श्रीनगर न्यूज़

श्रीनगर न्यूज़ news

23/08/2025

युवक जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या के प्रकरण में आज 23 अगस्त को SSP पौड़ी की प्रेस वार्ता

प्रेस नोट पौड़ी पुलिस:

जनपद पौड़ी में दिनांक 21.08.2025 को युवक जितेन्द्र कुमार आत्महत्या प्रकरण के संबंध में कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर भ्रामक तथ्य फैलाया जा रहा है कि पुलिस द्वारा इस प्रकरण में 02 FIR दर्ज करवाकर अभियुक्तों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है !

पुलिस द्वारा दर्ज प्रथम FIR 44/2025,धारा- 108 बीएनएस जो कि आत्महत्या के लिए उकसाने से सम्बन्धित है जबकि दूसरी FIR संख्या- 45/2025, धारा- 3/25/30 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गयी है।

जब कभी भी कोई जघन्य अपराध किसी आर्म्स/हथियार से होता है तो वैधानिक कार्यवाही के रूप में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाता है आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का उद्देश्य यह होता है कि घटना में प्रयुक्त आर्म्स/हथियार का स्रोत क्या है/कहां से आया है। यह एक सामान्य कानूनी प्रक्रिया है इस मुकदमें के पंजीकृत होने से ना तो पहला मुकदमा कमजोर होगा और ना ही आरोपियों को बचाने का कोई उद्देश्य है। अतःकिसी भ्रामक सूचना पर विश्वास ना करें पुलिस द्वारा तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।

सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर जाने वाली रोड पर बनी दुकानें (अतिक्रमण) को हटाने पहुंचा प्रशासन, स्थानीय लोगों में आक्रोशप्रशास...
23/08/2025

सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर जाने वाली रोड पर बनी दुकानें (अतिक्रमण) को हटाने पहुंचा प्रशासन, स्थानीय लोगों में आक्रोश

प्रशासन का कहना है लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है साथ ही पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा भी बना हुआ है, प्रदेश में बढ़ते आपदा की घटनाओं से प्रशाशन सतर्क है इसलिए अतिक्रमण को हटाने का अभियान आज चलाया गया।

वहीं स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, उनका कहना है यही हमारा रोजगार का साधन है, वहीं उन्होंने प्रशासन को लिखित में ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अगर जलस्तर बढ़ने या किसी अन्य कारण, आपदा से कुछ भी नुकसान दुकानों को होता है तो इसके जिम्मेदारी इनकी खुद की होगी।

चमोली जिले के थराली में कल देर रात बादल फटने से भीषण तबाही, कहीं लोगों के लापता होने की सूचना,बताया जा रहा है कि कहीं लो...
23/08/2025

चमोली जिले के थराली में कल देर रात बादल फटने से भीषण तबाही, कहीं लोगों के लापता होने की सूचना,
बताया जा रहा है कि कहीं लोग ऐसी जगह में फंसे हुए हैं जहां से निकलना संभव नहीं हो पा रहा है।

23/08/2025

चमोली जिले के थराली में कल देर रात बादल फटने से कहीं लोगों के हताहत होने की सूचना, कहीं मकान दब गए हैं लोग रात 12:00 बजे से सड़कों पर खड़े हैं ऐसा बताया जा रहा है कहीं लोगों के अभी भी फंसे होने की सूचना

 #मृतक_जितेंद्र के परिजनों से  #डीएम और  #एसएसपी_पौड़ी ने की  #मुलाकात, परिजनों को  #निष्पक्ष जांच एवं हर संभव  #मदद का ...
22/08/2025

#मृतक_जितेंद्र के परिजनों से #डीएम और #एसएसपी_पौड़ी ने की #मुलाकात, परिजनों को #निष्पक्ष जांच एवं हर संभव #मदद का दिलाया भरोसा।

आज श्रीमान जिलाधिकारी महोदया पौड़ी #श्रीमती_स्वाति_एस_भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिंह मृतक युवक #जितेंद्र के गांव #तलसारी पहुंचे और वहां जाकर पीड़ित परिजनों से भेंट की। DM एवं SSP पौड़ी द्वारा #पीड़ित परिवार से #संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख की इस घड़ी में #शोकाकुल परिवार को #ढांढस बंधाया और हर संभव #मदद, सहयोग का भरोसा दिलाया साथ ही परिजनों को आश्वस्त किया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और अपराधी कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे। डीएम एवं एसएसपी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी बातचीत की और आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है तथा परिवार की मदद हेतु हर संभव कदम उठाया जाएगा। इस दौरान मा0 #मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड द्वारा भी परिजनों से #टेलीफोन से बात कर परिजनों को #ढांंढस बंधाया गया और #दोषियों पर कड़ी से कड़ी #कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

