tahseel baldirai sultanpur

tahseel baldirai sultanpur any query for tahseel apdate

11/02/2024

तहसील बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर की ग्राम सभा आलमऊ में ग्राम सभा की आरक्षित जमीन गाटा संख्या 109 पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप अतिक्रमण किया जा रहा है 12 एयर के आवासीय पट्टे के स्थान पर 20 एयर जमींन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जिसमे ग्राम वासियों द्वारा विरोध करने पर ग्राम प्रधान अकील अहमद द्वारा ग्राम वासियों को धमकाते हुए कहा गया की मैं जितना मर्जी उतना पट्टा दे दूंगा मेरी मर्जी । प्रशासन से अनुरोध है ऐसे भू माफियाओं पर उचित कार्यवाही करते हुए ग्राम सभा की आरक्षित जमीन को भू माफियाओं द्वारा बचाया जाए।।
जिसका विडियो संलग्न हैं ll

13/01/2024

*'आई लव यू बेबी' लिखकर बेतिया में शिक्षक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद*

सुल्तानपुर जिले के है निवासी

👉बेतिया के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां नव नियुक्त उत्तर प्रदेस के शिक्षक ने आत्महत्या कर ली है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले शिक्षक ने आत्महत्या से पहले 'आई लव यू बेबी ' लिखकर एक पत्र छोड़ा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस शिक्षकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.मामला बलथर थाना क्षेत्र का है. शिक्षक के सुसाइड की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी बलथर थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते मौके पर बलथर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.बताया जाता है कि मृत शिक्षक अपने ही गांव के शिक्षक के साथ एक ही कमरे में रहते थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाते थे. शिक्षक ने बताया कि जब मैंने उनसे कहा कि स्कूल चलते हैं तो उन्होंने बताया कि आप स्कूल चलिए मैं एक घंटे में स्कूल में आता हूं. इसके बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है जिसमें मेरी मां का ख्याल रखना. मां और बहन के लिए पत्र लिखा है कि आप लोग मुझे माफ कर देना. आप लोगों ने मुझे बहुत समझाया, लेकिन मैं नहीं समझ पाया.

जालसाजी में गिरफ्तार शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पांडेय कौन हैं? भाई सपा से MLA तो भतीजा BSP से है सांसद➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖...
04/11/2023

जालसाजी में गिरफ्तार शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पांडेय कौन हैं? भाई सपा से MLA तो भतीजा BSP से है सांसद
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अम्बेडकरनगर।
=========== उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में यूपी एसटीएफ ने पूर्व विधायक पवन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। धोखाधड़ी कर जमीन कब्जा मामले में समाजवादी पार्टी विधायक के भाई को पकड़ा गया। पवन पांडेय शिवसेना के टिकट पर विधायक रह चुके हैं।
यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को अंबेडकरनगर जिले के पूर्व विधायक पवन पांडेय को बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने बताया कि पवन पांडेय को अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय के अकबरपुर कोतवाली में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी और साजिश के तहत पिछले वर्ष दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पवन पांडेय के भाई राकेश पांडेय जलालपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक और भतीजा रितेश पांडेय बहुजन समाज पार्टी से अंबेडकरनगर से सांसद हैं। इस प्रकार वे दमदार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
एसटीएफ की ओर से शुक्रवार की रात जारी एक बयान के अनुसार, पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी और जालसाजी करके करोड़ों रुपये की जमीन अपने सहयोगियों के नाम अनुबंध कराने के लिए साजिश करने का आरोप है। बयान के अनुसार, पूर्व विधायक पवन पांडेय और उनके सहयोगियों पर अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी, पत्नी केदारनाथ सिंह ने वहां अकबरपुर कोतवाली में जमीन का धोखाधड़ी और साजिश के तहत अनुबंध कराने का आरोप लगाया था। इस मामले में पिछले वर्ष प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामले के अन्य आरोपी मुकेश तिवारी, गोविंद यादव, लाल बहादुर सिंह, दीप नारायण शर्मा, नीतू सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार करके विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेजा गया था।

▪️हाई कोर्ट के आदेश पर एसटीएफ से जांच

धोखाधड़ी से जमीन कब्जा मामले की आरोपी नीतू सिंह और एक अन्य की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अलग-अलग तथ्यों पर जमानत याचिकाएं दायर की गयी थीं। हाई कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए 19 मई 2023 को इस मामले की विवेचना एसटीएफ से कराए जाने का आदेश पारित किया। हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को पवन पांडेय का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर बाराबंकी जिले के राम सनेहीघाट थानाक्षेत्र के भिटरिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

▪️पवन पांडेय पर दर्ज हैं 90 केस

एसटीएफ ने बताया कि पवन पांडेय के खिलाफ अंबेडकरनगर, प्रयागराज, लखनऊ और मुंबई समेत कई पुलिस थानों में करीब 90 मामले पंजीकृत हैं। बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को एसटीएफ ने अग्रिम विधिक प्रक्रिया पूरी करके जेल भेज दिया। दरअसल, वर्ष 1991 में अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से पवन पांडेय शिवसेना के टिकट पर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। उनके खिलाफ बाबरी विध्वंश के दौरान भी गंभीर आरोप लगा था। उन पर उमा भारती और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बाबरी विध्वंश की योजना बनाने का आरोप लगा था।

