Public powar news sultanpur

Public powar news sultanpur पब्लिक पावर न्यूज जनता की आवाज

08/05/2024
हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.
08/05/2024

हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.

*डीपीएम साधना सिंह ने पकड़ा एक कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन, किया 25000 का जुर्माना**सुल्तानपुर।*स्वच्छ भारत मिशन की जिला का...
31/12/2022

*डीपीएम साधना सिंह ने पकड़ा एक कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन, किया 25000 का जुर्माना*
*सुल्तानपुर।*
स्वच्छ भारत मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक साधना सिंह ने आवास विकास परिसर में ट्रक से उतर रही पकड़ी चार बोरी प्रतिबंधित पॉलिथीन, मौके पर पहुंचे शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी,
साधना सिंह ने ट्रांसपोर्टर पर किया 25000 का जुर्माना @पब्लिक पावर न्यूज नेटवर्क सुल्तानपुर

सुल्तानपुर-प्रशासन ने सीज की चार करोड़ 57 लाख की अपराध अर्जित संपत्ति। शशि वीर सिंह उर्फ गोलू और राहुल सिंह उर्फ़ प्रवीण...
26/12/2022

सुल्तानपुर-प्रशासन ने सीज की चार करोड़ 57 लाख की अपराध अर्जित संपत्ति। शशि वीर सिंह उर्फ गोलू और राहुल सिंह उर्फ़ प्रवीण सिंह पुत्र सतीश सिंह निवासी अमिलिया कला थाना कोतवाली नगर के खिलाफ की गई कार्रवाई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय की संयुक्त कार्रवाई। अनाउंस करते हुए अपराध अर्जित भूमि के खिलाफ हुई सीज करने की कार्रवाई। नगर कोतवाली के चुनहा पयागपट्टी क्षेत्र का मामला। एसडीम सदर बोले,डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई। पब्लिक पॉवर न्यूज डेस्क सुल्तानपुर

17/10/2020

News reporting and add calections boy need emergency

सुल्तानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए क...
29/04/2020

सुल्तानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई भी गतिविधि करने की परमिशन नहीं है जो भी सेवाएं दी जाएंगी उनका पास जारी किया जाएगा मंगलवार की सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी के कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी की उपस्थिति में आई एम ए के अध्यक्ष डॉ अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता की आईएमए के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में आकस्मिक सेवाओं को कैसे किया जाए जिसका जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेंटमेंट क्षेत्र में अगर कोई भी नियम कानून का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी कंटेनमेंट क्षेत्र में जिन चिकित्सकों की दुकानें व अस्पताल हैं उनको खोलने के लिए हम पास जारी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे जहां जहां बैरिकेडिंग लगी है वहां वहां कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी वहां आकस्मिक सेवाओं के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे कि वह जल्द से जल्द खोली जाए बैठक में आई एम ए के जिला अध्यक्ष डॉ अखंड प्रताप सिंह ने चिकित्सकों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि आकस्मिक सेवाओं के लिए हमारे सभी चिकित्सक सेवा कार्य करने के लिए हमेशा की तरह तत्पर हैं आम जनता को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी डॉ सुभाष चंद्रा आईएमए के सचिव डॉ विवेक गुप्ता पूर्व सचिव डॉक्टर अर्पित गर्ग उपस्थित रहे (पब्लिक पावर न्यूज सुल्तानपुर अभिषेक सिंह राणा )

कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिय अनवरत जारी है  प्रतापपुर कमैचा प्र0 श विनोद मिश्रा का सहयोग । प्रमुख  प्र0 द्वारा प...
26/04/2020

कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिय अनवरत जारी है प्रतापपुर कमैचा प्र0 श विनोद मिश्रा का सहयोग । प्रमुख प्र0 द्वारा पी.एम.केयर्स फन्ड एवं कोविड-19 में अपने एक महीने का मानदेय रू 7000 और 100000,( एक लाख रुपए) की अतिरिक्त सहायता दी गई ।

इसके अतिरिक्त क़रीब 175000 रूपए क्षेत्र के सहयोगी माननीय प्रधान लोगो का भी सहयोग रहा( पब्लिक पावर न्यूज सुल्तानपुर अभिषेक सिंह राणा )

सुल्तानपुर -संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कम्प। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच प में जुटी। नगर कोतवाल...
26/04/2020

सुल्तानपुर -संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कम्प। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच प में जुटी। नगर कोतवाली क्षेत्र के KNIT के बाध के पास की घटना। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही की जा सकी (अभिषेक सिंह राणा पब्लिक पावर न्यूज सुल्तानपुर )

पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे करेंगे मन की बातलॉक डाउन में आम लोगों को मिल सकती है सहूलियत।(पब्लिक पावर न्यूज सुल्तानपुर अभिष...
25/04/2020

पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात

लॉक डाउन में आम लोगों को मिल सकती है सहूलियत।(पब्लिक पावर न्यूज सुल्तानपुर अभिषेक सिंह राणा )

बिग ब्रेकिंगसुल्तानपुरलॉकडॉन का पालन कराने के लिए सुल्तानपुर पुलिस का बाधमंडी से खैराबाद तक गस्त .पूरे इलाके को पहले ही ...
23/04/2020

बिग ब्रेकिंग
सुल्तानपुर
लॉकडॉन का पालन कराने के लिए सुल्तानपुर पुलिस का बाधमंडी से खैराबाद तक गस्त .पूरे इलाके को पहले ही कर दिया गया सील(पब्लिक पावर न्यूज सुल्तानपुर अभिषेक सिंह राणा )

दिल्ली से घर लौटा ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया गया सील जनपद वासी लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करें जिलाधिकारीसुलत...
20/04/2020

दिल्ली से घर लौटा ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया गया सील
जनपद वासी लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करें जिलाधिकारी

सुलतानपुर जनपद में पहला करोना का मरीज पाया गया जो दिल्ली से अपने घर आया था जनपद अब सुरक्षित नहीं रह गया है सभी जनपद वासी लाकडाउन का पालन करे सोमवार को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज के गांव को सील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने गांव को चारों तरफ से घेर रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार कोविड-19 हॉस्पिटल एल्बम का सोमवार को जिलाधिकारी से इंदुमती वह पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने विधिवत निरीक्षण कर वहां की हकीकत से रूबरू हुए

डीएम सी. इन्दुमती ने बताया कि 12 मार्च को ग्रामीण (57 वर्ष) पुत्र होली स्पेशल ट्रेन से अपनी पत्नी (54 वर्ष) के साथ अपने पुत्र के यहां ओल्ड सहादरा, सीमापुरी नई दिल्ली गया था। दोनों दिल्ली से सुलतानपुर निजी वाहन द्वारा अपने ग्राम ढेमा थाना मोतिगरपुर तहसील जयसिंहपुर आए थे। 17 अप्रैल को ढेमा के ग्रामीणों द्वारा जिला कन्ट्रोल रूम को दी गई सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सीय टीम द्वारा इनसे सम्पर्क किया गया। 17 को ही फरीदीपुर फैसिलिटी क्वारंइन सेन्टर में क्वारंटाइन किया गया।

18 अप्रैल को इनका सैम्पल लिया गया। 20 अप्रैल को जॉच रिपोर्ट आई। जिसमें एसजीपीजीआई लखनऊ की लैब रिपोर्ट के आधार पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। यह डायबिटीज के मरीज भी हैं।

डीएम ने बताया कि सुभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार में निर्मित एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है। इनकी पत्नी की जॉच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जिन्हें फरीदीपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में अलग कमरे में क्वारंटीन कर दिया गया है। फरीदीपुर क्वारंटीन सेन्टर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रोटोकाल के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ढेमा गांव को किया गया सील: ग्राम ढेमा की सीमा को पुलिस/प्रशासन की टीम द्वारा सील कर मेडिकल टीम के सहयोग से सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है। वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की कार्यवाही कराई जा रही है। मेडिकल सर्विलांस टीम ग्राम में लगातार भ्रमणशील है। इनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन करने की कार्यवाही की जा रही

सहादरा डीएम को दी गई सूचना: डीएम ने बताया कि जिलाधिकारी सहादरा दिल्ली को इनके पुत्र के ओल्ड सहादरा स्थित घर के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सूचित किया जा रहा है। अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ राजेन्द्र कपूर अयोध्या मण्डल, के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम जनपद में पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। डीएम ने बताया कि उपरोक्त स्थिति के मद्देनजर सम्पूर्ण तैयारियां पूरी सावधानी एवं प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है। समस्त जनपद वासियों से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के बचाव के जो भी उपाय बताये गये हैं उन्हें अपनाते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें।(पब्लिक पावर न्यूज सुल्तानपुर अभिषेक सिंह राणा )

Address

Sultanpur

Telephone

+917503657857

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public powar news sultanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public powar news sultanpur:

Share