
14/07/2025
केरल के शिक्षक अब्दुल मलिक 20 साल से लेकर आज तक नदी तैरकर बच्चों को पढ़ाने जाते रहे हैं।
दरअसल अब्दुल जिस स्कूल में पढ़ाने जाते हैं वो स्कूल तीन तरफ से पानी से घिरा हुआ है
अब्दुल हर रोज़ सिर पर बैग रखकर एक रबड़ टायर के सहारे तैरकर बच्चों को पढाने स्कूल जाते हैं.
वह अपने कपड़े और किताबें एक प्लास्टिक बैग में रखते है. नदी पार करने के बाद, सूखे कपड़े पहनते है और स्कूल जाते है.
अब्दुल को पिछले 20 सालों में एक भी दिन स्कूल पहुंचने में देर नहीं हुई और न ही उन्होंने इन सालों में एक भी दिन की छुट्टी ली।