Dhopap media

Dhopap media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dhopap media, Media/News Company, Kadipur, Sultanpur.

02/10/2024
02/10/2024

भ्रष्टाचार देश के विकास में बना दीमक जल निगम विभाग के 5 अफसरों के ठिकाने पर छापा।।

02/10/2024

दिलीप मिश्र media

28/09/2024
*शिवम द्विवेदी का पीसीएस में हुआ चयन, पहले से ही हैं तीन भाई पीसीएस अधिकारी**शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग...
24/01/2024

*शिवम द्विवेदी का पीसीएस में हुआ चयन, पहले से ही हैं तीन भाई पीसीएस अधिकारी*

*शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं*

सुलतानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र के बरवारीपुर गांव निवासी शिवम द्विवेदी का पीसीएस में चयन हुआ, जबकि पहले से ही इनके तीन भाई पीसीएस अधिकारी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के ये अनमोल विचार आज जनपद सुलतानपुर में सच में चरितार्थ हुए हैं। बरवारीपुर गांव के निवासी शिवम द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होकर एक मिसाल स्थापित की है। शिवम दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ ग्रैजूएट है। इससे पहले भी इनका चयन UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा मे आल इंडिया रैंक 35 के साथ प्रवर्तन अधिकारी (Enforceme Officer) के पद पर हो चुका है।

*बच्चों ने नाम किया रोशन*

शिवम द्विवेदी के पिता बंशराज द्विवेदी द लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर तथा माताजी शान्ती द्विवेदी घर की संचालिका है। बधाई संदेश देने के लिए बजती फ़ोन की घंटियाँ, परिश्रम के बलबूते एक परिवार का जिले की ऑफ़िसर फ़ैमिली बन जाने के सफर बयां करती है। माँ सरस्वती के आशीर्वाद, और कठिन परिश्रम के बलबूते, बंशराज द्विवेदी के बच्‍चों ने लोक सेवा आयोग की परीक्षाओ मे अपना परचम लहराया है।

*ये है UP के सुलतानपुर(Sultanpur) की Officer फैमिली*

शिवम,भाइयों में सबसे छोटे हैं। इनके सबसे बड़े भाई रवि शंकर द्विवेदी जिनका चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2017 में जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) के पद पर हुआ है और वर्तमान में जनपद कौशांबी के जिला पंचायत राज अधिकारी हैं। निखिल द्विवेदी जिनका चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2019 में वन क्षेत्राधिकारी (RFO) के पद पर हुआ था, अभी वन क्षेत्राधिकारी लालगंज, आजमगढ़ के रूप मे सेवा दे रहे है। शिवम के तीसरे भाई निर्भय द्विवेदी चकबंदी अधिकारी (CO) के पद पर वर्तमान मे अमेठी मे नियुक्त है। और अब शिवम द्विवेदी PCS 2023 में शिवम द्विवेदी सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुए हैं।
बच्चो की सफलता से प्रफुल्लित बंशराज द्विवेदी ने बताया कि सभी बच्चे शुरू से ही मेधावी थे। इन सबकी प्रारंभिक शिक्षा कादीपुर के सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर में हुई है। रवि जहाँ कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (KNIT) से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी में ग्रैजूएट हैं। वहीं निखिल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ओफ़ टेक्नॉलजी त्रिचिरापल्ली तमिलनाड़ु से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी॰टेक किया है। निर्भय ने सोसियोलोजी में मास्टर्स तो शिवम दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ मे ग्रैजूएट है।
शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता शांती द्विवेदी, पिता बंश राज द्विवेदी, गुरुजनों, बहन प्रियंका तथा बड़े भाई रवि, निश्चय, निखिल और निर्भय को दिया है। परिवार की इस उपलब्धि पर पूरा गाँव एवम् जनपद सुलतानपुर प्रसन्नता तथा गर्व की अनुभूति करता है।
द्विवेदी परिवार आज इस बात का अटूट प्रमाण है, एक आश्वासन है कि शिक्षा के प्रति समर्पण जीवन मे सफलता की एक अकाट्य कुंजी है।

*शिवम द्विवेदी का पीसीएस में हुआ चयन, पहले से ही हैं तीन भाई पीसीएस अधिकारी**शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग...
24/01/2024

*शिवम द्विवेदी का पीसीएस में हुआ चयन, पहले से ही हैं तीन भाई पीसीएस अधिकारी*

*शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं*

सुलतानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र के बरवारीपुर गांव निवासी शिवम द्विवेदी का पीसीएस में चयन हुआ, जबकि पहले से ही इनके तीन भाई पीसीएस अधिकारी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के ये अनमोल विचार आज जनपद सुलतानपुर में सच में चरितार्थ हुए हैं। बरवारीपुर गांव के निवासी शिवम द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होकर एक मिसाल स्थापित की है। शिवम दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ ग्रैजूएट है। इससे पहले भी इनका चयन UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा मे आल इंडिया रैंक 35 के साथ प्रवर्तन अधिकारी (Enforceme Officer) के पद पर हो चुका है।

*बच्चों ने नाम किया रोशन*

शिवम द्विवेदी के पिता बंशराज द्विवेदी द लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर तथा माताजी शान्ती द्विवेदी घर की संचालिका है। बधाई संदेश देने के लिए बजती फ़ोन की घंटियाँ, परिश्रम के बलबूते एक परिवार का जिले की ऑफ़िसर फ़ैमिली बन जाने के सफर बयां करती है। माँ सरस्वती के आशीर्वाद, और कठिन परिश्रम के बलबूते, बंशराज द्विवेदी के बच्‍चों ने लोक सेवा आयोग की परीक्षाओ मे अपना परचम लहराया है।

*ये है UP के सुलतानपुर(Sultanpur) की Officer फैमिली*

शिवम,भाइयों में सबसे छोटे हैं। इनके सबसे बड़े भाई रवि शंकर द्विवेदी जिनका चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2017 में जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) के पद पर हुआ है और वर्तमान में जनपद कौशांबी के जिला पंचायत राज अधिकारी हैं। निखिल द्विवेदी जिनका चयन उत्तर

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और धोपाप (मीडिया) से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

दिलीप मिश्र media

25/12/2023

तुम्हारी राह सच्ची थी
हमारी चाह सच्ची थी
तभी मिलन होने को है
क्योंकि बात पक्की थी

दिलीप मिश्र "कुन्दन"

कहने को तो हर कोई कहता, जी  हम तो आपके अपने हैं। जब  देने  को  साथ  हो  तो, तब हो जातें  सब सपने  हैं।।           दिलीप ...
24/12/2023

कहने को तो हर कोई कहता,
जी हम तो आपके अपने हैं।
जब देने को साथ हो तो,
तब हो जातें सब सपने हैं।।

दिलीप मिश्र "कुन्दन"

22/12/2023

रचना से संसार भरा है।
जीवन का सब सार भरा है।
घृणा का विचार त्याग दो,
सबमे सबका प्यार भरा है।

दिलीप मिश्र "कुन्दन"

Address

Kadipur
Sultanpur
228145

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhopap media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhopap media:

Share