08/12/2024
1 या 2 नहीं लेकिन रोहित-कोहली समेत 27 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और अगले साल की शुरुआत तक वो वहां पर ही रहेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है जिसमें दोनों टीम में कई खिलाड़ी ऐसे है जो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है और वो इस साल के अंत में ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते है।
इस साल के ख़त्म होने के पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस लिस्ट में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा भी शामिल है।
टीम इंडिया ने इस साल कई सालों से चला आ रहा अपना ट्रॉफी का सूखा भी ख़त्म कर दिया है. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास ले लिया है. इन तीनों ने टी20 क्रिकट से संन्यास ले लिया है हालाँकि ये बाकी दो फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
इस साल भारत के ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर तमाम क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी शामिल है. इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज के लिए टीम को तैयार करने के लिए एंडरसन को जबरदस्ती संन्यास दिलाने का फैसला लिया था। हालाँकि एंडरसन अभी कुछ और साल खेलना चाहते थे लेकिन वो टीम मैनजमेंट के प्लान में फिट नहीं हो रहे थे जिसकी वजह से उन्हें भी संन्यास लेना पड़ा था।
इस साल अभी तक 20 खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है. जबकि 2 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है तो वहीँ 6 खिलाड़ियों ने इस बार टी20 क्रिकेट को छोड़ने का फैसला लिया है।
इन खिलाडियों ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास
डीन एल्गर, डेविड वार्नर, सौरभ तिवारी, वरुण आरोन, नील वागनर, कोलिन मुनरो, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, डेविड वीजे, सीब्रांड एंगलब्रेट, जेम्स एंडरसन, शिखर धवन, डेविड मलान, शैनोन गेब्रियल, विल पुकोस्की, बरिंदर सरन, मोईन अली, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान सहा, सिद्दार्थ कॉल।
टेस्ट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-
हेनरिच क्लासेन, शाकिब अल हसन
टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-
ब्रायन मसाबा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह