03/09/2025
अहले सुबह सुपौल जिले के मरौना प्रखंड के भलुआही मधेपुर मुख्य सड़क पर,,
भलुआही पश्चिमी छोड़ पर गेहूंआ नदी के किनारे,,एक स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त पाई गई,,बताते चले कि इस स्कॉर्पियो में शराब भरा हुआ था,, प्राप्त जानकारी अनुसार ड्राइवर मृत पाया गया उस क्षतिग्रस्त वाहन में
वहीं मृतक की पहचान मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी ग्राम निवासी राम प्रवेश यादव के रूप में की गई है। सूत्र