10/10/2024
संत शिरोमणि इच्छपूर्ति श्री बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट एवं कांसल फाऊंडेशन सुनाम द्वारा मोबाइल हस्पताल वैन के माध्यम से दो दिवसीय मेडिकल कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए श्री बाला जी ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया ने बताया कि मोबाइल हस्पताल वैन के माध्यम से अलग-अलग गांवों के स्कूलों में पहुंच कर विद्यार्थियों का निशुल्क चैकअप किया जा रहा है। इस लडी को जारी रखते हुए सरकारी प्राइमरी स्कूल धर्मगढ़ एवं सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल चीमां में लगाया गया, जिसमें विशेष तौर पर दांतों के विशेषज्ञ डा.साहिल गुप्ता एवं हर्ष सिंगला सुनाम के द्वारा फ्री चैकअप किया गया। डाॅक्टर द्वारा विद्यार्थियों को दांतों की संभाल के लिए हर रोज ब्रश करने की सलाह दी गई । जनालिया ने बताया कि कैंप दौरान श्री बाला जी ट्रस्ट द्वारा ब्रश और पेस्ट निशुल्क बांटे गए।लगभग 800 विद्यार्थियों का चैकअप किया गया।विद्यार्थियों को दांतो की बीमारियों के बारे में जागरूक कराया गया। जनालिया ने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी दांतों का इलाज करवाने में असमर्थ है उसका इलाज डाक्टर साहिब द्वारा श्री बाला जी ट्रस्ट के सहयोग से फ्री किया जाएगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधक और पूरे स्टाफ का सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मानवता कि सेवा पूरी लगन से करते रहेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में इस मोबाइल हस्पताल के माध्यम से पहुंच कर निशुल्क मेडिकल सुविधाएं मुहैया करते रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राकेश गोयल, कमल मैडम, संदीप कौर, दीपिका,हरदीप सिंह ,जगजीत सिंह, परमजीत कौर , मोनिका रानी,गुरमीत सिंह, केशव गुप्ता, हरीश गोयल, अजय गुप्ता मौजूद थे।