25/08/2024
तथाकथित जीवप्रेमियो ने शिकारियों को पकड़ा
आज दोपहर वन क्षेत्र पीलीबंगा में 34 STB के नजदीक नहर किनारे झाड़ियों में छाया में आराम कर रहे जीवो का 2 शिकारी शिकार कर रहे थे स्थानीय निवासी इमिलाल बिश्नोई ने शिकार होता देख शिकारियों को ललकारा जीवप्रेमी को देखकर छुपने का प्रयास करने पर शिकारियों के पास जाकर देखा तो शिकारियों ने गोह का शिकार कर लिया था और अन्य शिकार की तलाश कर रहे थे जीवप्रेमी ने मृत गोह,शिकार में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, जाल,फावड़ा व कसीया सहित दोनों शिकारियों को काबू में किया और शिकार की सूचना खिराज वाला एन्वॉयरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन सोसाइटी अध्यक्ष महावीर बिश्नोई को दी महावीर बिश्नोई ने शिकार की सूचना पीलीबंगा पुलिस को देते हुए शिकारियों पर कार्यवाही का निवेदन किया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर जीव प्रेमी द्वारा काबू किये हुए शिकारियों व मृत गोह तथा शिकार में प्रयुक्त सामान को पुलिस को सौंपा
महावीर बिश्नोई
अध्यक्ष
खिराज वाला एन्वॉयरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन सोसाइटी थिराजवाला
Mob...9829659142
9670100029