Cotton City Suratgarh

Cotton City Suratgarh � सच्ची कलम

25/08/2024

तथाकथित जीवप्रेमियो ने शिकारियों को पकड़ा

आज दोपहर वन क्षेत्र पीलीबंगा में 34 STB के नजदीक नहर किनारे झाड़ियों में छाया में आराम कर रहे जीवो का 2 शिकारी शिकार कर रहे थे स्थानीय निवासी इमिलाल बिश्नोई ने शिकार होता देख शिकारियों को ललकारा जीवप्रेमी को देखकर छुपने का प्रयास करने पर शिकारियों के पास जाकर देखा तो शिकारियों ने गोह का शिकार कर लिया था और अन्य शिकार की तलाश कर रहे थे जीवप्रेमी ने मृत गोह,शिकार में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, जाल,फावड़ा व कसीया सहित दोनों शिकारियों को काबू में किया और शिकार की सूचना खिराज वाला एन्वॉयरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन सोसाइटी अध्यक्ष महावीर बिश्नोई को दी महावीर बिश्नोई ने शिकार की सूचना पीलीबंगा पुलिस को देते हुए शिकारियों पर कार्यवाही का निवेदन किया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर जीव प्रेमी द्वारा काबू किये हुए शिकारियों व मृत गोह तथा शिकार में प्रयुक्त सामान को पुलिस को सौंपा

महावीर बिश्नोई
अध्यक्ष
खिराज वाला एन्वॉयरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन सोसाइटी थिराजवाला
Mob...9829659142
9670100029

आपको बड़े दुखी  से सूचित किया जाता है कि हमारी माताजी सरदारनी भगवान कौर धर्मपत्नी सरदार जगराज सिंह लंबरदार[ भगवानगढ़] स्...
01/08/2024

आपको बड़े दुखी से सूचित किया जाता है कि हमारी माताजी सरदारनी भगवान कौर धर्मपत्नी सरदार जगराज सिंह लंबरदार[ भगवानगढ़] स्वर्गवास दिनांक 26.7.2024 को हो गया उनकी आत्मिक शांति के लिए पाठ भोग अंतिम अरदास दिनांक 4.8.2024 को रविवार को दोपहर 12 से 1:00 बजे यादगार शहिदा गुरुद्वारा मे भगवानगढ़ होगा

26/07/2024

कारगिल विजय दिवस के रूप में आज सूरतगढ़ में रैली निकाल कर बनाया गया ...
सरफररोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है ! देखना है जोर
कितना बाजु-ऐ-कातिल मे है !
वक्त आणे दे बता देंगे तुझे ऐ आसमा क्या
हमारे दीलं मे है !
चलो फिर से वो नजारा याद कर ले
शहीदो की दिल मे थी वो ज्वाला याद कर ले !!
26 जुलाई 1999-024 25 वा #कारगील वीजयी दीवस क्रांती अमर रहे शहीद जवान अमर रहे ... 🇮🇳

19/07/2024

*सूरतगढ़*
*नशे की गोलियां बेचते दो लोगो को स्थानीय नागरिकों ने दबोचा
सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल के अंदर नशीली गोलियां के साथ स्थानीय युवाओं ने पकड़ा और सूरतगढ़ के युवाओं को प्रशासन के साथ मिलकर इन नशा के कारोबार करने वालों को जड़ से खत्म करना होगा इस शिक्षा की नगरी को नशे की नगरी नहीं बनने देना होगा तो युवाओं और बुद्धिजीवी लोग सूरतगढ़ के अंदर जहां कहीं भी नशा बेचने वालों के खिलाफ आवाज उठाओ जिस तरीके से युवाओं ने उठाई है
👇
Cotton City Suratgarh
Gagan Warring गगन विडिंग
Ashwani Bhambhu
Rakesh Bishnoi
Balram Verma
Hanuman Meel
Dungar Ram Gedar
Rampartap kasniya
Vishnu Tarad
Amit Karwasra
Om Prakash Kalwa
Rajender Singh Bhadu Cotton City Suratgarh

यह तस्वीर बहुत भयावह है , एक माँ के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है ? हम सब को नैतिक ज़िमेदारी निभानीं चाहिए🙏प्रशासन और पु...
10/07/2024

यह तस्वीर बहुत भयावह है , एक माँ के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है ? हम सब को नैतिक ज़िमेदारी निभानीं चाहिए🙏
प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय तो जरूर है लेकिन सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना होगा..गांव शहरों में जागृति पैदा करनी पड़ेगी इन तस्करो के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी सामाजिक लोगों का पहरा देना होगा तभी जाकर आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी...

ताकि एक माँ की कोख ना उजड़े

ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में रवि बिश्नोई ने 4 विकेट लेकर तहलका मचाया 😍🇮🇳💐ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 5 टी-20 मैच...
06/07/2024

ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में रवि बिश्नोई ने 4 विकेट लेकर तहलका मचाया 😍🇮🇳💐

ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में रवि बिश्नोई ने किया कमाल 4 विकेट लेकर जिंबॉब्वे को 90 रन के स्कोर पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 2 मेडन के साथ 13 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

05/07/2024

पुलिस प्रताड़ना के शिकार प्रदीप शर्मा को न्याय दो
सूरतगढ़ सिटी थाना अधिकारी सुरेश कस्वां के खिलाफ महाराणा प्रताप चौक पर वर्तमान विधायक डूंगरराम गेदर संबोधन करते हुए

Address

Suratgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cotton City Suratgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category