Sanjay mewara vlog

Sanjay mewara vlog Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sanjay mewara vlog, Media/News Company, Surat.

जय हिंद जय भारत

हिंदी में सभी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें
चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल जगत की ताज़ा ख़बरों को कवर करता है।
ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए बने रहें ।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने लोकप्रिय गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर बड़ा बदलाव किया हैअब यह वीजा 23 लाख रुपये (AED 1...
08/07/2025

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने लोकप्रिय गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर बड़ा बदलाव किया है

अब यह वीजा 23 लाख रुपये (AED 100,000) में हासिल किया जा सकता है और सारी उमर के लिए वैलिड रहेगा

निवेश करने की कोई जरूरत नहीं है हालांकि, इस बार सरकार ने कड़ी जांच व्यवस्था लागू की है। इसके तहत आवेदन करने वालों का सोशल मीडिया ऑडिट भी जरूरी कर दिया गया है। यानी आपकी डिजिटल मौजूदगी, विचार, और ऑनलाइन व्यवहार भी अब वीजा पाने में अहम भूमिका निभाएंगे

17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025: 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6–7 जुलाई 2025 को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित कि...
08/07/2025

17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025:

17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6–7 जुलाई 2025 को ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जा रहा था, इसकी अध्यक्षता ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला द सिल्वा कर रहे थे।
आइए जानते हैं इस समिट की खास बातें....

📌 BRICS 2025 शिखर सम्मेलन का मुख्य एजेंडा

✅ Global Health Cooperation – वैक्सीन और दवाइयों की समान उपलब्धता
✅ Trade & Finance – BRICS मुद्रा की पहल, डॉलर पर निर्भरता कम करने का प्रयास
✅ Climate Change – “BRICS Climate Leadership Agenda”
✅ AI Governance – जिम्मेदार और समावेशी फ्रेमवर्क
✅ Multilateral Peace & Security Architecture
✅ Institutional Development – BRICS ढांचे को मजबूत बनाना
📌 PM मोदी का संबोधन – वैश्विक शासन व शांति-सुरक्षा पर

🔹 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने में 20वीं सदी की वैश्विक संस्थाएं नाकाम
🔹 UNSC, IMF, World Bank और WTO जैसे संस्थानों में सुधार की आवश्यकता
🔹 ग्लोबल साउथ के लिए जलवायु वित्त और टेक्नोलॉजी में ज्यादा सहयोग जरूरी
🔹 बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था की वकालत
🔹 UNSC में सुधार की भाषा को घोषणापत्र में शामिल करने पर सभी नेताओं का आभार

📌 आतंकवाद पर कड़ा संदेश

🔹 अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले को केवल भारत पर नहीं, पूरी मानवता पर हमला बताया
🔹 आतंकवाद को बढ़ावा देने, फंडिंग करने और शरण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
🔹 डबल स्टैंडर्ड (दोहरा रवैया) नहीं चलेगा – ज़ीरो टॉलरेंस नीति जरूरी
🔹 BRICS नेताओं द्वारा पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करने पर आभार

📌 PM मोदी के 4 बड़े सुझाव
(Multilateralism, AI और आर्थिक मुद्दों पर)
1️⃣ BRICS New Development Bank को डिमांड-ड्रिवन और लॉन्ग-टर्म सस्टेनेबल दृष्टिकोण अपनाना चाहिए
2️⃣ Global South के लिए Science & Research Repository बनाना
3️⃣ Critical Minerals की सप्लाई चेन को सुरक्षित और लचीला बनाना
4️⃣ Responsible AI को बढ़ावा – Innovation और Governance में संतुलन जरूरी

📌 BRICS क्या है?

✅ BRICS दुनिया की पाँच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक रणनीतिक समूह है: ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका

✅ स्थापना की पृष्ठभूमि:
➡ 2001 में ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ’नील ने BRIC शब्द का प्रस्ताव किया था।
➡ BRIC की पहली औपचारिक बैठक 2006 में हुई।
➡ दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के शामिल होने के बाद यह समूह BRICS बना।
➡ समूह का मुख्यालय शंघाई, चीन में है।
➡ वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत 2009 से हुई और तब से हर साल होता है।
नए सदस्य और साझेदार देश:
✅ इंडोनेशिया को BRICS का पूर्ण सदस्य बनाया गया
✅ साझेदार देश (10): बेलारूस, बोलीविया, कज़ाखिस्तान, नाइजीरिया, मलेशिया, थाईलैंड, क्यूबा, वियतनाम, युगांडा, उज्बेकिस्तान

