BNPU न्यूज़

BNPU न्यूज़ LOCAL NEWS NETWORK , WE PROVIDE BEST CONTENT WITH TRUE INCCIDENT

20/09/2025

शिल्पी मेकओवर सीतामढ़ी

20/09/2025

दहेज़ लोभियों ने नई नवेली दुल्हन को मौ$त के घाट उतारा।

20/09/2025

विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान कई चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई।

*आरके कॉलेज में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से 'विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम' आयोजित**ह...
20/09/2025

*आरके कॉलेज में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से 'विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम' आयोजित*

*हमारे राष्ट्र के रीढ़ युवा 'विकसित भारत-2047' के सिर्फ साक्षी नहीं, बल्कि वास्तविक सारथी बनें- कार्यक्रम समन्वयक डॉ चौरसिया*

*युवा सहित हम सबके सक्रिय एवं पूर्ण सहयोग तथा उचित कर्तव्य पालन से ही भारत बनेगा विकसित राष्ट्र- प्रधानाचार्य प्रो अनिल*
रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी में “विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम-2025” का आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा सेमीनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्रालय की ओर से आए यूथ आइकॉन रतिकेश पूर्णोदय और मंटू कुमार यादव ने युवाओं को सम्बोधित किया और भारत के विकसित राष्ट्र बनने में भारतीय युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार द्वारा इस दिशा में उठाये गये क़दमों की भी चर्चा की। इस कार्यक्रम में माय भारत पोर्टल पर सैकड़ों युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स सहित 350 से अधिक युवा शामिल हुए, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। कार्यक्रम में पटना से आये अंकित पाठक, कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मी भी शामिल हुए। कार्यक्रम को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर चौरसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा अंत में अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रो अनिल कुमार मण्डल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक त्रिपाठी ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश झा ने किया। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने विषय विशेषज्ञों से प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर भी प्राप्त किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ चौरसिया ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, जहां 65% आबादी 35 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं। ये केवल संख्या नहीं, बल्कि अमूल्य मानव संसाधन हैं। अपार युवा शक्ति का सही उपयोग होने से विकसित भारत निर्माण का लक्ष्य आसन हो जाएगा। युवा शक्ति ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है। हमें युवाओं में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन तथा जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना होगा। उन्होंने युवा शक्ति को देश की रीढ़ बताते हुए कहा कि युवा विकसित भारत-2047 का केवल साक्षी ही नहीं, बल्कि वास्तविक सारथी बनें। विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम युवाओं को सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि नीति निर्माता तथा सक्रिय सहयोगी बनता है। हम भारत की युवा शक्ति को सही दिशा देकर भारत को समृद्ध, आत्मनिर्भर तथा विकसित राष्ट्र बनने की आधारशिला रख सकते हैं।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रो अनिल कुमार मंडल ने अतिथियों एवं युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि युवा सहित हम सबके सक्रिय सहयोग एवं उचित कर्तव्य पालन से भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। इसके लिए युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करना अनिवार्य है। हमें युवाओं के कौशल एवं नवाचार के द्वारा रोजगार सृजन करना होगा। विकसित भारत कार्यक्रम अब केवल सरकार की एक योजना न रहकर एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि 1947 का भारत सिर्फ भौतिकता की ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक, पर्यावरण, हरित ऊर्जा, कृषि-खाद्यान्न आदि संपूर्ण रूप में विकसित होगा, जिसमें सीमांत पर खड़े व्यक्ति का भी अहम योगदान होगा।।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एवं पर्व-त्योहारों के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया...
20/09/2025

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एवं पर्व-त्योहारों के मद्देनजर जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

22 सितंबर टू व्हीलर गाड़ी लेने का गोल्डन डेभारत सरकार ने  मोटरसाइकिल, स्कूटर एवं एक्सेल 100 में जीएसटी दर 28% से 18% कर ...
20/09/2025

22 सितंबर टू व्हीलर गाड़ी लेने का गोल्डन डे

भारत सरकार ने मोटरसाइकिल, स्कूटर एवं एक्सेल 100 में जीएसटी दर 28% से 18% कर दिया है जो 22 सितंबर 2025 से लागू है

जिस से गाड़ी की कीमत में ₹15000 तक की गिरावट आ रही है, इस नवरात्र के दौरान भीड़ से बचने के लिए और अपने पसंदीदा गाड़ी लेने के लिए आपसे अनुरोध है कि पहले ही बुक करवा ले.

अभी बुकिंग कारण और EAR-POD हाथों-हाथ फ्री पायें.

केवल 100 EAR POD उपलब्ध है इसलिए जल्दी करें.

20/09/2025

सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार की होने लगा मांग देखें यह पूरा रिपोर्ट।

पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार परिहार थानांतर्गत विशेष अभियान के तहत छापामारी के क्रम में कुल 503.2 लीटर नेपाल...
20/09/2025

पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार परिहार थानांतर्गत विशेष अभियान के तहत छापामारी के क्रम में कुल 503.2 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक मालवाहक टेम्पो व तीन मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त किया गया । अग्रिम विधिसम्मत कारवाई की जा रही है।

20/09/2025

दुर्गा पूजा को लेकर फुलकाहा थाना में शांति समिति की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश।

20/09/2025

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरसंड में युवा का पसंद जाने

सुरसंड में आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी ऋषि कुमार अग्रवाल
20/09/2025

सुरसंड में आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी ऋषि कुमार अग्रवाल

Address

Sursand
843331

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BNPU न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BNPU न्यूज़:

Share