Shoaib live

Shoaib live Explore With Us. Explore With me, a land of vibrant culture, ancient history and stunning landscape. Explore Rich traditions, culture and flavorful cuisine.

From the majestic Himalayas to the serene Beaches of South India. India is uniqueness promises unforgettable adventures at every turn.

29/06/2025

एक रूह है जिसे सुकून की तलाश है एक मिजाज है जिसको आवारगी की तलब है।

धार्मिक झंडा उठाने का यह मतलब नहीं कि आप देशभक्त हैं। कुछ लोग गद्दार भी हो सकते हैं।
18/05/2025

धार्मिक झंडा उठाने का यह मतलब नहीं कि आप देशभक्त हैं। कुछ लोग गद्दार भी हो सकते हैं।

जब कोई अच्छा लिख रहा हो अच्छी भाषा में बात कर रहा हो उसका अच्छा क़िरदार हो तो जल्दी उसके बारे में कोई बात नही करता,इतनी ...
17/05/2025

जब कोई अच्छा लिख रहा हो अच्छी भाषा में बात कर रहा हो उसका अच्छा क़िरदार हो तो जल्दी उसके बारे में कोई बात नही करता,इतनी आसानी से कोई सपोर्ट नहीं करता,समाज में उसको बहुत मुश्किल से पहचान मिलती है।

लेकिन जब कोई समाज में गंदगी फैला रहा हो, गाली गलौज करने वाला हो, अश्लीलता पर उताऊ हो,दूसरे धर्म, मजहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाला हो तो लोग अपना सारा काम छोड़ कर उसके पीछे लग जाते है और जाने अनजाने में उसकी मदद कर उसके मक़सद में उसे कामयाब कर देते है।
ये लड़की गंदे बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है इसको पता है कि वायरल कैसे होना है।
एक नंबर की गालीबाज है ये सिर्फ दूसरे धर्म नही बल्कि अपने धर्म पर भी अश्लील बात करती है इसके काफ़ी वीडियो वायरल है।
लोग इसको अरेस्ट के नाम से ट्रेंड करवा रहें।
आज के दौर में अधिकतर लोग अपनी मानसिकता से नही बल्कि फेमस होने के लिए कुछ भी अनाब शनाब करने को तैयार हैं इसके पीछे सिर्फ उनकी सोच बहुत जल्द वायरल होने की होती है सस्ती पहचान पाने की होती है।
एसी गंदगी को मिटा देना चाहिए
न कि उसका पिक्स, वीडियो शेयर कर उसके बारे में बार बार बात कर उसे उसके मक़सद में कामयाब होने देना चाहिए।
इसका मतलब ये नहीं कि गलत पर ख़ामोश रहना चाहिए बल्कि ऐसे धर्म पर टिप्पणी करने वाले चालबाज लोगों को सबक सिखाने का सही तरीका उसको उसके मक़सद में कामयाब होने से रोकना होता है।

क्योंकि ये लड़की भी कर कुछ नहीं सकती बस आपकी गलती से इसके कामयाब होने के बाद इसे देख कर दो चार दस और भी पैदा हो जायेंगे इसी की तरह इसी से सीख कर,
लड़की बहुत होशियार है लेकिन लोग मूर्ख हैं।

जैसा भी है ये हमारा मुल्ला है। ये है हमारे देश की खूबसूरती जब बात दुश्मन देश की आती है तो हमारे देश में एकता दिखाई देती ...
08/05/2025

जैसा भी है ये हमारा मुल्ला है। ये है हमारे देश की खूबसूरती जब बात दुश्मन देश की आती है तो हमारे देश में एकता दिखाई देती है और एकता में ही बल है।

क्या हुआ मेले बाबू को, रो क्यों रहे हो असीम मुनीर साहब आपने ही तो आतंकियों से संदेश भिजवाया था कि मोदी जी को बता देना, अ...
07/05/2025

क्या हुआ मेले बाबू को, रो क्यों रहे हो असीम मुनीर साहब आपने ही तो आतंकियों से संदेश भिजवाया था कि मोदी जी को बता देना, अब जब मोदी जी को बता दिया गया, तो अब पाकिस्तान को भी तो संदेश जाना चाहिए। आंसू पोछो और हमारी आर्मी का सामना करो। Jai Hind.

पहलगाम हमले को भुलाया नहीं जा सकता था। जय हिंद।
07/05/2025

पहलगाम हमले को भुलाया नहीं जा सकता था। जय हिंद।

06/05/2025

सचिन भैया पाकिस्तान के लिए इतने ही बड़े खलनायक हो तो, एक बार सीमा भौजी को लेकर ससुराल क्यों नहीं चले जाते।

हम होंगे कंगाल एक दिन,मन में अन्धविश्वास, हाथो में हथियार, हम होंगे कंगाल एक दिन.
24/03/2025

हम होंगे कंगाल एक दिन,मन में अन्धविश्वास, हाथो में हथियार, हम होंगे कंगाल एक दिन.

22/03/2025

नमामि गंगे योजना
dev singh

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shoaib live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shoaib live:

Share