श्याम प्रकाश

श्याम प्रकाश Politics Socialist Consideration & Social Worker. Share's Not Endorsement.

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना...
01/07/2025

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.❣️

*यूपी में एक BJP विधायक हैं- प्रकाश द्विवेदी,*' BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी के दो ट्रक अवैध रूप से मौरंग लादकर जा रहे थे।...
24/06/2025

*यूपी में एक BJP विधायक हैं- प्रकाश द्विवेदी,*

' BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी के दो ट्रक अवैध रूप से मौरंग लादकर जा रहे थे। रास्ते में SDM अमित शुक्ला ने विधायक जी के ट्रक रोक लिए और थाने ले जाने लगे।

इसकी जानकारी BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी को हुई। उन्होंने पहले फोन कर SDM को धमकाया- 'ट्रक मेरे हैं, तुरंत उन्हें छोड़ दो।'

SDM ने ट्रक छोड़ने से मना किया। BJP विधायक ने फोन पर कहा- 'वहीं रुको, अभी आकर तुम्हारी औकात दिखाता हूं।'

BJP विधायक अपने काफिले के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी से उतरते ही SDM को दो तमाचे जड़ दिए। पास ही खड़े यूपी पुलिस के जवान ने बीच-बचाव किया तो विधायक जी ने उसे भी जमकर मारा।

इस दौरान BJP विधायक भद्दी-भद्दी गालियाँ दे रहे थे और आइंदा से ऐसी गलती करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

यह पूरा मामला करीब एक घंटे चला, बाद में अधिकारियों ने विधायक जी से माफी मांगी और कहा आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।

ये है- गुंडाराज, जहां मोरंग और बालू माफिया खुलेआम अधिकारियों और यूपी पुलिस को पीट रहे हैं और अपना अवैध धंधा चला रहे हैं।

🙏
12/06/2025

🙏

09/06/2025

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन बालर कुलदीप यादव और वंशिका को सगाई की हार्दिक शुभकामनाएं।❣️Kuldeep Yadav
05/06/2025

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन बालर कुलदीप यादव और वंशिका को सगाई की हार्दिक शुभकामनाएं।❣️
Kuldeep Yadav

24/05/2025

यदुवंश भगवान श्री कृष्ण❣️
यादव समाज की वंशावली।

#यादव #यादवकुल #यादवसमाज #रावसाहब
#यदुवंशी #

24/05/2025

मैं Uपी🇮🇳सुल्तानपुर से हूं आप कहां से हैं❓

24/05/2025

चतुर युग चल रहा है, इसलिए यह विचार त्याग दीजिए कि बिना स्वार्थ के लोग आप से रिश्ता रखेंगे.?

🌜❣️🌛

23/05/2025

भाइयों-बहनों चिंता मत करना मोदी की नसों में गरम सिंदूर बह रहा है।

वो अब ग़ुस्से से आग बबूला होकर निकल पड़ा है “सिंदूर के नाम पर वोट माँगने”

#सिंदूर_के_सौदागर

23/05/2025

बहुत ही खूबसूरत नाम योग साधना मंदिर (जयगुरुदेव) मथुरा।

23/05/2025

अब पाकिस्तान की खैर नहीं।

Address

Sultanpur
222302

Telephone

+919453826200

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्याम प्रकाश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्याम प्रकाश:

Share

Category