Live Media Digital Network

Live Media Digital Network Journalist|| lmdndigital|| Analysis
Live Media Digital Network (lmdndigital) is a Professional news Platform. Please give your support and love.

Here we will provide you only interesting content, dedicated providing you the best of news.

19/09/2025

असम के मशहूर गायक और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। 52 साल की उम्र में उनका यूं अचानक जाना संगीत जगत और प्रशंसकों के लिए गहरा सदमा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे। उनकी असम और पूर्वोत्तर भारत में लोकप्रियता इतनी थी कि उन्हें अक्सर "असम की आवाज़" कहा जाता था। उनके सुपरहिट गानों में बॉलीवुड का मशहूर ट्रैक "या अली" (गैंगस्टर), "दिल तू ही बता" (कृष 3) और कई हिट गाने शामिल हैं। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का सैलाब उमड़ पड़ा है। असम के लोग, बॉलीवुड कलाकार और उनके चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

DUSU चुनाव रिजल्ट-अध्यक्ष- आर्यन मान (ABVP)उपाध्यक्ष- राहुल झांसला (NSUI)सचिव- कुनाल चौधरी (ABVP)संयुक्त सचिव- दीपिका झा...
19/09/2025

DUSU चुनाव रिजल्ट-

अध्यक्ष- आर्यन मान (ABVP)
उपाध्यक्ष- राहुल झांसला (NSUI)
सचिव- कुनाल चौधरी (ABVP)
संयुक्त सचिव- दीपिका झा (ABVP)

मुंबई में स्थित ताज होटल सिर्फ देश की आन-बान-शान ही नहीं है, बल्कि ये टाटा परिवार की वो विरासत है, जिसने अपने अंदर एक लं...
19/09/2025

मुंबई में स्थित ताज होटल सिर्फ देश की आन-बान-शान ही नहीं है, बल्कि ये टाटा परिवार की वो विरासत है, जिसने अपने अंदर एक लंबा इतिहास समेटा हुआ है। इस होटल को टाटा ग्रुप की होटल चेन इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड मैनेज यानी आईएचसीएल करती है।

आईएचसीएल के सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, मिडिल ईस्ट और यूके समेत दुनिया के कई देशों में होटल्स का संचालन करती है। पहले खबरें आई थीं कि अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित आईएचसीएल का होटल बिकने वाला है, लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। आईएचसीएल ने इस दावे को खारिज कर दिया है और इसे महज अटकलबाजी बताया है।

यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गोवा पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने वाले यूट्यूबर को ...
19/09/2025

यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गोवा पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम भेजी थी। अक्षय ने अपने फेसबुक चैनल पर 'गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट' हेडिंग से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मोपा हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि फेसबुक चैनल 'रियल टॉक क्लिप्स' के एडमिन अक्षय वशिष्ठ ने मोपा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी देते हुए एक वीडियो अपलोड किया था।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को ‘न्यूयॉर्क घोषणा’ पर ऐतिहासिक मतदान हुआ, जिसमें भारत ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष...
18/09/2025

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को ‘न्यूयॉर्क घोषणा’ पर ऐतिहासिक मतदान हुआ, जिसमें भारत ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देने की मांग का पुरजोर समर्थन किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 142 देशों ने वोट डाला, 10 देशों ने विरोध किया, जबकि 12 देशों ने मतदान से दूरी बनाई। भारत का यह रुख नया नहीं है—वह लंबे समय से दो-राष्ट्र समाधान का समर्थक रहा है और हमेशा से फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता दिलाने के प्रयासों के साथ खड़ा रहा है। इस बार भी भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि पश्चिम एशिया में स्थायी शांति तभी संभव है, जब फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिले।

न्यूयॉर्क घोषणा में क्या कहा गया है?

‘न्यूयॉर्क घोषणा ऑन द पीसफुल सेटलमेंट ऑफ द क्वेश्चन ऑफ फिलिस्तीन एंड द इंप्लीमेंटेशन ऑफ द टू-स्टेट सॉल्यूशन’ नामक इस प्रस्ताव को फ्रांस और सऊदी अरब ने पेश किया। इसमें कहा गया है कि गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं और एक न्यायपूर्ण, स्थायी समाधान केवल दो-राष्ट्र फार्मूले से ही संभव है।
घोषणा में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए ह'मलों की स्पष्ट निंदा की है। इसमें हमास से सभी बंध'कों को रिहा करने, गाजा से सत्ता छोड़ने और अपने हथि'यार फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपने की मांग की गई है।

भारत ने इस प्रस्ताव का समर्थन कर दोबारा साफ कर दिया कि वह आतं'कवाद के खिलाफ है और फिलिस्तीन के लिए न्यायपूर्ण समाधान चाहता है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भारत का मानना है कि हिं'सा और चर'मपंथ को किनारे रखकर ही क्षेत्र में शांति बहाल की जा सकती है।

