
09/05/2025
"लड़कर रण मिटटी हो जाऊं, मरकर कण मिटटी हो जाऊं,
स्वीकार नहीं मेरी मातृभूमि कोई आकर तुझ पर वार करे"
🌺🙏🏻 प्रभु, आप ही सर्वशक्तिमान हैं, आप ही रक्षक हैं। कृपया हमारे देश के प्रत्येक सैनिक को अपने आशीर्वाद से सुरक्षित रखें। उन्हें शत्रुओं के हर वार से बचाएं, उनके मन में कभी भी भय या संदेह न आने दें। जय सत् बाड़ा देवाय नमः का उच्चारण करते हुए हम यह प्रार्थना करते हैं कि हमारे जवानों को विजयश्री प्राप्त हो और वे सदा देश का मस्तक ऊँचा रखें।🌺🙏🏻