अंकित सहारण

अंकित सहारण हटती नहीं मेरी निगाहो से मंजिल,
इंतजार करो कुछ अलग ही होगा...
(1)

देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में सदैव अग्रणी रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी...
28/12/2025

देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा में सदैव अग्रणी रही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों को हार्दिक शुभकामनाएं।

Indian National Congress

महान वीर, कुशल रणनीतिकार और भरतपुर राज्य के संस्थापकमहाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
25/12/2025

महान वीर, कुशल रणनीतिकार और भरतपुर राज्य के संस्थापक
महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

अजय गोदारा अरजनसर पढ़ाई का सपना लेकर रूस गए थे।28 नवंबर 2024 को स्टडी वीज़ा,के तहत बेहतर भविष्य की उम्मीदें और घर वालों ...
17/12/2025

अजय गोदारा अरजनसर
पढ़ाई का सपना लेकर रूस गए थे।
28 नवंबर 2024 को
स्टडी वीज़ा,के तहत
बेहतर भविष्य की उम्मीदें और घर वालों की दुआएँ उनके साथ थीं।
लेकिन परिस्थितियाँ इतनी विकृत हो गईं कि एक छात्र को बिना इच्छा, बिना प्रशिक्षण
युद्ध जैसे हालात में धकेल दिया गया।
और अंततः एक ऐसे संघर्ष में उसकी जान चली गई,
जिससे उसका कोई लेना-देना ही नहीं था।

अजय अकेले नहीं था उसके साथ भारत के काफी युवा थे लेकिन
उन्होंने सितंबर 2025 में वीडियो के ज़रिये गुहार लगाई थी कि रूस में
20–25 भारतीय नागरिक फँसे हुए हैं।
कुछ युवा युद्ध के दौरान शहीद हो चुके थे
वह संदेश सिर्फ़ अपील नहीं था,
वह आने वाले खतरे की आख़िरी चेतावनी थी। अजय ने अपने परिवार जनों को कहा भी था कि आपसे कुछ होता है तो करिए नहीं तो मेरा यही आखरी संदेश होगा
दुर्भाग्य यह रहा कि उस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया गया।
और परिवारजनों ने मंत्रियों के आगे चक्कर काटे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

आज अजय का शव शाम 4 बजे अरजनसर पहुंचा जिसमें रूस का राष्ट्रीय ध्वज व वर्दी थी

लेकिन यही दृश्य एक सवाल को और गहरा कर देता है—
जब एक मृत शरीर को लाया जा सकता है,
तो एक ज़िंदा इंसान को समय रहते क्यों नहीं बचाया जा सका?

यह बात किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति पर आरोप नहीं है।
यह सवाल उस व्यवस्था से है
जिसमें आम नागरिक की ज़िंदगी अक्सर फ़ाइलों के नीचे दब जाती है।

अजय के परिवार के लिए यह केवल एक मृत्यु नहीं,
बल्कि बेटे के सपनों का अंत है अजय इकलौता बेटा था एक ऐसा नुकसान, जिसे कोई मुआवज़ा पूरा नहीं कर सकता।

आज केवल श्रद्धांजलि काफी नहीं है।
ज़रूरत है जवाबदेही की,
संवेदनशीलता की
और ऐसी त्वरित प्रणाली की
जो संकट में फँसे हर नागरिक तक समय पर पहुँचे।

अजय गोदारा को नमन।
आपकी कहानी किसी एक व्यक्ति की नहीं,
बल्कि पूरे सिस्टम की खामियों को उजागर करती है।

---

डांगा जी 🔥😄 #बीजेपीसरकारजय हो  #अंधभक्तों
14/12/2025

डांगा जी 🔥😄
#बीजेपीसरकार
जय हो #अंधभक्तों

टिब्बी, हनुमानगढ़ में किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं संगरिया विधायक बड़े भाई अभिमन...
11/12/2025

टिब्बी, हनुमानगढ़ में किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं संगरिया विधायक बड़े भाई अभिमन्यु पूनिया जी पर हुआ पुलिस का बर्बर लाठीचार्ज लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा आघात है ।
मैं ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
Abhimanyu Poonia Indian National Congress - Rajasthan Rajasthan Youth Congress

      😍🫂😍
29/11/2025


😍🫂😍

बिशनाराम जी सियाग को कांग्रेस कमेटी बीकानेर देहात का जिला अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। #जयकांग्रेस  #व...
23/11/2025

बिशनाराम जी सियाग को कांग्रेस कमेटी बीकानेर देहात का जिला अध्यक्ष बनने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
#जयकांग्रेस #विजयकांग्रेस
Indian National Congress - Rajasthan Rajasthan Youth Congress

विधायक बड़े भाई रूपेंद्र सिंह कुन्नर (रूबी कुन्नर) को जिला कांग्रेस कमेटी श्री गंगानगर का जिलाध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत ब...
23/11/2025

विधायक बड़े भाई रूपेंद्र सिंह कुन्नर (रूबी कुन्नर) को जिला कांग्रेस कमेटी श्री गंगानगर का जिलाध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
#जयकांग्रेस #विजयकांग्रेस
Indian National Congress - Rajasthan
Rajasthan Youth Congress

रायसिंहनगर विधायक आदरणीय बड़े भाई श्री सोहन लाल जी नायक की सुपुत्री के शुभ विवाह समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त ह...
22/11/2025

रायसिंहनगर विधायक आदरणीय बड़े भाई श्री सोहन लाल जी नायक की सुपुत्री के शुभ विवाह समारोह में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।

परिवार को हार्दिक बधाई एवं नवदंपत्ति को उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएँ। 💐🙏
Sohan Lal Nayak

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं नेता जी...😍🫂😍Mukesh Bhakar
20/11/2025

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं नेता जी...
😍🫂😍
Mukesh Bhakar

मामा श्री हरि बैनीवाल संग प्यारी सी सल्फी😍🫂🥰 #मामा  #भांजा   विवेकशील वि. मंच Hari Beniwal 🤗
18/11/2025

मामा श्री हरि बैनीवाल संग प्यारी सी सल्फी😍🫂🥰
#मामा #भांजा
विवेकशील वि. मंच
Hari Beniwal 🤗

क्षेत्र के अग्रणी जीवप्रेमी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री साहबराम जी चाहर को वीर तेजाजी जाट संस्थान  #सूरतगढ़  के नि...
16/11/2025

क्षेत्र के अग्रणी जीवप्रेमी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री साहबराम जी चाहर को वीर तेजाजी जाट संस्थान #सूरतगढ़ के निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..।
हम प्रार्थना करते हैं कि तेजाजी महाराज आपके स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल भविष्य प्रदान करें।🙏🤗🙌
Sahabram Chahar

Address

Suratgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अंकित सहारण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अंकित सहारण:

Share