📌 BRICS का वैश्विक प्रभाव:
➡ जनसंख्या: विश्व की 41%
🔹GDP (सकल घरेलू उत्पाद): वैश्विक GDP का 24%
🔹वैश्विक व्यापार में हिस्सेदारी: 16%

08/07/2025

ट्रंप टैरिफ की डेडलाइन बढ़ा कर 1 अगस्त कर दी गई है।

पहले 9 जुलाई की डेडलाइन थी।

कई देशों के साथ अमेरिका का ट्रेड डील अभी भी फाइनल नहीं हो पाई है इस वजह से डेडलाइन बढ़ा दिया गया है।

भारत के साथ भी ट्रेड डील अभी फाइनल नहीं हुआ है।

07/07/2025

कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित!

कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में महाराष्ट्र विधान परिषद ने 'विशेषाधिकार हनन' (Breach of Privilege) प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है।

आगे क्या हो सकता है:

कुणाल कामरा को महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति की ओर से नोटिस भेजा जाएगा।

कुणाल कामरा को समिति के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा।

यदि समिति को लगता है कि विशेषाधिकार का हनन हुआ है, तो कुणाल कामरा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की जा सकती है।

BIGGEST NEWS 🚨 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के उपाध्यक्ष के लड़के ने शराब के नशे में मराठी महिला की गाड़ी को ठोक दिय...
07/07/2025

BIGGEST NEWS 🚨 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के उपाध्यक्ष के लड़के ने शराब के नशे में मराठी महिला की गाड़ी को ठोक दिया.

मराठी महिला : तुमने मेरी गाड़ी को शराब में नशे में ठोक दिया है. तुम मनसे वाले हो या शिवसेना वाले हो ?

मनसे नेता का लड़का : मैं मनसे वाला हूँ. सुन मेरा बाप बह # # चो # # मनसे में उपाध्यक्ष है. ये पैसा ले और फुटले.

मराठी महिला : तुम शराब पीकर मेरी गाड़ी को ठोक दिया और मुझे गाली दे रहे हो ?

मराठी भाषा की बात करने वाली पार्टी के नेता का बेटा शराब पीकर एक्सीडेंट करता है. मराठी महिला को माँ बहन की गाली देता है. यह है असल राजनीति जिसमें मराठी महिला भी सुरक्षित नही है.

लगता है ABP बिहार के अंदर सुदर्शन न्यूज़ के किसी लड़के ने Join किया है।😀
07/07/2025

लगता है ABP बिहार के अंदर सुदर्शन न्यूज़ के किसी लड़के ने Join किया है।😀

झांसी से 31 वर्षीय आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने ...
07/07/2025

झांसी से 31 वर्षीय आर्मी डॉक्टर मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे

रेलवे स्टेशन के फूटओवर ब्रिज पर उन्होंने एक गर्भवती महिला को तीव्र पीड़ा में देखा .

बिना एक पल गंवाए, उन्होंने अपनी जेब में रखे चाकू, हेयर क्लिप और धोती जैसे घरेलू सामान का इस्तेमाल कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई .बिना किसी ऑपरेशन थिएटर के .

मेजर रोहित बचवाला जिंदाबाद सब लिखना ❤️

अपनी नाका में छुपाने के लिए अब यह लोग इस कदर गिर जाएंगे सोचा भी नहीं था 😂😂😂
07/07/2025

अपनी नाका में छुपाने के लिए अब यह लोग इस कदर गिर जाएंगे सोचा भी नहीं था 😂😂😂

06/07/2025

ये 2025 की तस्वीर है।
मध्यप्रदेश बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की है।

मुहर्रहम का जुलूस जिस रूट से पुलिस ने बताया था,वहाँ से ना जाकर पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ कर अंदर जाना चाहते थे।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

BIG: News Agency  X Account Blocked in India. Reason unknown. No official statement yet.Reuters (रॉयटर्स) एक ब्रिटिश न्य...
05/07/2025

BIG: News Agency X Account Blocked in India. Reason unknown. No official statement yet.

Reuters (रॉयटर्स) एक ब्रिटिश न्यूज़ एजेंसी है जिसकी स्थापना 1851 में हुई थी।

Reuters का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (संभावना है X / Twitter / Instagram पर)
अचानक से ब्लॉक

Address

Surat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjay mewara vlog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share