सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र

  • Home
  • India
  • Srinagar Garhwal
  • सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र

सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र समाज का सत्य से साक्षात्कार

Interview with the truth सत्य का समाज से साक्षात्कार

Interview of truth society

"यदि मृत्यु मेरे और मेरे कर्त्तव्य के बीच आती है, तो मैं शपथ लेता हूँ, कि मैं मृत्यु को भी मार डालूँगा" - परमवीर चक्र कप...
25/06/2025

"यदि मृत्यु मेरे और मेरे कर्त्तव्य के बीच आती है, तो मैं शपथ लेता हूँ, कि मैं मृत्यु को भी मार डालूँगा" - परमवीर चक्र कप्तान मनोज कुमार पाण्डेय (कारगिल युद्ध के दौरान परम बलिदान से पहले के शब्द)
पराक्रम की पराकाष्ठा को जी कर दिखाने वाले समर्पित और सजग राष्ट्र-रक्षक तथा “परमवीर” जैसे विशेषण को अपनी विलक्षण वीरता से परिभाषित करने वाले अनन्य योद्धा कप्तान मनोज कुमार पाण्डेय जी को जन्मदिन पर सादर नमन !
कृतज्ञ प्रणाम ! जय हिन्द! 🇮🇳

23/06/2025

सचिव पंचायतीराज श्री चंद्रेश कुमार ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण व्यवस्था से संबंधित नियमावली की अधिसूचना (गजट नोटिफिकेशन) की प्रक्रिया गतिमान है।

उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा वर्तमान में पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पर अंतरिम आदेश (स्थगन) पारित किया गया है, जिसकी समुचित रूप से अनुपालना की जा रही है।

सचिव पंचायतीराज ने कहा कि आरक्षण नियमावली 2025 की गजट नोटिफिकेशन की प्रति प्रिंटिंग के लिए राजकीय प्रेस रुड़की में गतिमान है, जिसे शीघ्र जारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि स्थिति से अवगत कराते हुए उचित न्यायिक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार न्यायालय की पूर्ण गरिमा एवं निर्देशों का सम्मान करते हुए पंचायतीराज व्यवस्था को संविधान व विधि सम्मत रूप से संचालित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

22/06/2025

*स्वाति एस. भदौरिया ने संभाला पौड़ी जिलाधिकारी का पद*

भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को पौड़ी जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कोषागार स्थित डबल लॉक में पहुंचकर संबंधित पंजिकाओं का अवलोकन किया और औपचारिक रूप से पदभार संभाला। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

2012 बैच की आईएएस अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया का प्रशासनिक अनुभव बेहद समृद्ध रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ कैडर से की थी और वर्ष 2015 में वह उत्तराखंड कैडर में स्थानांतरित हुईं। उत्तराखंड में उन्होंने मसूरी और देहरादून में उपजिलाधिकारी के रूप में कार्य किया, जबकि वर्ष 2018 से 2021 तक वह चमोली जिले की जिलाधिकारी रही हैं। चमोली में तैनाती के दौरान उन्होंने 2021 में ग्लेशियर आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों का सफल नेतृत्व किया, जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर की गयी। स्वच्छ गंगा मिशन के तहत ‘नमामि गंगे’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उन्हें वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व वह अपर सचिव राज्यपाल, सचिव तकनीकी शिक्षा, निदेशक भाषा संस्थान, सचिव हिन्दी अकादमी, परियोजना निदेशक उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड, सिंचाई विभाग एवं मिशन निदेशक एनएचएम जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही थी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, सहायक कोषाधिकारी अवधेश चंद, तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित थे।

राजस्थान के बांसवाड़ा की डॉ. कोमी व्यास,उदयपुर में डॉक्टर थीं।अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर,पति और तीन बच्चों के साथ लंदन...
12/06/2025

राजस्थान के बांसवाड़ा की डॉ. कोमी व्यास,
उदयपुर में डॉक्टर थीं।
अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर,
पति और तीन बच्चों के साथ लंदन जा रही थीं —
एक नई ज़िंदगी, एक नया सफर शुरू करने…
लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि
ये सफर आख़िरी बन जाएगा।
हंसता-खेलता एक पूरा परिवार,
एक ही फ्लाइट में… और उसी फ्लाइट ने
सभी को हमेशा के लिए छीन लिया।
🕯️
ईश्वर इस परिवार की आत्मा को शांति दें।
और जिनका सब कुछ चला गया… उन्हें शक्ति दें।

10/06/2025

*"ऑपरेशन लगाम" के तहत अवांछित गतिविधियों पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर है जारी।*

*पुलिस चेकिंग के दौरान एक नेपाली महिला से बरामद किया गया 40 कि.ग्रा. मांस (चिकन)*

प्रचलित यात्रा काल में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 1 नेपाली महिला रामकली पत्नी राजेश निवासी नेपाल, हाल मजदूर गौरीकुण्ड के कब्जे से दो कट्टों के अन्दर छोटे-छोटे थैलों में रखा हुआ कटा हुआ तकरीबन 40 कि.ग्रा. चिकन बरामद हुआ। पूछताछ में इनके द्वारा इस चिकन का उपयोग अन्य नेपाली मजदूरों व घोड़ा-खच्चर संचालन का कार्य कर रहे व्यक्तियों को विक्रय करना था। बरामद हुए चिकन को गड्डों में डालकर आवश्यकतानुसार फिनाइल व नमक डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी। इस महिला को कड़ी हिदायत देकर व इसके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी है।

अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से 320 कि.ग्रा. मांस (मटन/चिकन) के विनष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए इस कार्य में संलिप्त 24 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है।

08/06/2025

💢 जनपद रुद्रप्रयाग में श्री केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है।
💢 जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बों में यातायात 🚘🚙🛵का आगम/निर्गम सुचारु ढंग से हो रहा है।
🚨सीतापुर/सोनप्रयाग स्थित पार्किंगों में वाहनों को तरतीबवार सुव्यवस्थित ढंग से लगवाया गया है।
💢 सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक शटल सेवा व तदोपरान्त श्रद्धालुगण केदारनाथ धाम के लिए🚶‍♀️पैदल, 🐎 घोड़ा-खच्चर, डण्डी-कण्डी के माध्यम से आवागमन कर रहे हैं।
💢 श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर श्रद्धालुगण टोकन प्राप्त कर सुगम दर्शन कर रहे हैं।
💢 इस वर्ष की यात्रा में अब तक कुल 8,65,614 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं।

06/05/2025

महत्वपूर्ण सूचना, बचाव ही सुरक्षा है।।

सभी शेयर कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।।

@टॉप फ़ैन #सूचना_भारत_सरकार_द्वारा_सत्य_की_गूंज_राष्ट्रीय_समाचार_पत्र_के_माध्यम_से_जनहित_में_जारी।

Address

MADAN LALA BHWAN, UPPER BAZAR, NEAR HANUMAN MANDIR
Srinagar Garhwal
246174

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सत्य की गूंज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र:

Share