Live Media Digital Network

Live Media Digital Network मीडिया हाउस
822 प्रथम तल, सिविल लाइंस, सुल्तानपुर, उ0प्र0

20/06/2025

लखनऊ के कृष्णानगर और केसरीखेड़ा को जोड़ने वाला दो लेन का रेल ओवरब्रिज अब अधर में लटका हुआ है. यह ओवरब्रिज लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन की क्रॉसिंग संख्या 4 पर बनना प्रस्तावित है, जहां हर दिन हजारों वाहन रेल फाटक पर फंस जाते हैं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 1 फरवरी 2024 को हुई थी, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य योजना के तहत 74.48 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी मिली थी. लेकिन बाद में बढ़ी लागत के कारण यह अब करीब 84 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कुछ हद तक शुरू भी हो गया था और दीवारों तक काम पहुंच चुका था, लेकिन अब यह एक कॉम्प्लेक्स और भूमि अधिग्रहण की कानूनी पेचीदगियों में फंसकर ठप हो गया है. उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अनुसार, निर्माण के तय संरेखण में एक पहले से निर्मित भवन आ रहा है जो ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत दर्ज है. इस भवन को ध्वस्त करना प्रस्तावित है, लेकिन जिस भूमि पर यह बना है, वहां के कास्तकारों ने अधिग्रहण को लेकर सहमति नहीं दी है.

अब यह मामला भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन संबंधी उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की प्रक्रिया में उलझा हुआ है. बिना भूमि मालिकों की स्वीकृति और मुआवजा प्रक्रिया के पूरा हुए, कार्य को आगे बढ़ाना संभव नहीं है. इस परियोजना की देरी का सीधा असर क्षेत्र की करीब पांच लाख की आबादी पर पड़ रहा है.

20/06/2025

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने चुपचाप कतर स्थित अपने प्रमुख सैन्य अड्डे से विमान हटाने शुरू कर दिए हैं. सैटेलाइट तस्वीरों और फ्लाइट डेटा से खुलासा हुआ है कि अमेरिका ने अपने रणनीतिक सैन्य संसाधनों को संभावित ईरानी हमलों से बचाने के लिए यह कदम उठाया है.

5 जून से 19 जून के बीच Planet Labs PBC द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया कि अमेरिका का सबसे बड़ा मध्य-पूर्वी सैन्य अड्डा Al Udeid Air Base लगभग खाली हो गया है. 5 जून को यहां लगभग 40 विमान खड़े थे, जिनमें C-130 हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट और खुफिया जेट्स शामिल थे, वहीं 19 जून तक केवल तीन ही यहां खड़े दिखे, बांकी को अमेरिका ने हटा लिया है.

कतर स्थित अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को जानकारी दी कि अब से एयरबेस में सीमित प्रवेश रहेगा और स्टाफ को सतर्क रहने को कहा गया है. एक ओर जहां एयरबेस खाली हो रहा है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका से 15-18 जून के बीच 27 फ्यूलिंग विमानों ने यूरोप के लिए उड़ान भरी, जिनमें KC-46A पेगासस और KC-135 शामिल हैं. इनमें से 25 विमान अभी भी यूरोप में हैं, जिससे लंबे ऑपरेशनों की तैयारी का संकेत मिलता है.

19/06/2025

🚨धोखाधड़ी अलर्ट! आसान पैसा भारी नुकसान दे सकता है!

आजकल साइबर ठग फर्जी नौकरी के ऑफर या लोन या आपके बैंक खाते के इस्‍तेमाल के बहाने आपको जाल में फंसा सकते हैं। याद रखें - किसी को अपने बैंक खाता का उपयोग करने देना, आपको ‘’मनी म्‍यूल’’ बना सकता है जो कि कानूनी अपराध है। कभी भी अपनी बैंकिंग या केवाईसी की जानकारी कॉल पर या एसएमएस या ईमेल के माध्‍यम से किसी के साथ साझा ना करें। आईपीपीबी आपसे कभी भी इन माध्‍यमों पर बैंकिंग विवरण नहीं मांगता। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, अपने खाते को धोखेबाज़ों से बचाएं।



#है #है #है

राजस्थान हसबैंड मर्डर: पति का 2 लाख में मर्डर, पत्नी की ऐसी...देखें >अपलोड करने की तारीख: 19 जून 2025 #अलवर  #राजस्थान  ...
19/06/2025

राजस्थान हसबैंड मर्डर: पति का 2 लाख में मर्डर, पत्नी की ऐसी...

देखें >

अपलोड करने की तारीख: 19 जून 2025

#अलवर #राजस्थान #हसबैंडमर्डर, राजस्थान के अलवर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला ने प्रेमी को 2 लाख रुपये दिए, जिसने ... #हसबैंडमर्डर #अलवर #राजस्थान

सोनम के सामने एक शानदार जिंदगी थी, जहां प्यार करने वाला पति और सम्मान देने वाला ससुराल था। लेकिन, उसने अपनी किस्मत को खु...
18/06/2025

सोनम के सामने एक शानदार जिंदगी थी, जहां प्यार करने वाला पति और सम्मान देने वाला ससुराल था। लेकिन, उसने अपनी किस्मत को खुद लात मारी और एक खतरनाक रास्ता चुन लिया।

एक सवाल ये भी है कि आखिर वो कौन सी वजह थी, जिसके लिए सोनम इस तरह हद से गुजर गई। राज कुशवाहा ने आखिर उसके लिए ऐसा क्या किया था कि सोनम बेवफा ही नहीं, बल्कि कातिल भी हो गई।

