23/09/2025
23 सितम्बर का दिन मानवता के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। इसी पावन दिन 1990 में परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की पावन गद्दी Saint Gurmeet Ram Rahim Singh Ji को सौंपकर सम्पूर्ण सृष्टि पर कृपा की और वचन फरमाए – “हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे।” इस दिव्य दिन को करोड़ों अनुयायी
के रूप में बड़े उत्साह और सेवा भाव से मनाते हैं। गुरुजी की प्रेरणा से लोग नशा मुक्ति, सफाई अभियान, रक्तदान, वृक्षारोपण और अनगिनत मानव कल्याण कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यह दिन करुणा और इंसानियत पर महा परोपकार का प्रतीक है।