ExploreWith Ashu

ExploreWith Ashu UTTARAKHAND DARSHAN (उत्तराखंड दर्शन)

.मध्यमहेश्वर, जिसे मद्महेश्वर भी कहा जाता है, उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो भगवान श...
08/07/2025

.
मध्यमहेश्वर, जिसे मद्महेश्वर भी कहा जाता है, उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर पंच केदार तीर्थयात्रा सर्किट का हिस्सा है, जिसमें पांच शिव मंदिर शामिल हैं. मंदिर की ऊंचाई 3,497 मीटर (11,473.1 फीट) है और यह भगवान शिव के मध्य भाग (नाभि) की पूजा के लिए जाना जाता है. 
पौराणिक कथाओं के अनुसार, मध्यमहेश्वर मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा महाभारत युद्ध के बाद कौरवों और ब्राह्मणों की हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए किया गया था. माना जाता है कि भगवान शिव का मध्य भाग (नाभि) यहां प्रकट हुआ था, जबकि उनके अन्य अंग अन्य चार केदार मंदिरों में प्रकट हुए थे. 
❤️ ❣️❣️ ♥️

30/06/2025

उसकी शादी के सालों बाद दिखी थी वो,
मेरी दाढ़ी बढ़ चुकी है और उसकी ग्रामसभा😴

28/06/2025

घोलतीर बस दुर्घटना : श्रीनगर डैम के पास से एक और शव बरामद, अभी भी 7 यात्री लापता, सर्च अभियान जारी

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रेवल हादसा अपडेट-  बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर में दुर्घटना में रेस्क्यू कार्य निरन्तर चल रह...
26/06/2025

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रेवल हादसा अपडेट-

बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर में दुर्घटना में रेस्क्यू कार्य निरन्तर चल रहा है, रेस्क्यू के दौरान आज हुई दुर्घटना में तीसरे व्यक्ति (01 महिला) का शव अलकनन्दा नदी में धारी देवी/डुंगरीपन्थ क्षेत्रान्तर्गत बरामद हुआ था, जिनकी शिनाख्त गौरी सोनी, निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़ राजगढ़, तहसील सदरपुर, मध्य प्रदेश, उम्र 41 वर्ष के रूप में हुई है।
*अब घायलों, मृतकों व लापता चल रहे व्यक्तियों का अपडेटेड विवरण निम्नानुसार हैः-

*घायलों का विवरण (8) -*
1- दीपिका सोनी निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष।
2- हेमलता सोनी निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष।
3- ईश्वर सोनी निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष।
4- अमिता सोनी निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष।
5- भावना सोनी ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष।
6- भव्य सोनी निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष।
7- पार्थ सोनी निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष।
8- सुमित कुमार (वाहन चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।
गम्भीर रूप से 4 घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
*मृतकों का विवरण (3) -*
1- विशाल सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश, उम्र 42 वर्ष।
2- ड्रिमी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 17 वर्ष।
3- गौरी सोनी, निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़ राजगढ़, तहसील सदरपुर, मध्य प्रदेश, उम्र 41 वर्ष।

*लापता (मिसिंग) चल रहे व्यक्तियों का विवरण (9) -*
1- रवि भवसार, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष।
2- मौली सोनी, निवासी एफ 601 सिलिकॉन पैलेस बाम्बे मार्केट, पूना कुभंरिया रोड गुजरात, उम्र 19 वर्ष।
3- ललित कुमार सोनी, निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 48 वर्ष।
4- सुशीला सोनी, निवासी शास्त्री सर्किल, उदयपुर, राजस्थान, उम्र 77 वर्ष।
5- संजय सोनी, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान, उम्र 55 वर्ष।
6- मयूरी, निवासी सूरत, गुजरात, उम्र 24 वर्ष।
7- चेतना सोनी, निवासी उदयपुर राजस्थान, उम्र 52 वर्ष।
8- चेष्ठा, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 12 वर्ष।
9- कट्टा रंजना अशोक, निवासी थाणे मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 54 वर्ष।

07/06/2025

केदारनाथ पर हेलिकाप्टर की हार्ड लैंडिंग बाबा केदार की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित.

06/06/2025

जय नरसिंह ढाबा लाइव timelaps kitchen video

05/06/2025

Jai Narsingh Dhaba Kitchen Timelaps Video

सभी के चेहरों पर हँसी लाने वाले आज सबको रुला कर अलविदा कर गये. भगवानों आपकी आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दे ॐ शांति 🙏🥺
11/02/2025

सभी के चेहरों पर हँसी लाने वाले आज सबको रुला कर अलविदा कर गये. भगवानों आपकी आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दे ॐ शांति 🙏🥺

06/02/2025

Neeb Karori Maharaj Aashram
नीब करौरी बाबा या नीम करौरी बाबा या महाराजजी (१९००-११ सितंबर १९७३) की गणना बीसवीं शताब्दी के सबसे महान संतों में होती है।[5]इनका जन्म स्थान ग्राम अकबरपुर जिला फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश है जो कि हिरनगाँव से 1किलोमीटर मीटर दूरी पर है।

नीब करौरी बाबा, समाधि मन्दिर, वृन्दावन.
कैंची, नैनीताल, भुवाली से ७ कि॰मी॰ की दूरी पर भुवालीगाड के बायीं ओर स्थित है। कैंची मन्दिर में प्रतिवर्ष १५ जून को वार्षिक समारोह मानाया जाता है। उस दिन यहाँ बाबा के भक्तों की विशाल भीड़ लगी रहती है। महाराजजी इस युग के भारतीय दिव्यपुरुषों में से हैं। श्री नीम करोली बाबा को हम महाराज जी कहते है|




Address

Srinagar Garhwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ExploreWith Ashu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ExploreWith Ashu:

Share