अरब लीग पहले ही इस घोषणा का समर्थन कर चुकी है। फ्रांस ने ऐलान किया है कि वह 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में औपचारिक रूप से फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देगा। कई अन्य यूरोपीय नेता भी इसी तरह के कदम का संकेत दे चुके हैं। इसे इजरायल पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति माना जा रहा है।

इज'रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को दो-टूक कहा कि फिलिस्तीन को कभी स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा नहीं मिलेगा। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास को संभवतः न्यूयॉर्क सम्मेलन के लिए वीजा नहीं दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें उन्होंने ऑपर...
17/09/2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाक संघर्ष को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के कारण स्थगित नहीं हुई थी।

राजनाथ सिंह ने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और भी मजबूत हुआ है और कोई भी ताकत भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं कर सकती। दुनिया के सबसे अमीर और शक्तिशाली लोगों को यह समझना चाहिए कि भारत न तो किसी ताकत के सामने झुका है और न ही भविष्य में झुकेगा।''

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित 78वें 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला होता है तो ऑपरेशन सिंदूर फिर से शुरू होगा। उन्होंने कहा, '' कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम किसी के हस्तक्षेप के कारण हुआ। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान किसी के हस्तक्षेप के कारण स्थगित नहीं हुआ था।''

17/09/2025

पाकिस्तान के GEO न्यूज़ के हवाले से बड़ी खबर..एशिया कप में आज का मैच नहीं खेलेगी पाकिस्तान की टीम। आज UAE और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था मुकाबला।

इनसे मिलिए। ये हैं एडवोकेट मनीषा भंडारी। नैनीताल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती है। इनकी एक सुनवाई की फीस ही ल...
17/09/2025

इनसे मिलिए। ये हैं एडवोकेट मनीषा भंडारी। नैनीताल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती है। इनकी एक सुनवाई की फीस ही लाखों में होती है।

ये महिला पिथौरागढ़ की 7 वर्ष की कशिश के बलात्कारी एवं हत्यारे अख्तर अली की वकील है। इसी ने सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा पाए हुए अख्तर अली को बचाया है।

इसके बारे में एक और जानकारी आपको देता हूं। नोएडा के 2005 निठारी कांड में 16 से अधिक बच्चों के बलात्कारी और हत्यारे सुरेन्द्र कोली और मोनिंदर सिंह पांढेर को भी फांसी की सजा सुना दी गई थी। लेकिन ये मनीषा भंडारी ही वो वकील थी जिसने इन्हें सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा से मुक्त करवाया और आज वे दोनों खुले घूम रहे हैं।

इस महिला का ऐसा ही रिकॉर्ड रहा है। इसने अधिकतर केस ऐसे ही लड़े हैं। तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने में इसे महारथ हासिल है तभी तो ये हाई प्रोफाइल अपराधियों की पहली पसंद है।

पिथौरागढ़ की 7 वर्ष की कशिश अपने घरवालों के साथ हल्द्वानी अपने रिश्तेदार के विवाह में आई थी। 20 नवंबर 2014 को अख्तर अली नामक मुसलमान ने उसका अपहरण किया और बेरहमी से उसका बलात्कार करके उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी थी।

इस अख्तर को पहले तो ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, फिर हाईकोर्ट ने भी सुनाई लेकिन सुप्रीम कोर्ट में ये इस वकील मनीषा भंडारी की मदद से आराम से छूटकर बाहर आ गया।

इस मनीषा भंडारी ने सुप्रीम कोर्ट में जो दलीलें दी उसके कुछ उदाहरण देखिए। इसने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के चचेरे भाई निखिल चंद की जांच नहीं की क्योंकि उसी ने पुलिस को सबसे पहले फोन करके पीड़िता के शव के बारे में बताया था। जबकि सच्चाई ये थी कि किसी खच्चर चलाने वाले मुसलमान ने पहले शव देखा था और फिर अन्य लोगों को उसकी जानकारी दी थी और तब निखिल ने पुलिस को फोन किया था। लेकिन इस मनीषा भंडारी ने निखिल को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया।

इसने दूसरा बचाव ये किया कि पुलिस ने अख्तर अली को पहले ही पकड़ लिया था और छुपा कर रखा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने जबरदस्ती अख्तर के ब्लड और सीमेन के सैंपल लिए। फिर पुलिस ने उसका ब्लड और सीमेन ले जाकर खुद ही पीड़िता के अंडरगारमेंट्स और जैकेट्स पर लगाया एवं जो वेजाइनल स्वेब DNA जांच के लिए लिया गया था उसमें भी मिलावट कर दी। इसी वजह से DNA जांच में अख्तर अली को फंसाया गया।

