31/03/2025
सिकंदर' देखकर निकली जनता ने जो बताया, सुनकर सलमान का दिमाग घूम जाएगा
Salman Khan की Sikandar को देखकर जनता इतनी निराश है कि A.R. Murugadoss को खरी-खोटी सुना रही है. क्या-क्या बता रहे हैं लोग?
Sikandar के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में Salman Khan की पिक्चर रिलीज़ हुई. और इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स आने लगे. कुछ लोगों को फिल्म बहुत ज़्यादा अच्छी लगी. कुछ लोगों को सलमान का रौला पसंद आया. कुछ को उनकी एंट्री तो कुछ को उनका एक्शन सीन. मगर इसके बिल्कुल उलट, कुछ लोगों को ये फिल्में बिल्कुल पसंद नहीं आई. हम नीचे आपको ऐसे ही कुछ पोस्ट पढ़ाने वाले हैं.
सलमान खान की 'सिकंदर' को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. ये सलमान का उनके साथ पहला कोलैबरेशन है. मुरुगादास अपनी स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. लोग देखना चाहते थे कि मुरुगादास ने सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेज़ेंट किया है. सलमान की एक्टिंग में क्या कुछ और बारीकियां देखने को मिलेंगी. आइए बताते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी.
एक शख्स ने लिखा,
जब लीड एक्टर अपने खुद के डायलॉग्स ही डब ना कर पाए तो ऑडियंस अपना समय को बर्बाद करे? ज़ीरो एफर्ट्स, ज़ीरो इम्पैक्ट, 'सिकंदर' तो पूरी तरह से डिज़ास्टर फिल्म है. सलमान को अब खुद से रिटायर हो जाना चाहिए, इससे पहले की बॉक्स ऑफिस नंबर्स उन्हें रिटायर कर दें.''