Raj Jaiswal UP44

Raj Jaiswal UP44 गोल्डन ब्यू नाइट इवेंट सुल्तानपुर

30/07/2025
30/07/2025
26/07/2025

बनिया समाज के लिए
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा जी द्वारा आपत्तिजनक बयान का मै निन्दा करता हूं

किसको किसको पसंद है, और आपके यहाँ इसे क्या बोला जाता है Sultanpur UP
20/07/2025

किसको किसको पसंद है, और आपके यहाँ इसे क्या बोला जाता है
Sultanpur UP

हलियापुर में घटिया निर्माण से जुड़ी बड़ी लापरवाही उजागर*डीएम के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरे हालात*सुल्तानपुर।बल्दीराय ...
20/07/2025

हलियापुर में घटिया निर्माण से जुड़ी बड़ी लापरवाही उजागर

*डीएम के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरे हालात*

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के हलियापुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री योजना के तहत लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। ईंट और बालू जैसी मूलभूत सामग्रियों की गुणवत्ता पर उठते सवालों ने न सिर्फ निर्माण एजेंसी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है, बल्कि प्रशासनिक निगरानी की प्रभावशीलता पर भी संदेह पैदा कर दिया है।स्थानीय सूत्रों की मानें तो निर्माण स्थल पर पीली व कमजोर ईंटों का प्रयोग हो रहा है,जो पहली ही चोट में टूट जाती हैं। इतना ही नहीं, ईंटों की असली हालत छुपाने के लिए मजदूरों को पानी से ईंटें भिगोने का निर्देश दिया जाता है, जिससे उनका रंग बदल जाए और वे अच्छी प्रतीत हों। इसी तरह निकृष्ट गुणवत्ता की बालू का उपयोग भी खुलेआम किया जा रहा है, जिससे भवन की मजबूती और टिकाऊपन भविष्य में खतरे में पड़ सकता है।इस पूरे मामले की शिकायतें जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचीं,तो जिलाधिकारी कुमार हर्ष और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कुछ दिन पूर्व निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ निर्देश दिया था कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जाए और किसी भी हाल में लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग न हो।लेकिन निरीक्षण के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ठेकेदार व निर्माण एजेंसी के रवैए में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और घटिया सामग्री का प्रयोग जारी है। इस लापरवाही ने न सिर्फ शासन की मंशा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि करोड़ों की योजना को भी संदेह के घेरे में ला दिया है।

20/07/2025

सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज क्षेत्र में शनिवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए।एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध अपराधी किसी की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस और एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त घेराबंदी की।घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी,जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

सुलतानपुर- योगी राज में अपराधियों  को संरक्षण दे रहे प्रशासनिक अधिकारी। टॉपटेन अपराधी ने एसडीएम लंभुआ के ऑफिस को किया AC...
20/07/2025

सुलतानपुर- योगी राज में अपराधियों को संरक्षण दे रहे प्रशासनिक अधिकारी।

टॉपटेन अपराधी ने एसडीएम लंभुआ के ऑफिस को किया AC गिफ्ट।

गर्मी से राहत पाने के लिए एसडीएम ने ऑफिस में लगवाया एसी।

चांदा थाने का हिस्ट्रीशीटर है उपहार देने वाला प्रधान।

मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही एसडीएम ने पेंटर बुलवा कर एसी पर लिखे नाम को मिटवाया.....!!

बल्दीराय ब्लॉक में पंचायत बैठक सम्पन्न*विकास योजनाओं को लेकर बनी ठोस रणनीति*सुलतानपुर। बल्दीराय ब्लॉक सभागार में शनिवार ...
20/07/2025

बल्दीराय ब्लॉक में पंचायत बैठक सम्पन्न

*विकास योजनाओं को लेकर बनी ठोस रणनीति*

सुलतानपुर। बल्दीराय ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की अहम बैठक ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनरेगा, पंचम वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन समेत कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों से ईमानदारी से कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। सीएचसी बल्दीराय के डॉ. शशि प्रकाश सिंह ने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग मांगा।बीडीओ राधेश्याम ने प्रतिनिधियों से ग्राम सभाओं की समस्याएं साझा करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव ,एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग मार्तण्ड प्रताप सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी राहुल गुप्ता, सीडीपीओ अजीत कुमार, एपीओ मनरेगा नवीन मिश्रा,मनोज यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीपाल पासी,पशु चिकित्सक डॉ.सुशील यादव, प्रधान मोहम्मद सम्मू, प्रधान प्रतिनिधि बजरंग सिंह,प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,प्रधान प्रतिनिधि डॉ सूरज वैश्य,दुर्गेश सिंह,इन्द्र भद्र सिंह,राजा सिंह,पप्पू सिंह,बहादुर तिवारी,डॉ रोहित,डॉ श्याम नरायन सोनकर, राजू सोनी,गुलाम हैदर उर्फ बब्बू,मनीष सिंह,ऊधो प्रताप यादव,चंद्र भान यादव, विपिन यादव समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सुल्तानपुरडीडीसी चकबंदी रामकिशोर का जौनपुर तबादला
20/07/2025

सुल्तानपुर

डीडीसी चकबंदी रामकिशोर का जौनपुर तबादला

Address

सुल्तानपुर
Sultanpur
228001

Telephone

9766698348

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raj Jaiswal UP44 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raj Jaiswal UP44:

Share