The fast india

The fast india राजस्थान की हर छोटी बड़ी खबरें the fast india के साथ
(1)

आज की युवा पीढ़ी पर ⚡ “छोटी-छोटी लड़ाइयाँ… और बड़े-बड़े फैसले!युवाओं की नादानी, परिवारों की बर्बादी—ये कैसा दौर आ गया?”⚡...
30/11/2025

आज की युवा पीढ़ी पर

⚡ “छोटी-छोटी लड़ाइयाँ… और बड़े-बड़े फैसले!
युवाओं की नादानी, परिवारों की बर्बादी—ये कैसा दौर आ गया?”

⚡ “गुस्सा कुछ सेकंड का था…
पर परिणाम जिंदगी भर का दर्द दे गया।
युवा पीढ़ी कब सीखेगी कि भागने से नहीं, संभलने से हल मिलता है?”

⚡ “मामूली तकरार… और खत्म हो गया एक पूरा भविष्य।
आज की पीढ़ी मोबाइल में बड़ी, लेकिन दिल से कमजोर क्यों होती जा रही है?”

⚡ “घर से निकला था मन हल्का करने…
पर घर में छोड़ गया सदियों का बोझ।
युवा पीढ़ी को गुस्सा कम और समझ ज़्यादा चाहिए।”

⚡ “आज के बच्चे दौड़ तो रहे हैं…
लेकिन दिशा कौन देगा?
घर–समाज–स्कूल सबको मिलकर सोचना होगा।”

29/11/2025

#सोजत के शिवपुरा के कुएं में मिला युवक का शव

पैर फिसलने की वजह से बताया जा रहा हादसा, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,शव को निकाला बाहर, राजकीय अस्पताल सोजत की मोर्चरी में रखवाया शव

शाबास बाबा
29/11/2025

शाबास बाबा

28/11/2025

5 किलो राशन में फिंगरप्रिंट… तो वोट में क्यों नहीं? बड़ा सवाल!

आज यह फोटो कापी वायरल हो रही क्या चक्कर है
28/11/2025

आज यह फोटो कापी वायरल हो रही क्या चक्कर है

27/11/2025

डिप्टी नारायण जी ने खोले जीत के मंत्र | जयपुर दी बार एसोसिएशन इलेक्शन Exclusive Interview”

बहुत ही दुःखद घटना 😢😢😢😪 चाकसू विधानसभा के किरतपुरा में बहुत ही दुखद हादसे में बहन फोरन्ता चौधरी का निधन हो गया है।ग्राम ...
27/11/2025

बहुत ही दुःखद घटना 😢😢😢😪

चाकसू विधानसभा के किरतपुरा में बहुत ही दुखद हादसे में बहन फोरन्ता चौधरी का निधन हो गया है।
ग्राम किरतपुरा की बेटी एवं समर्पित अध्यापिका जो प्रतिदिन की तरह आज घर से अपनी ड्यूटी (SIR सेंटर) के लिए जा रही थी जिसका जीवन एक बजरी से भरे बेकाबू ट्रैक्टर ने छीन लिया।
यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि हमारी व्यवस्था और बजरी माफिया के आतंक की देन है।
एक शिक्षिका, जो हमारे बच्चों को भविष्य देना चाहती थी, आज हमारे लापरवाह सिस्टम की भेंट चढ़ गईं।
दुःख शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता..हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
🙏🕯️ श्रद्धांजलि…💐

26/11/2025

कोर्ट परिसर की समस्याओं पर उमेश चौधरी का खुला इंटरव्यू”चुनाव 2025”

राजकीय महाविद्यालय बीदासर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्त...
26/11/2025

राजकीय महाविद्यालय बीदासर में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र नेता जालु बौद्ध ने रक्तदाताओं को भागीदारी के प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर छात्र नेता बौद्ध ने कहा कि "रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे न सिर्फ किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज में सेवा और मानवता का संदेश भी जाता है।"
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन और स्वयंसेवी छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

बाड़मेर के पत्रकार विवेक जी ने रात कि घटना का उल्लेख किया आज पचपदरा गाँव में डांगरी रात में शामिल होना था, इसलिए जयपुर स...
26/11/2025

बाड़मेर के पत्रकार विवेक जी ने रात कि घटना का उल्लेख किया
आज पचपदरा गाँव में डांगरी रात में शामिल होना था, इसलिए जयपुर से जोधपुर जाने के लिए रोडवेज की बस पकड़ी। संयोग से मैं ड्राइवर के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठा था। बर–जैतारण के बीच अचानक ड्राइवर के फोन की घंटी बजी। उन्होंने फोन उठाया, उधर से कुछ सुना और बस इतना कहा “क्या…?”
अगले ही पल बस की रफ़्तार धीमी हो गई।

मैंने झुककर देखा तो ड्राइवर साहब की आँखों से आँसू बह रहे थे, होंठ काँप रहे थे। घबराकर पूछा
“अंकल, क्या हुआ?”

धीमे स्वर में उन्होंने टूटी हुई आवाज़ में कहा -
“मेरे बड़े भाई… हार्ट अटैक से… चले गए…”

क्षणभर के लिए मैं स्तब्ध रह गया। एक तरफ़ परिवार का अचानक उजड़ जाना… और दूसरी तरफ़ कई यात्रियों की जिंदगियों की ज़िम्मेदारी संभालते हुए स्टेयरिंग पर बैठे ये इंसान।

मैंने कंडक्टर को जगाया, हाल बताया और ड्राइवर साहब से कहा “गाड़ी रोक दीजिए, दस मिनट संभल लीजिए…”
पर उन्होंने आँसू पोंछते हुए सिर्फ इतना कहा—
“नहीं बेटा… सबको सुरक्षित जोधपुर छोड़ दूँ। फिर अंतिम बस से जयपुर लौटूँगा… सुबह दौसा पहुँचना है।”

रास्ते भर उनकी आँखों से आँसू चुपचाप टपकते रहे,
पर हाथ स्टेयरिंग पर डटकर, जिम्मेदारी निभाते रहे।
इतना बड़ा दुख… और इतनी भारी ड्यूटी…
और वे दोनों मोर्चे एक साथ लड़ते रहे बिना किसी शिकायत, बिना किसी हल्ले, बिना बाकी यात्रियों को बताए।

जोधपुर पहुँचने तक किसी को एहसास तक नहीं हुआ कि एक व्यक्ति भीतर से कितना टूटकर भी हम सबको सुरक्षित मंज़िल तक पहुँचा रहा था।

भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें, परिवार को शक्ति दें।
और इस कर्तव्यनिष्ठा, धैर्य और मानवीय साहस को मेरा शत-शत नमन।

बस नंबर — RJ 14 PD 6758
राजस्थान रोडवेज के इस चालक के लिए सिर्फ सम्मान ही सम्मान है।
मंत्री जी, यदि संभव हो तो ऐसे कर्मयोगी का अवश्य सम्मान किया जाए।


*मुंबई अटैक से जुड़ी कुछ अहम बातें:-*_26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने आतंक मचाया।_ _रेलवे स्टेशन, होटलों...
26/11/2025

*मुंबई अटैक से जुड़ी कुछ अहम बातें:-*

_26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने आतंक मचाया।_

_रेलवे स्टेशन, होटलों, कैफे और हॉस्पिटल को निशाना बनाया। हमले में करीब 166 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।_

_भारत के जाबांजों ने 9 आतंकवादी भी ढेर किए थे। हालांकि तत्कालीन ATS चीफ प्रमुख हेमंत करकरे, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के एडिशिनल कमिश्नर अशोक कामटे, विजय सालस्कर समेत कई लोग शहीद हो गए।_

Address

लाल कोठी
Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The fast india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The fast india:

Share