
30/07/2025
जय भीम
आप सब लोग यह जानते हैं भारत में हर एक दिन नए-नए तरीके से एक नई सूचना मिलती है कहीं स्कूल की छत गिर जाने से गरीब व मासूम बच्चों की जान चली गई कहीं छोटी छोटी बच्चियों की बलात्कार कर दी गई और भी कई ऐसे नए मामले सुनाई और दिखाई देते हैं और सरकारी कार्यवाही भी की जाती है तो मामला दबा दिया जाता है क्या आप सबको यह नहीं लगता पहले देश के बच्चे सुरक्षित और शिक्षित होने चाहिए देश बाद में सुरक्षित होगा ऐसे इंसान जो सरकारी कुर्सी पर बैठ कर सिर्फ आवाज करते हैं सरकार बने बैठे हुए हैं उनके नेताओं के बच्चे जो विदेशों में पढ़ते हैं और यहां हमारे भारत में हमारे ही साथियों और बच्चों के लिए सरकारी स्कूल बंद हो रहा है जिनका परिवार गरीब है वो अपनी सोच यही रखता है कि मेरे बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे लिखेंगे और आगे बढ़ेंगे ।
सोच बदलो साथियों सिर्फ शिक्षा से बच्चे आगे नहीं बढ़ेंगे जब तक उनको कुछ सीखने का मौका नहीं मिलेगा ।
लोग कहते हैं आज के युवा सिर्फ राजनीति की बात करते हैं काम में मन नहीं लगता पढ़ाई में मन नहीं लगता,
मै बता रहा हूं शिक्षा महंगी हो गई है हर एक समान पे GST लगा दी गई है हम कोई नेता मंत्री और बिजनेश मैन के बच्चे नहीं है
• अब हमे कलम के साथ साथ लाठी भी पकड़नी होगी
• क्योंकि मै अपने बच्चों से कांवड़ नहीं उठवाऊंगा
(धर्म के ढोंगी सरकार शिक्षा के व्यापार)
• रोहित कुमार सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश