06/03/2024
कल रात अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों बंद हो गये। ऐसा लगा मानो दुनिया इन्हीं दोनों चीजों पर निर्भर है।मैं काफी परेशान था,कि अब क्या करूं मैं अपने रोज़मर्रा के जीवन में फेसबुक और इंस्टाग्राम जरूर चलाता हूं और रात में तो इसके बिना जैसे मेरी नींद ही नहीं आती है। कल अचानक से दोनों का बंद होना मानो मेरे लिए एक झटका सा था। ऐसा नहीं है कि मैं इन दोनों के बिना जीवन नहीं जी सकता
हां लेकिन जब तक चलाता नहीं हूं तब तक नींद भी नहीं आती है, क्योंकि आप लोगों के मैसेज और आप लोगों का जुड़ाव और लगाओ मेरे लिए इतना ज्यादा सर्वप्रथम है कि मुझे बहुत अच्छा लगता है।आप लोगों से जुड़कर और आप लोगों से बात करके सोशल मीडिया की दुनिया अगर हटा दूं तो मेरा कोई घनिष्ठ मित्र नहीं है जो है वो आप लोग ही हैं खैर यही सब सोच रही था मैं,फिर मैंने सोचा क्या किया जाए तो मैंने तो कल रात यूट्यूब पर न्यूज़ और और कई स्टोरी देख लिया अब मुझे यह जानना है कि कल आप सब लोगों ने क्या किया ?