सुपौल जंक्शन

सुपौल जंक्शन सुपौल से जुड़ी हर ताज़ा और भरोसेमंद खबरें, वीडियो और रिपोर्ट।" के लिये पेज को फ्लो करे🙏🙏🙏🙏

09/07/2025

अगर आप सुपौल ज़िले से जुड़े हैं, वहाँ रहते हैं, या उस जगह से कोई भावनात्मक नाता है, तो इस पेज को ज़रूर फॉलो करें।🙏🙏🙏🙏🙏
👉 स्थानीय खबरें
👉 स्टेशन से जुड़ी अपडेट्स
👉 इतिहास, गौरव और संस्कृति
👉 जनता की आवाज़
👇 पेज को लाइक और शेयर करें:
चलो मिलकर सुपौल की आवाज़ को हर कोने तक पहुँचाते हैं! 💙
#सुपौल_की_शान

09/07/2025

सहरसा से अमृतसर अमृत भारत ट्रेन” सहरसा से अमृतसर तक चलेगी।
✅ संभावित विवरण (सरकारी घोषणाओं और अमृत भारत योजना के अनुसार):
रूट: सहरसा → सुपौल सरायगढ़ निर्मली दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली के रास्ते होकर जाने की संभावना)
सेवा प्रकार: मेल/एक्सप्रेस कैटेगरी में "अमृत भारत" ट्रेन बिन एसी वातानुकूलित, किफायती, सुपरफास्ट स्पीड की ट्रेन
कोच डिजाइन:
आधुनिक जनरल डिब्बे (unreserved)
2S (सीटिंग) कोच
लंबी दूरी के लिए बेहतर इंटीरियर, बायो टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग
गति: 110–130 किमी/घंटा तक
ट्रेन नंबर: अभी घोषित नहीं
✅ अमृत भारत ट्रेनों की खास बातें:
सस्ती, बिना आरक्षित/आरक्षित कोच का मिश्रण
सुपरफास्ट रफ्तार
अनारक्षित यात्रा के लिए भी बेहतर सुविधा
लंबी दूरी की नई ट्रेन सेवा
✅ कब शुरू होगी?

कल से  चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनकटिहार–देवघर के बीच श्रावणी मेला के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।रूट: कटिहार → पू...
09/07/2025

कल से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
कटिहार–देवघर के बीच श्रावणी मेला के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
रूट: कटिहार → पूर्णिया → फारबिसगंज→ललितग्राम→ प्रतापगंज → राघोपुर → सरायगढ़ → सुपौल → सहरसा → मानसी → खगड़िया → मुंगेर → सुल्तानगंज → भागलपुर → देवघर
ट्रेन नंबर:05716 (कटिहार → देवघर) 05715 (देवघर→कटिहार)
चलने के दिन:
कटिहार से हर गुरुवार, 10 जुलाई से 7 अगस्त तक
देवघर से हर शनिवार, 11 जुलाई से 8 अगस्त तक

नई ट्रेन की घोषणारेलवे बहुत जल्द  #जोगबनी (बिहार) से  #इरोड (तमिलनाडु) के लिए एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन प्र...
09/07/2025

नई ट्रेन की घोषणा
रेलवे बहुत जल्द #जोगबनी (बिहार) से #इरोड (तमिलनाडु) के लिए एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और निम्नलिखित स्टेशनों से होकर गुजरेगी:
जोगबनी,फारबिसगंज,पूर्णिया,कटिहार,मालदा,रामपुरहाट,कटपडी,सेलम, इरोड, रेलवे सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इसकी समयसारणी और तारीख घोषित होगी। इस ट्रेन से उत्तर और दक्षिण भारत के बीच संपर्क और भी मजबूत होगा।

नई दिल्ली के बदले शकूर बस्ती से खुलेगी ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली की बजाय शकूर बस्ती स्टेशन से सहरसा के लिए खुलेगी...
09/07/2025

नई दिल्ली के बदले शकूर बस्ती से खुलेगी ट्रेन
वैशाली एक्सप्रेस नई दिल्ली की बजाय शकूर बस्ती स्टेशन से सहरसा के लिए खुलेगी। नई दिल्ली स्टेशन पुनर्विकास कार्य के लिए सहरसा-नई दिल्ली अप
डाउन वैशाली एक्सप्रेस का टर्मिनल स्टेशन नई दिल्ली से बदलकर शकूर बस्ती करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने इसको लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। वहीं सभी विभागों को 15 अगस्त तक शकूर बस्ती स्टेशन पर स्थानांतरित ट्रेनों को संभालने के लिए जरूरी व्यवस्था
करने का निर्देश दिया है। दअरसल, वैशाली एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों को नई दिल्ली से स्थानांतरित कर शकूर बस्ती स्टेशन से चलाने का विचार है। सीनियर डीओएम सहित अन्य के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि नई दिल्ली स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण कई प्लेटफार्म अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

परिचालन से संबंधित व्यवधानों को कम करने और दिल्ली क्षेत्र के अन्य टर्मिनलों का उपयोग करने के लिए वैशाली एक्सप्रेस सहित 9 जोड़ी ट्रेनों को 15 अगस्त से शकूर बस्ती स्टेशन पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। हलांकि इससे नई दिल्ली के यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी

ललितग्राम, प्रतापगंज, राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल होकर चलेगी कटिहार–देवघर श्रावणी मेला सप्ताहिक स्पेशल कटिहार से 10 जुलाई–7 ...
06/07/2025

ललितग्राम, प्रतापगंज, राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल होकर चलेगी कटिहार–देवघर श्रावणी मेला सप्ताहिक स्पेशल
कटिहार से 10 जुलाई–7 अगस्त हर गुरुवार
देवघर से 11 जुलाई–8 अगस्त हर शुक्रवार
, , , ,

08/06/2025
कितने दुर्भाग्य की बात है टॉप 100 ट्रेन में शामिल होने के बाद भी 05578आनंद विहार सहरसा, गरीब रथ स्पेशल एक दिन 2 घंटे की ...
08/06/2025

कितने दुर्भाग्य की बात है टॉप 100 ट्रेन में शामिल होने के बाद भी 05578आनंद विहार सहरसा, गरीब रथ स्पेशल एक दिन 2 घंटे की देरी से आज सहरसा पहुंचेगी

Address

Gandhi Maidan Supaul
Supaul
852131

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सुपौल जंक्शन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share