगर गढ़वाल 💐🌸💐

प्रशासन चुनाव में व्यस्तअतिक्रमणकारी मस्त
26/01/2025

प्रशासन चुनाव में व्यस्त
अतिक्रमणकारी मस्त

25/01/2025

निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी की जीत
उनके तहसील पहुंचने पर छलक उठे जीत के आंसू

आरती भंडारी बनीश्रीनगर की पहली मेयर
25/01/2025

आरती भंडारी बनी
श्रीनगर की पहली मेयर

निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी1145 मतों से बढ़त बनाए हुए है।अंतिम चरणों की गिनती जारी
25/01/2025

निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी
1145 मतों से बढ़त बनाए हुए है।
अंतिम चरणों की गिनती जारी

25/01/2025

श्रीनगर नगर निगम में अभी तक यह पार्षद जीते
1 राजेंद्र नेगी बीजेपी
2 विजय सोनू चमोली निर्दलीय
3 उषा देवी बीजेपी
4 कुसुमलता बिष्ट निर्दलीय
5 पूजा बर्थवाल निर्दलीय
6 भावना चौहान निर्दलीय
7 गुड्डी देवी बीजेपी
8 मीना देवी निर्दलीय
9 सुनीता गैरोला बीजेपी
10 आशीष नेगी निर्दलीय
11 अंजना डोभाल बीजेपी
12 शुभम प्रभाकर बीजेपी
13 अंजनी भंडारी निर्दलीय
15अनुराग चौहान-कांग्रेस
16-राजकुमार-कांग्रेस
17- रेखा देवी-कांग्रेस
18-झाबर सिंह रावत-भाजपा
19-रश्मि-कांग्रेस
20-उज्ज्वल अग्रवाल भाजपा
21 अंजना रावत निर्दलीय
22 कुसुमलता कांग्रेस
23 दीपक कुमार भाजपा 24 रमेश रमोला भाजपा
25-विकास चौहान
26 सूरज नेगी कांग्रेस
27 मीना असवाल भाजपा
28 जयपाल बिष्ट निर्दलीय
29 पूजा किमोठी निर्दलीय
30 हिमांशु बहुगुणा भाजपा
36 प्रदीप राणा निर्दलीय

Address

Srinagar Garhwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्रीनगर न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share