सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र

  • Home
  • India
  • Srinagar Garhwal
  • सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र

सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र समाज का सत्य से साक्षात्कार

Interview with the truth सत्य का समाज से साक्षात्कार

Interview of truth society

https://youtube.com/live/AoK6pdg9Fgw?feature=share
16/09/2025

https://youtube.com/live/AoK6pdg9Fgw?feature=share

LIVE: देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित इण्डियन AI समिट “AI – Faith & Future”

07/09/2025

ऐतिहासिक विजय...

भारत वासियों को हार्दिक बधाई!

पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य का हृदयतल से अभिनंदन!

जय हिंद!

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने  जिलाधिकारी सविन बंसल से भेंट कर पत्रकारों को राजधानी के राजकीय चिकित्सालयो...
29/08/2025

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सविन बंसल से भेंट कर पत्रकारों को राजधानी के राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा उपचार दिलाए जाने को दिया ज्ञापन

देहरादून। आज उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सविन बंसल से भेंट कर पत्रकारों को राजधानी के राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा उपचार दिलाए जाने का अनुरोध किया। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून व दून मेडिकल कालेज देहरादून में ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक पत्रकारों को कई घंटों लाइन में लगना पडता है। इससे मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता वाले पत्रकारों को भारी असुविधा हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों की इस मांग को लेकर शासन से पत्राचार करने का आश्वासन दिया।
यूनियन का कहना है कि पूर्व में पत्रकारों के लिए ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक की सुविधा के लिए काउंटर अलग होते थे जो वर्तमान में बंद कर दिए गए हैं। इस सुविधा को पुनः प्रारंभ कराया जाए। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध न होने की स्थिति में पूर्व में डाक्टरों के पर्चे पर लोकल परचेज की सुविधा प्रदान की जाती रही है जिसे बंद कर दिया गया है। इस सुविधा को भी पुनः प्रारंभ कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों की मांग के बारे में शासन में सचिव स्वास्थ्य को प्रस्ताव भेजेंगे और स्वयं उनसे बातचीत करेंगे। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि इसके अलावा जनहित से जुड़े जो भी विषय पत्रकारों के संज्ञान में आएं उन्हें जिला प्रशासन के समक्ष जरूर लाएं। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जनहित के मुद्दों पर जिला प्रशासन देहरादून की कार्यशैली के लिए जिलाधिकारी की सराहना की। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किरन कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, यूनियन की जिला देहरादून इकाई के अध्यक्ष शशि शेखर, जिला महासचिव दरबान सिंह व जिला कोषाध्यक्ष विपनेश गौतम आदि मौजूद थे।

28/08/2025

*जिलाधिकारी ने की धान की कटाई, ग्रामीणों संग मंडाई में भी हुई शामिल*

*जिलाधिकारी पहुंची डुंगरी गांव, क्रॉप कटिंग का लिया जायजा*

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. स्वाति एस. भदौरिया ने तहसील पौड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरी का दौरा कर क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व विभाग ने कृषक विक्रम सिंह के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से प्रयोग किया, जिसमें 7 किलो धान की उपज प्राप्त हुई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं भी खेत में धान की कटाई की और ग्रामीण महिलाओं के साथ मंडाई में सहभागिता कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की जांच की तथा किसानों से बोए गए बीज और फसल की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। इन्हीं आंकड़ों पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित होती है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलता है।
गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव के पास खेतों में घेरबाड़ किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कृषि विभाग को घेरबाड़ के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों को फसल बीमा की जानकारी भी दी गयी।

इस अवसर पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, एलआरओ सीएम पांडे, राजस्व उप निरीक्षक ज्योति सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

*नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने संभाला कार्यभार*नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने श्रीनगर स्थित राज्य कर ...
28/08/2025

*नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने संभाला कार्यभार*

नवनियुक्त राज्य कर अधिकारी वरुण रावत ने श्रीनगर स्थित राज्य कर भवन में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। वरुण रावत उत्तराखंड पी.सी.एस. 2021 बैच के अधिकारी हैं।

कार्यालय पहुंचने पर राज्य कर भवन के कार्मिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने उनके नेतृत्व में बेहतर टीमवर्क, पारदर्शिता एवं समयबद्ध वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वह विभागीय कार्यों को दक्षता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए वित्तीय प्रक्रियाओं के सुचारु संचालन पर विशेष बल देने की बात कही।

इस दौरान सहायक आयुक्त राज्य कर श्रीनगर चंचल सिंह चौहान सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

27/08/2025

*पौड़ी पुलिस ने आदतन अपराधी को जनपद से किया तड़ीपार।*

*लगातार शराब तस्करी में सक्रिय रहता था अभियुक्त।*

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री जयपाल नेगी के नेतृत्व में आज दिनांक 27.08.2025 को कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा मा० जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत श्रीकोट गंगानाली निवासी अभियुक्त मंदीप सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्त एक सक्रिय एवं आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अनेक मुकदमे पंजीकृत हैं। जनपद में अपराधों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 अंतर्गत जिला बदर (तड़ीपार) की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत अभियुक्त को छः माह के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल की सीमा से बहार भेज दिया गया है अभियुक्त अब छः माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा यदि ऐसा किया जाता है तो अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

*नाम पता अभियुक्त*
मंदीप सिंह पुत्र अब्बल सिंह,मूल निवासी- ग्राम जाखी, तहसील कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.सं-67/2021, धारा-60(1)/72 आबकारी अधिनियम
2. मु.अ.सं- 60/2022, धारा-60(1)/72 आबकारी अधिनियम
3. मु.अ.सं-71/2022, धारा-60(1)/72 आबकारी अधिनियम
4. मु.अ.सं- 92/2022, धारा -60(1)/72 आबकारी अधिनियम
5. मु.अ.सं- 49/2023, धारा -60(1)/72 आबकारी अधिनियम

