KDH Sujangarh

KDH Sujangarh News Media , Stories & Public Opinion

12/09/2025

जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक सुजानगढ़, दिल्ली के रास्ते स्पेशल ट्रेन
KDH Rajasthan News
सुजानगढ़ (नागेश कुमार कौशिक) उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार
रेल्वे आगामी त्यौहार सीजन के यात्रीभार को देखते हुए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाडी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.10.25 से 27.11.25 तक (09 ट्रिप) जोधुपर से प्रत्येक गुरूवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात्रि 8.50 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।

इस प्रकार रहेगा टाइम टेबल

जोधपुर (गुरुवार) शाम 4:15 बजे
डीडवाना (गुरुवार) शाम 7: 24 बजे
सुजानगढ़ (गुरुवार) रात्रि 8:13 बजे
रतनगढ़ (गुरुवार) रात्रि 9: 35 बजे
चूरू (गुरुवार) रात्रि 10: 25 बजे
दिल्ली (शुक्रवार) सुबह 4:45 बजे
अयोध्या (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे
गोरखपुर (शुक्रवार) रात्रि 8: 50 बजे पहुंचेंगी

KDH Rajasthan News

इसी प्रकार गाडी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.25 से 28.11.25 तक (09 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.25 बजे रवाना होकर रविवार को 03.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।
इस प्रकार टाइम टेबल

गोरखपुर से (शुक्रवार) रात्रि 11:25 बजे
अयोध्या (शनिवार) रात्रि 2:35 बजे
दिल्ली (शनिवार) दोपहर 1: 05 बजे
चूरू (शनिवार) शाम 7:05 बजे
रतनगढ़ (शनिवार) रात्रि 8: 40 बजे
सुजानगढ़ (शनिवार) रात्रि 9:16 बजे
डीडवाना (शनिवार) रात्रि 9: 53 बजे
जोधपुर में (रविवार) सुबह 3: 00 बजे पहुंचेंगी ।

यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटु, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोेहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॅाव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद,
मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्याधाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगीं

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 18 डिब्बे होगे।

10/09/2025

बाढ़ का पानी निकालने से दिखने लगी सड़कें Sujangarh कमिश्नर डूडी ने बताया किस तरह पाया जा रहा काबू ?

09/09/2025

सोचिए इस गंदे पानी भरी गलियों में लोग कैसे रहते होंगे ? नाथो तालाब एरिया Sujanagrh

09/09/2025

सुजानगढ़ बना आदर्श पुलिस सर्किल
+ परीवादी पहुंच रहे एसपी ऑफिस, सुनवाई अच्छे से नहीं होने मिल रही शिकायत, सुजानगढ़ थानाधिकारी को दिए निर्देश
+ Sujangarh पुलिस की बड़ी कारवाई के बाद एसपी जय यादव के निर्देश

09/09/2025

MP हनुमान बेनीवाल पे बीदासर मामले में SP जय यादव बोले- शराब नहीं पी रखी थी कानूनी कार्रवाई करने पे विचार

09/09/2025

प्रगति नगर में भी फैल रही FCI गोदाम के सड़े अनाज गंदे पानी की दुर्गंध SDM को दिया ज्ञापन Sujangarh

08/09/2025

पहली बार कैमरा पहुंचा ट्रेक्टर से, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट जहां अब तक भी जाना दूभर है
जाजोदिया स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, पशु चिकित्सालय सब में बाढ़ का पानी,
बाढ़ के 15 दिनों बाद भी ये हालात नाथो तालाब के पूरा एरिया में पानी ही पानी
जाजोदिया स्कूल गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट का .......

07/09/2025

FCI गोदाम जलभराव सड़ने लगा शहर में फैल रही दुर्गंध/ लोग हो रहे बीमार Sujangarh Barish
Manoj Meghwal Rahul Kaswan CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma Avinash gehlot

07/09/2025

सुजानगढ़ में जलभराव का होगा स्थाई समाधान, 150 करोड़ के आरोप की कराएंगे जांच - मंत्री अविनाश गहलोत

06/09/2025

कभी ट्रैक्टर कभी पैदल पानी में प्रभारी मंत्री का सुजानगढ़ दौरा रो पड़ी महिलाएं/ फिर ली सबकी मीटिंग

06/09/2025

सुजानगढ़ में फिर तेज बारिश
रुक जाओ म्हारा इंद्र राजा

Address

Sujangarh
331507

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KDH Sujangarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share