UBN24News

UBN24News ashuraja

01/08/2025

पटना मे हो रही है लगातार बारिश, शहर व सडक पर जल जमाव से आवागमन में हो रही भारी परेशानी ! वहीं दूसरी ओर गंगा नदी उफान पर है!

31/07/2025

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा निर्वाचक सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आगामी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की गई!

रिपोर्ट : संतोष आनन्द
पटना, बिहार
पटना DM ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। आम नागरिकों को विशेष सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिशन मोड में दावों एवं आपतियों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हेतु सभी ईआरओ को विशेष कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। 2 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रत्येक दिन सोमवार से रविवार तक लगातार 10 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों (AEROs) एवं शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प लगाया जाएगा।

गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत #1 #अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होने पर देखी जा सकती है। दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक निर्धारित है। 30 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। विशेष कैम्प, जिसका उद्देश्य “कोई मतदाता छूटे नहीं” है, पूर्व में संचालित व्यवस्था के अतिरिक्त रहेगी।

विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन, दावों एवं आपतियों को प्राप्त करने तथा उसका गुणवत्तापूर्ण निष्पादन आदि के संबंध में आज दिनांक 31 जुलाई, 2025 को सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 6,192 बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवायजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया!

of
,

31/07/2025

मौसम विभाग ने दी जानकारी, किया बिहार के तीन जिलों को एलर्ट!

30/07/2025

बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में हुआ विश्वकर्मा राजनीतिक अधिकार महारैली! जिसके मुख्य अतिथि रहे हमारे भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानीजैल सिंह के पौत्र इन्द्रजीत सिंह ""बब्बू,,

30/07/2025
24/07/2025

भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ए. के साथ एक बैठक की गई। सभी जनप्रतिनिधियों से सत्यापन कार्य में सहयोग करने की अपील की गई।

रिपोर्ट: संतोष आनन्द
कोशी जोन बिहार



Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Ministry of Information & Broadcasting, Government of India
PIB in Bihar
Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Bihar a cc

आज 01 जुलाई को टाउन हाल  #सुपौल  में जिला पुलिस बल में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु एक भव्य समा...
01/07/2025

आज 01 जुलाई को टाउन हाल #सुपौल में जिला पुलिस बल में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
Report by: Santosh Anand,
Supaul.
इस अवसर पर #पुलिस अधीक्षक महोदय, #सुपौल , तथा जिलाधिकारी महोदय,सुपौल द्वारा सभी नव नियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए।

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सिपाहियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें ईमानदारी व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-01), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
Bihar Police
UBN24News

Home Department, Govt. of Bihar
District Administration Supaul
Cyber Dost
#पुलिस
#सुपौल_पुलिस
#सुपौल

27/06/2025
12/06/2025

#एयर #इंडिया # #का # प्‍लेन क्‍यों हुआ #क्रैश, सामने आई वजह, 242 लोग थे सवार, एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार # #

रिपोर्ट: संतोष आनन्द

अहमदाबाद में बाड़ा हादसा हुआ है! एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान एयर इंडिया का प्‍लेन क्रैश हो गया है। प्रारंभिक जांच में विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्‍लेन का पिछला हिस्‍सा यानी टेल के टकराने से यह हादसा हुआ है। कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ। प्‍लेन में 242 लोग सवार थे। एयर इंडिया का यह प्‍लेन अहमदाबाद से टेकऑफ करने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ था। दुर्घटनास्‍थल पर धुएं के गुबार को देखा जा सकता है । हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, राज्‍य के गृह मंत्री और अहमदाबाद के पुलिस कमिश्‍नर से फोन पर बात कर हालात के बारे में जानकारी हासिल की है। अमित शाह ने हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया है। अभी बचाव कार्य जारी है।

03/05/2025

#जिला #निबंधन #कार्यालय परिसर में खुला #जीविका #दीदी की #रसोई #

रिपोर्ट: संतोष आनन्द
सुपौल बिहार।

बीते दिन शुक्रवार को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित निबंधन कार्यालय में जीविका दीदी की रसोई घर का उद्घाटन हुआ, जो सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया ।
जीविका दीदी की रसोई घर का विधिवत उद्घाटन सुपौल DM सहित जिला परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलन कर किया ।
जिलाधिकारी सुपौल कौशल कुमार ने जीविका दीदियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिला में संचालित सभी 5 जीविका दीदी की रसोई संचालन बेहतर तरीके से की जा रही है । इसी को मद्देनजर रखते हुए आज जिला निबंधन कार्यालय में भी इसकी शुरुआत की जा रही है । इसके खुलने से यहां आने वाले लोगों को कम कीमत पर शुद्ध एवं पौष्टिक खाना मिल सकेगा । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक - विजय कुमार सहनी ने कहा कि जीविका दीदी की रसोई खुलने से दीदियों की आमदनी भी बढ़ेगी साथ ही साथ शुद्ध खाना भी मिलेगा और निबंधन कार्यालय में शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों खाना उपलब्ध होगा । जिसका पेमेंट कैश के साथ ऑनलाईन भी किया जा सकेगा । इसके अलावा निबंधन कार्यालय में संचालित होने वाले इस जीविका दीदी की रसोई में 8 से 10 दीदियों को रोजगार भी मिलेगा ।
जिला के निबंधन कार्यालय में खुलने वाले जीविका दीदी की रसोई घर के कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रबंधक श्रवण कुमार झा , जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रंजीत कुमार, सुपौल के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री अशोक कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

देश व प्रदेश में मकरी के जाल की तरह बढ़ रही है ई - रिक्शा ! ना तो हो रही ट्रैफिक नियमों का पालन, ना ही ड्रायविंग लायसेंस...
02/05/2025

देश व प्रदेश में मकरी के जाल की तरह बढ़ रही है ई - रिक्शा ! ना तो हो रही ट्रैफिक नियमों का पालन, ना ही ड्रायविंग लायसेंस, यहां तक कि कई नाबालिग भी चला रहे हैं ई-रिक्शा! यही सब कारणों से शहर में लगती है जाम! सूबे में कोई सुधि लेने वाला नहीं!

Address

Supaul

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UBN24News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share