*पुलिस टीम*
1. SI मुकेश गैरोला
2. ADD SI विनोद शाह
3. HC प्रतीक चौधरी

24/08/2025

मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट व सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अनाउसमेंट कर लोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है।

कृपया सभी सावधानी बरतें, नदी नालों के आस-पास न जाएं। सुरक्षित स्थान पर रहें।

पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।

24/08/2025

पौड़ी पुलिस ने युवती से छेड़-छाड़ करने वाले 02 युवकों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

नोएडा से कोटद्वार आते हुए कार चालक और उसके साथी ने युवती से कोटद्वार में की थी छेड़खानी

दिनांक 23.08.2025 को कोटद्वार निवासी एक युवती (काल्पनिक नाम पूजा) ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 22.08.2025 की रात्रि को उन्होंने बला-बला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार (संख्या UP14FB3797) बुक की थी। कार जब कोटद्वार पहुँची तो चालक व उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्बलचौड़ ले गए। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता व छेड़छाड़ की, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकलकर भाग गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-209/25, धारा- 75(2), 127(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने पहले आरोपियों के किराये के आवास पर दबिश दी लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरे व सर्विलांस की मदद से कुशल पतारसी-सुरागरसी करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही दोनों अभियुक्तों को BEL रोड, कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पीड़िता के बयान धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत माननीय न्यायालय में दर्ज कराए गए हैं तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

*नाम पता अभियुक्तगण*
1. कपिल सोम (उम्र-32 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी-केशव कुंज गोविन्द पुरम गाजियाबाद
2. मोहित राणा (उम्र-30 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार राणा निवासी- शंकर बिहार मुरादाबाद, गाजियाबाद

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0 209/25, धारा- 75(2), 127(2) BNS

*पुलिस टीम*

1- SI दीपिका बिष्ट
2- SI दीपक पंवार
3- HC दीपक मेवाड़
4- HC लोकेश कुमार
5- का0 अमित कुमार

*कलियासौड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए वे साइड एमीनिटी का निर्माण**धारी देवी मन्दिर में दर्शन करने आने वाले यात्रियों ...
23/08/2025

*कलियासौड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए वे साइड एमीनिटी का निर्माण*

*धारी देवी मन्दिर में दर्शन करने आने वाले यात्रियों को एक छत के नीचे मिलेगी आराम और कैफे की सुविधा*

*केंद्र से मिलेगा स्थानीय महिलाओं को रोजगार*

*पहाड़ी शैली में बनेगा भवन*

*श्रीनगर गढ़वाल*

सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर मार्ग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासौड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए वे साइड एमीनिटी का निर्माण किया जाएगा। इस केंद्र में यात्रियों के अल्प विश्राम के साथ ही कैफ़े और आउटलेट सेंटर और जनसुविधा की व्यवस्था होगी। खास बात यह है कि केंद्र का संचालन स्थानीय निवासियों का क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) करेगा, जिससे उनकी आजीविका संवर्धन होगी। केंद्र निर्माण के लिए ग्रामोत्थान परियोजना की ओर से 60 लाख रुपये और पर्यटन विभाग से 20 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं। केन्द्र को पहाड़ी शैली में बनाया जायेगा। केन्द्र के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिये गये हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्राम्य विकास विभाग को राज्य के मुख्य पर्यटन स्थलों और यात्रा मार्गों पर यात्रियों को सुविधा, स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्प को बढ़ावा देने, स्थानीय समुदाय को रोजगार और मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए वे साइड एमीनिटी (सड़क किनारे जनसुविधा केंद्र) निर्मित करने के निर्देश दिये हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में ऐसे स्थानों में ऐसे केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर्यटकों और तीर्थंयात्रियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इसी क्रम में पौड़ी जनपद में चार धाम यात्रा मार्ग पर स्थित कलियासौड़ बाजार में इस केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। यह स्थान सिद्धपीठ धारी देवी के सम्पर्क मार्ग पर स्थित है। यहाँ साल भर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। विशेषकर यात्रा काल में हजारों यात्री धारी माँ के दर्शन करते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने बताया कि कलिया सौड़ में मन्दिर मार्ग के प्रवेश द्वार के समीप केंद्र निर्माण के लिए जमीन चयनित कर टेंडर जारी किये गये हैं। यहां लगभग 142.37 लाख रूपये की लागत से केंद्र का निर्माण किया जायेगा। केंद्र के लिए 60 लाख रुपये ग्रामोत्थान परियोजना से मिले हैं। 20 लाख रुपये पर्यटन विभाग से दिये गये हैं तथा शेष धनराशि अन्य विभागों की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी।
यह केन्द्र दो मंजिला होगा। भूतल पर बाथरूम, शौचालय, बेबी केयर रूम और वेटिंग रूम होंगे। प्रथम तल पर कैफ़े और आउटलेट सेंटर होंगे। यहाँ पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन, स्थानीय उत्पाद और हस्तशिल्प उपलब्ध कराये जाएंगे। सड़क किनारे वाहन पार्किंग की भी सुविधा होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र का संचालन जय धारी माँ फेडरेशन करेगा, जिससे स्थानीय महिलाओं एवं युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा। इस फेडरेशन में 11 गाँवों के 39 स्वयं सहायता समूहों के 236 सदस्य जुड़े हैं।

Address

MADAN LALA BHWAN, UPPER BAZAR, NEAR HANUMAN MANDIR
Srinagar Garhwal
246174

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र:

Share