31/07/2025
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आगामी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की गई!
रिपोर्ट : संतोष आनन्द
पटना, बिहार
पटना DM ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। आम नागरिकों को विशेष सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिशन मोड में दावों एवं आपतियों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हेतु सभी ईआरओ को विशेष कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। 2 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रत्येक दिन सोमवार से रविवार तक लगातार 10 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों (AEROs) एवं शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प लगाया जाएगा।
गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत #1 #अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होने पर देखी जा सकती है। दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक निर्धारित है। 30 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। विशेष कैम्प, जिसका उद्देश्य “कोई मतदाता छूटे नहीं” है, पूर्व में संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त रहेगी।
विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन, दावों एवं आपतियों को प्राप्त करने तथा उसका गुणवत्तापूर्ण निष्पादन आदि के संबंध में आज दिनांक 31 जुलाई, 2025 को सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 6,192 बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवायजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया!
of
,