सोनम के सपने बड़े थे, लेकिन परिवार आर्थिक रूप से उतना मजबूत नहीं था कि वो अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर सके। इसी बीच उसकी जिंदगी में राज कुशवाहा दाखिल हुआ। राज उम्र में सोनम से 5 साल छोटा है। सोनम के परिवार की प्लाईवुड कंपनी में काम करने वाले राज से उसकी नजदीकियां ऑफिस में ही बढ़ीं, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गईं।

इसी बीच राज और सोनम हवाला के कारोबार से जुड़े। उसे राज से मोहब्बत तो पहले से ही थी, लेकिन जब राज ने उसके हाथों में नोटों की गड्डियां थमाईं तो वो पूरी तरह से उसके ऊपर फिदा हो गई। पिछले महज 8 महीनों के भीतर ही राज ने सोनम को हवाला के कारोबार से लाखों रुपये की कमाई करवाई। सोनम और राज की प्रेम कहानी अब ऐसे मोड़ पर आ चुकी थी, जिसमें दोनों एक दूसरे की जरूरत बन चुके थे।

18/06/2025

दिल्ली से बाली के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की फ्लाइट AI2145 गंतव्य एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी विस्फोट के कारण दिल्ली लौट गई है. एअर इंडिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए गया है. फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो गई और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है.

एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा, '18 जून 2025 को दिल्ली से बाली के लिए उड़ान AI2145 को बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण वापस दिल्ली लौटने की सलाह दी गई थी. यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. फ्लाइट की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग हो गई है और सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है.' एयरलाइन ने बयान में आगे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और कहा कि प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था प्रदान करके असुविधा को कम करने का हर संभव प्रयास किया गया है. इसके अलावा एयरलाइन की ओर से यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूर्ण रिफंड या उनकी पसंद पर मुफ्त में उड़ान पुनर्निर्धारण की भी पेशकश की गई है. Harmeet Mishra Tejash

18/06/2025

रूस ने ईरान को हथियार देने से मना 🚫 किया, “ईरान ने रूस से हथियारों की मदद माँगी थी पाकिस्तान पहले ही अपने बॉर्डर सील कर चुका”


'युद्ध अब शुरू हुआ है...'इजरायल के साथ जारी जंग के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बड़ा बयान दिया ह...
18/06/2025

'युद्ध अब शुरू हुआ है...'

इजरायल के साथ जारी जंग के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि "महान हैदर के नाम पर, लड़ाई शुरू हो गई है." हैदर अक्सर अली के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है, जिन्हें शिया मुसलमान पैगंबर मोहम्मद का पहला इमाम और उत्तराधिकारी मानते हैं.

|

18/06/2025

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, भारत और इटली के बीच गहरी दोस्ती है. इस पर मोदी ने जवाब दिया कि, प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं. इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों का फायदा होगा.

17/06/2025

| भीख मांगते-मांगते बना लखपति!

मथुरा रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक भिखारी का शव मिलने के बाद पुलिस भी चौंक गई। प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर मिले शव के पास पड़े थैले की जांच करने पर पुलिस को ₹91,070 नकद मिले। इसके अलावा वृंदावन स्थित PNB बैंक की दो विद्ड्रॉल पर्चियां और एक कीपैड मोबाइल भी बरामद हुआ।

पुलिस का कहना है कि इतनी रकम गिनते-गिनते भी उन्हें काफी वक्त लग गया। अब शव की पहचान कराई जा रही है और यह जांच हो रही है कि कहीं मामला संदिग्ध तो नहीं।

👉 सवाल ये उठता है क्या ये आम भिखारी था या कुछ और छिपा है इसकी कहानी में?

📍मथुरा से चौंकाने वाला मामला
📌 पुलिस जांच जारी
📌 सोशल मीडिया पर वायरल

17/06/2025

बीते दिन यानी 16 जून को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 में तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट को बीच रास्ते से ही हॉन्गकॉन्ग लौटना पड़ा. ये विमान भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की ओर से ऑपरेटेड था. गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया.

वहीं, सोमवार यानी 16 जून को ही गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी पाई गई. ये फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरकर कोलकाता जाने वाली थी. फ्लाइट संख्या IX 1511में समस्या आने के चलते इसे रोक दिया गया. इस दौरान यात्री परेशान दिखाई दिए. उनके अंदर घबराहट थी कि कहीं कोई बड़ी दिक्कत न हो जाए.



{Air India Planes}

ईरान और इजरायल संघर्ष हर गुजरते दिन के साथ तेज होता जा रहा है. दोनों ही ओर से एक दूसरे पर जमकर हमले किए जा रहे हैं. इस स...
17/06/2025

ईरान और इजरायल संघर्ष हर गुजरते दिन के साथ तेज होता जा रहा है. दोनों ही ओर से एक दूसरे पर जमकर हमले किए जा रहे हैं. इस संघर्ष के कारण भारत में पेट्रोलियम संकट को लेकर आशंका जताई जा रही है. हालांकि आला सूत्रों ने कहा है कि ईरान-इजरायल संघर्ष से भारत में पेट्रोलियम संकट नहीं होगा. साथ ही उन्‍होंने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में हर शाम को बैठक कर हो रही है और स्थिति की निगरानी की जा रही है.

सूत्रों ने ईरान और इजरायल संघर्ष को लेकर कहा कि वहां के हालात से भारत में चिंता की कोई बात नहीं है. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की मांग से अधिक आपूर्ति है. भारत अपनी जरूरत के लिए अब चालीस देशों से कच्चा तेल खरीद रहा है, यह पहले 27 देशों से आता था.

Address

Sultanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Media Digital Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share