29/10/2025
दिनांक : 28.10.2025 को
सुपौल(सत्य की जीत) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना तथा जिला प्रशासन, सुपौल के संयुक्त तत्वावधान में सुपौल सदर अनुमंडल द्वारा भास्कर महोत्सव के अंतर्गत सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन, सुपौल (टाउन हॉल) में किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता, सुपौल, श्री सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, श्री इंद्रवीर कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, सुपौल, श्री तारकेश्वर पटेल तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सुपौल, श्री राजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल ने कहा कि छठ महापर्व बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोक आस्था का पर्व है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव एवं सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ता प्राप्त होती है। बिहार के छठ महापर्व को वैश्विक पहचान दिलाने एवं यूनेस्को के अमूर्त विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है ।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक छठ गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। छठ गीत पर आधारित मतदाता जागरूकता गीत' हाथ जोड़ी करैछी विनतीयौ' गाकर त्रिवेणीगंज सुपौल की 10 वीं क्लास की छात्रा सृष्टि प्रिया ने मतदाता दर्शकों को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शत प्रतिशत वोटिंग करने हेतु अपील की।जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की सफल संचालन व्यवस्था, सुरक्षा एवं सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया। छठ महापर्व के इस कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल, जीविका DPM , जिला स्वीप कोषांग के कर्मीगण एवं जीविका दीदियों समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कलाकार उपस्थित रहे।