22/08/2025

उत्तरकाशी : स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झील को खोलने के लिए विशेषज्ञों द्वारा कंट्रोल ब्लास्टिंग तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है

22/08/2025

प्रशासन के आश्वासन के बाद माने परिजन, फिर हुआ जितेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार।

22/08/2025

जितेंद्र आत्महत्या कांड, प्रशासन के आश्वासन के बाद माने परिजन, हो गया अंतिम संस्कार

जितेंद्र कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उसकी बहन बैठी कीर्तिनगर पुल पर......जितेंद्र कुमार की बहन का कहना है CM य...
22/08/2025

जितेंद्र कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उसकी बहन बैठी कीर्तिनगर पुल पर......
जितेंद्र कुमार की बहन का कहना है CM यहां आए या वीडियो कॉल करके हमें आश्वासन दे कि‌ हमारे भाई को न्याय मिलेगा, और हमारे पूरे पैसे रिकवर किए जाएं, लेकिन सीएम साहब यहां आना तो दूर की बात इस घटना पर उन्होंने दुख भी नहीं जताया , और जताते भी कैसे उनका कोई अपना है इस मौत का जिम्मेदार जो था।

ऐसा ही प्रकरण अंकिता भंडारी हत्याकांड में देखा गया था। उस वक्त भी इस इलाके के क्षेत्रीय नेता हो या विधायक सभी नदारत थे , और आज भी वही स्थिति है ना ही यहां विधायक है और मुख्यमंत्री तो दूर की बात।

वह अलग बात है कि कुछ दिन पहले हर गली में जाकर वोट इकट्ठा किया जा रहे थे, लेकिन आज जब पूरे क्षेत्र के ऊपर एक दुख का पहाड़ टूटा है तब हमारे सभी युवा नेता धाकड़ युवा नेता , और वरिष्ठ नेता गहरी नींद में सोए हुए हैं।

22/08/2025

युवक के आत्महत्या के मामले में पौड़ी पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट पौड़ी पुलिस:

