11/08/2025
*अत्यन्त महत्वपूर्ण जिज्ञासायें*
************************************
ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों के अनेक प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने निम्न जिज्ञासा करते हुए विधिक उत्तर देने का अनुरोध किया है।
जिज्ञासा -(१) *क्या अब भी कार्य वाहक प्रधानाचार्य की प्रधानाचार्य पद पर तदर्थ पदोन्नति की जा सकती है?*
उत्तर -नहीं, क्यों कि वर्तमान में प्रभावी उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत प्रधानाचार्य पद पर तदर्थ पदोन्नति की जा सकती है।
सुबोध कुमार गुप्ता,झांसी, रामदेव द्विवेदी आजमगढ़।
जिज्ञासा -(२)- *क्या उ प्र माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 अभी भी प्रभावी है,यदि नहीं तो कब से निष्प्रभावी हो गया है?*
अतुल कुमार गुप्ता, रायबरेली, सुबोध कुमार सिंह सुल्तानपुर।
उत्तर-सरकारी गजट की विज्ञप्ति दिनांक -21/08/2023 के अनुसार उप्र शिक्षा चयन आयोग अधिनियम 2023, दिनांक -21/08/2023 से प्रभावी हो जाने के कारण,इसी अधिनियम की धारा 31(1) के अनुसार उ प्र माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 निरसित हो गया है जिसके कारण अधिनियम 1982 के कोई प्रावधान प्रभावी नहीं रहे ।
जिज्ञासा -(३)- *क्या अब भी टी. जी. की.वेतनमान में कार्यरत शिक्षक इण्टरमीडियट कालेज के प्रधानाचार्य पद हेतु आवेदन कर सकते हैं?*
हरीश चौधरी,बागपत,।
उत्तर-भारत,अब टी जी टी वेतनमान में कार्यरत शिक्षक प्रधानाचार्य पद हेतु आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वह कम से कम कक्षा 09 से 12 तक का 04 वर्ष शिक्षण अनुभव रखते हो। जिज्ञासा -(४)- *क्या हाईस्कूल तथा इण्टरमीडियट कालेज के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य की शैक्षिक योग्यता तथा अन्य अर्हता समान है?*
भानुप्रताप सिंह, लखीमपुर-खीरी।
उत्तर -हां, माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921के अध्याय दो के विनियमों(१) के परिशिष्ट (क) के अनुसार प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य की शैक्षिक योग्यता तथा अन्य अर्हता समान है।
जिज्ञासा -(५)- *क्या प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं की वार्षिक वेतन-वृद्धि प्रबन्धक/प्रबंधन अपने स्तर से रोक सकता है*?वेदप्रकाश शर्मा, आगरा, श्रीमती पूनम पांडे फिरोजाबाद।
उत्तर - *माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 की धारा 16 जी(3)(a)के अनुसार वार्षिक वेतन-वृद्धि भी माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय तीन के सुसंगत प्रावधानों के अनुसार प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत,जिला विद्यालय निरीक्षक के लिखित पूर्व अनुमोदन के बाद ही रोकी जा सकती है*।
अयोध्या प्रसाद अग्रवाल प्रान्तीय कोषाध्यक्ष उप्रमाशिसंघ ठकुराई।