फिर पुलिस ने एक नाटक रचा और अख्तर को लुधियाना से गिरफ्तारी की झूठी कहानी बनाई जबकि वो हल्द्वानी से भागा ही नहीं था। ऐसी ऐसी कहानियां मनीषा भंडारी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रची गई। यहां ध्यान देना जरूरी है कि पुलिस द्वारा बहुत सी लापरवाहियां की गई थी जिनका पूरा फायदा मनीषा भंडारी ने उठाया और तथ्यों को एकदम ही तोड़ मरोड़कर प्रत्येक सबूत और गवाह को संदेहास्पद साबित कर दिया।

सरकारी वकील वंशजा शुक्ला द्वारा मामले में गंभीर लापरवाहियां बरती गई जिस कारण मनीषा भंडारी सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित करने में सफल रही। पीड़िता के पिता अपने एक इंटरव्यू में बता रहे थे कि ये सरकारी वकील कई बार सुनवाइयों के दौरान कोर्ट ही नहीं जाती थी।

अंत में हमारा महान सुप्रीम कोर्ट कहता है कि अख्तर अली के खिलाफ सभी सबूत परिस्थितिजन्य हैं अर्थात मामले का कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं है अतः केवल संदेह के आधार पर उसे दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। इसलिए उसे बाइज्जत बरी किया जाता है।

मतलब सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि जहां उस मासूम को इस अख्तर नामक शैतान द्वारा नोचा जा रहा था वहां कोई कैमरा लेकर खड़ा होना चाहिए था तभी ये कोठा मानता कि दुराचार किया गया है। PM और DNA रिपोर्ट चीख चीख कर गवाही दे रही है लेकिन जज साहब ने सबको फर्जी घोषित कर दिया।

अख्तर अली और प्रेम लाल वर्मा आज आजाद हैं। मतलब अब ये माना जाए कि 7 वर्ष की कशिश का बलात्कार हुआ ही नहीं था, हमें अब ये मान लेना चाहिए कि वो कभी धरती पर थी ही नहीं।

जो कोर्ट मात्र एक झूठे बयान के आधार पर लोगों को सालों जेल में सड़ाता है वो उस अपराधी को बाइज्जत बरी कर देता है जिसे पहले ही दो अदालतें फांसी की सजा सुना चुकी हैं। एक बार के लिए मान लेते हैं कि सबूत और गवाह संदेहास्पद भी थे लेकिन क्या इतने कमजोर थे कि हाईकोर्ट जैसी संस्था भी उनके आधार पर मृत्युदंड दे दे?

इस मनीषा भंडारी जैसी वकील जो एक सुनवाई का ही लाखों रूपये लेती है, इसे कौन इतना पैसा दे रहा था? इस अख्तर के पास इतने पैसे कहां से आए जो एक मामूली सा ट्रक ड्राइवर था? जाहिर सी बात है कि कोई बड़ा गिरोह इसकी मदद कर रहा था और करोड़ों खर्च करके इसे बचा रहा था।

जिस प्रकार से हास्यास्पद दलीलों के साथ इसे रिहा किया गया है उससे तो साफ संदेह होता है कि ये मोटा पैसा मात्र मनीषा भंडारी ही नहीं बल्कि जजों की जेब में भी गया है। पीड़िता की वकील की घोर लापरवाहियाँ भी संदेह के घेरे में हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 2001 के जया शेट्टी मर्डर केस में बड़ा आदेश देते हुए सुप्र...
17/09/2025

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 2001 के जया शेट्टी मर्डर केस में बड़ा आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छोटा राजन की सजा पर लगी रोक हटा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को छोटा राजन की सजा पर रोक रद्द कर दी है। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता ने साफ कहा- “अगर चार केस में सजा हुई है, तो इस केस में सजा क्यों रोकी जाए?” इस पर छोटा राजन के वकील ने कहा- 71 में से 47 केसों में सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला।" लेकिन कोर्ट ने यह दलील नहीं मानी। पीठ ने कहा- ‘‘हम इस मामले में जमानत रद्द कर देंगे।’’ इस पर राजन के वकील ने कहा कि यह बिना सबूत का मामला है। इस पर पीठ ने कहा- ‘‘आपका नाम ही काफी है।’’ सीबीआई की अपील को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले में छोटा राजन की जमानत रद्द कर दी है।

केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है. धाम में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन यात्रियों और दर्शनार...
17/09/2025

केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है. धाम में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से रौनक लौट आई है. वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर दिनभर बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं. अभी 40 दिन की यात्रा शेष है.

16/09/2025

इजराइल ने गाजा सिटी में ग्राउंड ऑपरेशन यानी जमीनी हमले शुरू कर दिए है। यह हमला गाजा सिटी के बाहरी इलाकों से शुरू हुआ है। यहां रात भर इजराइल के हवाई हमले भी जारी रहे। इन हमलों में 41 लोग मारे गए। इजराइली सेना के एक अधिकारी के मुताबिक अब तक लगभग 3.2 लाख लोगों ने शहर छोड़ दिया है।

Address

Sultanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Media Digital Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share