
26/07/2025
```ऐ श्याम तेरी मुरली की कसम,
हम तुमसे मोहब्बत कर बैठे,
इक दिल के सिवा और
कुछ भी न था,
वो दिल भी तुम्हारा कर बैठे
तस्वीर को तेरी जब देखा,
बेहोश हुए मदहोश हुए
जब देखा सांवली सूरत को,
चरणों में सर को झुका बैठे
हम तो रंग गए तेरे रंग में,
ऐ रंगने वाले अर्ज तो
सुन.....
कुछ खोया भी कुछ पाया भी,
तेरे प्रेम का सौदा कर बैठे....```
*राधे कृष्णा* 🦚🦚🍁🥰