18/09/2025
✍️जब कोई नया फेसबुक पर काम शुरू करता है वह बहुत खूब मेहनत करके रात दिन एक कर करके 5000 फॉलोअर तक सफर तय करता है उसके सपनों में चमक होती है उम्मीदें होती हैं और दिल में एक जुनून होता है कि "मुझे भी कुछ बड़ा करना है।" लेकिन जैसे ही वह पहला कदम बढ़ाता है, सामने हकीकत आ खड़ी होती है –
✍️कभी कम लाइक्स आते हैं, कभी व्यूज नहीं बढ़ते, कभी लोग मज़ाक उड़ाते हैं, और कभी अपने ही रिश्तेदार ताने मारते हैं उनका तो यही काम होता है खुद कुछ करता नहीं और जो करता है वह उसको जचता नहीं
✍️यह वही टाइम होता यही वो पल होता है जहाँ ज़्यादातर नए लोग टूट जाते हैं बोलते है कि अब नहीं हो पाएगा फेसबुक में पहले आए वो फॉलोअर उनके हो गए अभी अपना नहीं होगा वो सोचते हैं कि शायद ये रास्ता मेरे लिए नहीं है… शायद मैं कभी सफल नहीं हो पाऊँगा। और यहीं पर उनकी मेहनत बीच रास्ते में अधूरी रह जाती है।
✍️लेकिन भाई ✨ सच्चाई ये है कि हर बड़ा क्रिएटर भी कभी छोटा ही था उसने भी वही दर्द झेला है जो आज आप झेल रहे हो फर्क सिर्फ इतना है कि उसने रुकना नहीं सीखा डटे रहना सीखा कोई किसी की नहीं सुनी वस लगा रहा वो अपना रिजल्ट लेके बैठा है
✍️हर सफ़र की शुरुआत छोटी होती है बड़े पहाड़ भी एक-एक पत्थर जोड़कर बने हैं बुंद बूंद से मटका भरता हैं
✍️लोगों की बातें कभी खत्म नहीं होंगी जब आप नीचे हो तो हंसते हैं कि ये पागल है वस एक ही एक बात डालता रहता है और जब ऊपर पहुँचो जीत के करीब तो जलते हैं।
✍️छोटी जीत को भी सेलिब्रेट करो – अगर 10 लोग आपका कंटेंट देख रहे हैं, तो सोचो कि ये 10 लोग आपके लिए अपना टाइम निकाल रहे हैं। ये छोटी जीत ही एक दिन बड़ी कामयाबी का रूप लेगी आप के व्यू 1 करोड़ भी जाएंगे वो तब जब आप डटे रहेंगे
✍️सब्र और भरोसा रखो – बीज बोने के बाद भी पेड़ बनने में वक्त लगता है। मेहनत बोई है तो रिज़ल्ट भी ज़रूर मिलेगा
✍️असली हार तब होती है जब आप खुद से हार मान जाते हो वरना दुनिया की कोई ताक़त आपको रोक नहीं सकती इसलिए बार बार कोशिश करते रहो
🌿 याद रखो . हार के आगे जीत है बहुत बड़ी जीत 💪