Koshi Darpan

Koshi Darpan जन जन की आवाज को लेकर कोशी दर्पण कोशी म?
(1)

29/10/2025

Supaul : निर्मली 41 विधानसभा में लोगों की जुबानी, कहा इस बार RJD से बैजनाथ मेहता होंगे विधायक।

28/10/2025

जनसुराज पार्टी में स्थापना काल से जुड़े किशनगंज के मो तारिक अनवर ने प्रशांत किशोर पर लोगो को ठगने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि एक एक व्यक्ति ने 50 लाख से 2 करोड़ तक रुपए खर्च कर पार्टी को खड़ा करने का काम किया लेकिन यह चिटफंड कंपनी की तरह निकली,पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो दूसरे दलों से आए है या उनके ऊपर आपराधिक मुकदमा है ..सुनिए पूरा बयान

किशनगंज:बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने छठ घाट पर पहुंच कर उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य,उन्ह...
28/10/2025

किशनगंज:बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने छठ घाट पर पहुंच कर उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य,उन्होंने कहा कि छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना है कि वो सभी के जीवन में सुख,संवृद्धि, स्वास्थ्य और सौभाग्य का प्रकाश फैलाए

28/10/2025

Supaul : कोशी बराज के छठ घाट पर पिछले कई वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, छठ महापर्व का हुआ समापन।

28/10/2025
27/10/2025

किशनगंज : PK ने AIMIM प्रमुख ओवैसी को अच्छा दोस्त बताते हुए कहा - वे अपना हैदराबाद ही संभालें, सीमांचल में आकर कन्फ्यूजन न बढ़ाएं क्योंकि यहां के नेता सीमांचल के बेटे ही होंगे।
जन सुराज पहली ऐसी पार्टी जिसने 34 मुस्लिमों को टिकट दिया, वो भी उन जगहों पर टिकट नहीं दिया जहां पहले से मुस्लिम विधायक या मजबूत प्रत्याशी हैं - प्रशांत किशोर।

कोशी बराज के छठ घाट पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य🙏
27/10/2025

कोशी बराज के छठ घाट पर डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य🙏

27/10/2025

पिछले कई सालों का कोशी बराज छठ घाट पर टूटा रिकॉर्ड,कोशी बराज पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

27/10/2025

शिवहर : PK का सम्राट चौधरी पर हमला, बोले - 7 लोगों की हत्या का अभियुक्त नायक है या खलनायक? फर्जी सर्टिफिकेट बनवा जेल से बाहर है और बिना ट्रायल, सजा या बरी हुए डिप्टी सीएम बन गया है, ऐसे आदमी को जनता अच्छे से समझ गई है।
14 तारीख को जन सुराज की सरकार बनेगी, इसके बाद किसी को मजबूरी में बिहार छोड़कर बाहर नहीं जाना होगा - प्रशांत किशोर।
PK ने PM मोदी-अमित शाह को दी चुनौती, बोले - भाजपा में दम है तो बोल दें कि 2025 के बाद नीतीश ही CM होंगे, उसी दिन हमारी जीत पक्की हो जाएगी।
तेजस्वी यादव को नायक बताने पर PK का तंज, कहा - जनता जान रही है किन लोगों ने बिहार को गर्त में पहुंचाया है, खुद के लिए कोई कुछ भी अच्छा कह सकता है।

Address

Birpur
Supaul
854338

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Koshi Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share