▪️एक बार ही जीत दर्ज कर सके पवन पांडेय

पवन पांडेय ने वर्ष 1991 के यूपी चुनाव में केवल एक बार जीत दर्ज कर पाए। हालांकि, उसके बाद वह कई चुनाव लड़े लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। पवन पांडेय के छोटे भाई कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ कक्कू पांडेय ने बसपा के टिकट पर सुल्तानपुर के इसौली सीट से चुनाव लड़ा था। वहीं, यूपी चुनाव 2022 में उनके बेटे प्रतीक पांडेय ने कटेहरी सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी पेश की। हिंदुत्व छवि की राजनीति के बावजूद क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ के कारण पवन पांडेय के परिवार को सपा-बसपा जैसे दलों ने तरजीह दी।

27/10/2023
28/09/2023

*बारावफात के जुलूस में तिरंगे का अपमान !केस दर्ज* : बल्दीराय में तिरंगे में अरबी इबारत अंकित कर जुलूस में लहराने का मामला, एसपी सोमेन वर्मा ने लिया संज्ञान। जुलूस से राष्ट्रध्वज हटाने के लिए दिए आदेश। राष्ट्रध्वज अपमान करने के मामले में बल्दीराय एसएचओ अमरेंद्र बहादुर सिंह को मुकदमा दर्ज करने का एसपी ने दिया निर्देश । मुकदमा दर्ज कर की जाएगी दोषी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई।

*गुमशुदा की तलाश**------------------**गुमशुदा का नाम-* कोमल मौर्य *ग्राम-* मिझूटी पोस्ट सोराव*थाना-* बल्दीराय *जिला-* सु...
30/08/2023

*गुमशुदा की तलाश*
*------------------*

*गुमशुदा का नाम-* कोमल मौर्य

*ग्राम-* मिझूटी पोस्ट सोराव
*थाना-* बल्दीराय
*जिला-* सुल्तानपुर
*गुम होने का दिनॉक-* 30-08-2023

*नोट -* मानसिक सन्तुलन ठीक नहीं है

▪️ *यदि किसी को उपरोक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में कुछ जानकारी होती है तो नीचे लिखें नम्बरों पर अवगत कराने का कष्ट करें।*

📲 8178701233

झंडा सदा ऊँचा रहे हमारा | स्वतंत्रता दिवस की ढेरों सारी शुभकामनायें |
15/08/2023

झंडा सदा ऊँचा रहे हमारा | स्वतंत्रता दिवस की ढेरों सारी शुभकामनायें |

सुलतानपुर- पंकज सिंह ने लिया एडीएम प्रशासन सुल्तानपुर का चार्ज।मंगलवार को नवागत पंकज सिंह ने एडीएम प्रशासन के रूप में कम...
02/08/2023

सुलतानपुर- पंकज सिंह ने लिया एडीएम प्रशासन सुल्तानपुर का चार्ज।मंगलवार को नवागत पंकज सिंह ने एडीएम प्रशासन के रूप में कमान संभाल ली है।ये मूल रूप से मऊ जनपद के मूल निवासी हैं। इसके पहले शासन ने इन्हें प्रतिक्षारत सूची में डाल रखा था।फिलहाल चार्ज लेने के बाद आवश्यक कार्य के चलते अवकाश पर चले गए है।इनके चार्ज लेने के बाद कलेक्ट्रेट कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया।

तहसील बल्दीराय में भी आपका स्वागत है

अमेठी- पांच हजार रुपये घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक हुआ गिरफ्तार।अमेठी तहसील के संग्रामपुर भादर सर्किल मैं तैनात है कानू...
25/06/2023

अमेठी- पांच हजार रुपये घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक हुआ गिरफ्तार।अमेठी तहसील के संग्रामपुर भादर सर्किल मैं तैनात है कानूनगो दुर्गा प्रसाद मिश्रा।एंटी करेप्शन की टीम ने अमेठी तहसील के पास से 5 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

इस मॉडल को हर ग्राम प्रधानों को अपने गावँ में विकसित करना चाहिये जिससे बेवजह की गंदगी से बचा जा सके।।
06/06/2023

इस मॉडल को हर ग्राम प्रधानों को अपने गावँ में विकसित करना चाहिये जिससे बेवजह की गंदगी से बचा जा सके।।

27/05/2023

तहसील बल्दीराय क्षेत्र में आई भीषण आंधी तूफान से लोगों का बहुत ही नुकसान हुआ जिसमे कई गाड़ियां क्षति ग्रस्त हो गई।।

मैनपुरी के लाल दिव्यांग सूरज तिवारी आईएएस बने ना पैर है ना एक हाथ  दूसरे साथ की तीन उँगलियाँ है जियो तिवारी ‘जियो तिवारी...
23/05/2023

मैनपुरी के लाल दिव्यांग सूरज तिवारी आईएएस बने
ना पैर है ना एक हाथ दूसरे साथ की तीन उँगलियाँ है
जियो तिवारी ‘जियो तिवारी जनेऊधारी….

नोट - सूरज तिवारी 2017 में ट्रेन दुर्घटना में विकलांग हो गए थे पिता ने दर्जी का काम करते हैं।

जब टूटने लगे हौसले तो बस यह याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख़्तो ताज नहीं होती,
ढूँढ लेना अधेरों में मंज़िल अपनी,
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते ।
Congratulations bhai ..salute👏🏼

Address

Baldirai
Sultanpur
227806

Telephone

+917355947887

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when tahseel baldirai sultanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to tahseel baldirai sultanpur:

Share