Dariyapur Dal Trust Sultanpur 228001

Dariyapur Dal Trust Sultanpur 228001 This page is about motivation.

20/04/2025

कार्यक्रम की रूपरेखा, संचालन और अध्यक्षता जूनियर टीम के द्वारा किया जाएगा।
जूनियर टीम डायरेक्टर युवराज सिंह जी और अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा जी के द्वारा तैयारी की जा रही है।

20/04/2025

सूचना
दरियापुर दल *जूनियर* के तत्वावधान में आगामी 25 मई, 2025 को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

डायरेक्टर साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
20/04/2025

डायरेक्टर साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुरुद्वारा सुलतानपुर
20/04/2025

गुरुद्वारा सुलतानपुर

20/04/2025

माननीय चेयरमैन श्री शाहिद जी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ट्रस्ट की आगामी कार्य योजना बनाई गई।

गुरु तेग बहादुर जयंती के अवसर पर महिला विंग की डायरेक्टर माननीय श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी ने गुरुद्वारा जाकर देश समाज और ...
20/04/2025

गुरु तेग बहादुर जयंती के अवसर पर महिला विंग की डायरेक्टर माननीय श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी ने गुरुद्वारा जाकर देश समाज और मानव जाति के सुखद और मंगलमय होने की कामना की। गुरुद्वारे में आपके द्वारा ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व किया गया। साथ में दरियापुर दल ट्रस्ट (जूनियर) विंग के डायरेक्टर श्री युवराज सिंह जी भी उपस्थित रहे।

ट्रस्ट की बैठक Baba restaurant दरियापुर 18,4,25
20/04/2025

ट्रस्ट की बैठक Baba restaurant दरियापुर 18,4,25

20/04/2025

अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे श्री किशन सोनी भाई जी को पदोन्नति देते हुए ट्रस्ट का सहायक चेयरमैन नियुक्त किया जाता है।

20/04/2025

सूचना-
संगठन में विगत कई वर्षों से सदस्य के रूप में पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं शुभम उर्फ ननके भाई को दरियापुर दल ट्रस्ट सुल्तानपुर का तत्काल प्रभाव से *अध्यक्ष* नियुक्त किया जाता है।

सूचना-
वरिष्ठ संगठन सलाहकार माननीय श्री संतोष पांडे जी व वरिष्ठ
मीडिया प्रभारी माननीय श्री राहुल कुमार मिश्रा जी, वरिष्ठ संगठन सलाहकार माननीय श्री नरेंद्र भैया जी व सुरेश भैया जी को प्रेषित।
@⁨Santosh Bhaiya Voa2⁩ @⁨Rahul Press News⁩ @⁨Narendra Bhaiya Dd Bharti⁩ @⁨Suresh Bhaiya DD Kumar⁩

20/04/2025

आज पूरे दिन सभी साथियों, पदाधिकारी के अथक प्रयास पर कार्यक्रम और विभिन्न स्तर पर व्यवस्थित क्रम में सहयोग प्रदान किया गया। सभी की भूमिका अहम और सराहनीय रही।

धन्यवाद

20/04/2025

सूचना -

आदरणीय श्री मोहम्मद शाहिद, चेयरमैन जी के आदेश के क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आज 14 अप्रैल के शुभ अवसर पर उन्हें महिला विंग की निदेशिका माननीय श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी के द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए पुरस्कृत किया गया।

20/04/2025

Address

Sultanpur
228001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dariyapur Dal Trust Sultanpur 228001 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dariyapur Dal Trust Sultanpur 228001:

Share

Category