आत्महत्या करने से पहले युवक द्वारा सोशल मीडिया पर किया था अपना वीडियो अपलोड

दिनांक 21.08.2025 को प्रातः लगभग 08.45 AM बजे कोतवाली पौड़ी को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी जितेन्द्र कुमार (उम्र-32 वर्ष) ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची तथा श्रीनगर से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्यों का संकलन किया गया। साक्ष्य संकलन में प्रयुक्त गन,छर्रे,ब्लड सैम्पल के साथ साथ अन्य साक्ष्य भी संकलित किये गये। एफएसएल टीम द्वारा मृतक के हाथों का जीएसआर प्राथमिक परीक्षण किया गया तो मृतक के हाथों पर गन पाउडर होने की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मुकदमा अपराध संख्या- 44/2025, धारा-108 बी.एन.एस.एस पंजीकृत किया गया पुलिस टीम द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से करवाया गया। प्रारंभिक जांच एवं साक्ष्य संकलन में यह तथ्य सामने आये कि दिनांक 20.08.2025 की रात्रि को मृतक और उसके अन्य साथी भगवान सिंह एवं सौरभ खंडूरी द्वारा बंदूक लेकर जंगल की ओर जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए गये थे। इस बंदूक को भगवान सिंह द्वारा अपने रिश्तेदार ठाकुर सिंह ग्राम-थापली से मांग कर लाया गया था फिर तीनों लोग मृतक के वाहन UK 07 DL 9500 महेन्द्रा से लगभग 11.00 बजे रात्रि में जंगल की ओर चल दिये। इस दौरान मृतक द्वारा अपने दोस्तों के साथ हुई बातचीत में बताया कि वह जमीन और पैसों को लेकर वह काफी परेशान चल रहा है और मृतक जितेन्द्र लगातार अपने मोबाइल में कुछ टाइपिंग करने में लगा हुआ था। वापसी आते समय वाहन सौरभ द्वारा चलाया जा रहा था और ड्राइवर के बगल वाली शीट पर जितेन्द्र बैठा था और पिछली शीट पर भगवान बैठा हुआ था। जितेन्द्र द्वारा अपने मोबाइल का कोड सौरभ को मैसेज किया गया और बोला गया कि मैं अपने फोन का कोड तुम्हें भेज रहा हूं मुझे माफ कर देना मैं जा रहा हूं और एक दम से ट्रिगर दबाकर लगभग 04.00 बजे सुबह खुद पर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही जितेन्द्र की मृत्यु हो गई। उससे पूर्व मृतक द्वारा अपने सुसाइड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। सौरभ व भगवान द्वारा जितेन्द्र के पिता सतीश को इस घटना के सम्बन्ध में फोन किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि हम अभी देहरादून,भानियावाला में हैं और कुछ मत करना हम लोग गांव आ रहे हैं। परिजनों के गांव पहुंचने पर ही परिजनों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। *(सौरभ व भगवान के इस सम्बन्ध में 183 बी.एन.एस.एस के बयान मा0 न्यायालय के समक्ष दर्ज करवाये जा रहे हैं।)* पुलिस द्वारा मृतक के मोबाइल की जांच (चेटिंग आदि) व अन्य *जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक व आरोपी हिमांशु चमोली प्रापर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं जिनके बीच रानीपोखरी क्षेत्र में 3.5 बीघा भूमि के एक प्लॉट की डील हुई थी, जिसके लिए मृतक द्वारा लगभग ₹35 लाख का भुगतान हिमाशुं चमोली को किया गया। हिमांशु चमोली द्वारा ना तो उस जमीन का सेटलमेंट किया गया और ना ही मृतक के पैसे वापस लौटाये गये। साथ ही मृतक के फोन करने पर ना तो फोन रिसीव किया गया और ना ही कोई रिसपांस दिया गया जिस कारण मृतक मानसिक रूप से परेशान रहने लग गया। मृतक के फोन में मृतक द्वारा 06 अगस्त व 18 अगस्त के सुसाइड करने सम्बन्धी वीडियो भी रिकार्ड किये गये थे जिनसे यह पुष्टि होती है कि मृतक पैसे डूबने से मानसिक रूप से काफी परेशान था जिसके कारण मृतक द्वारा आत्महत्या करने का मन बनाया गया था* क्योंकि यह पैसे मृतक द्वारा इधर-उधर से जमा किये गये थे। इस सम्बन्ध में जमीनी दस्तावेजों व बैंक डीटेल आदि की विस्तृत जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ हेतु आरोपी हिमांशु चमोली को पूछताछ हेतु थाने लाया गया था पूछताछ में आरोपी द्वारा इस बात को बताया कि हमारे बीच में प्रॉपर्टी की डील हुई थी लेकिन हम दोनों के बीच सेटलमेंट नहीं हो पाया मेरा पैसा डूब गया था और मुझे फाइनेंसशियल रूप से नुकसान हुआ। प्राप्त साक्ष्यों और पूछताछ में मृतक द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि होने पर हिमांशु चमोली को गिरफ्तार किया गया जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में और भी साक्ष्यों का संकलन कर गहनता से जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएगें उनके अनुरूप विधिनुसार कार्यवाही की जाएगी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
हिमांशु चमोली पुत्र जे.पी.चमोली,निवासी-कैलाश कुंज,भानियावाला डोईवाला,जनपद- देहरादून।

21/08/2025

हिमांशु चमोली से सम्बंधित एक पुराना वीडियो हो रहा वायरल
यह बीडीओ कुछ महीनों पुराना है जब हिमांशु चमोली द्वारा प्रताड़ित युवक न्याय की गुहार लगा रहा था

21/08/2025

युवक ने आत्महत्या करने से पहले जारी की वीडियो.............
देहरादून में प्रॉपर्टी और पैसों के मैटर को लेकर श्रीनगर गढ़वाल के नजदीक के गांव गिरी गांव के ठीक नीचे तलसारी गांव के जितेन्द्र सिंह ने अपनी ही गाड़ी में मारी खुद को गोली।

Address

Srinagar Garhwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्रीनगर न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share